Topic – Practice Set
Directions (1-3): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
बिंदु K, बिंदु B के पश्चिम की ओर 9 मीटर की दूरी पर है। बिंदु I, बिंदु C के उत्तर की ओर 16 मीटर की दूरी पर है। बिंदु K, बिंदु D के उत्तर की ओर 6 मीटर की दूरी पर है। बिंदु F, बिंदु D के पश्चिम की ओर 11 मीटर की दूरी पर है। बिंदु C, बिंदु D के दक्षिण की ओर 4 मीटर की दूरी पर है। बिंदु L, बिंदु D के पूर्व की ओर 4 मीटर की दूरी पर है।
Q1. बिंदु I के संदर्भ में बिंदु D किस दिशा में हैं?
(a) दक्षिण
(b) उत्तर-पश्चिम
(c) पूर्व
(d) उत्तर-पूर्व
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q2. बिंदु L और बिंदु B के मध्य न्यूनतम दूरी क्या है?
(a) 2√10 मीटर
(b) 2√5 मीटर
(c) 10 मीटर
(d) √61 मीटर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. बिंदु C के संदर्भ में बिंदु K किस दिशा में हैं?
(a) पूर्व
(b) दक्षिण-पश्चिम
(c) उत्तर
(d) दक्षिण
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (4-5): इन प्रश्नों में, कथनों में विभिन्न तत्वों के मध्य सम्बन्ध दर्शाया गया है। इन कथनों के बाद दो निष्कर्ष दिए गए हैं। उत्तर दीजिये:
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं
Q4. कथन: A > B ≤ C = D ≤ E, C ≥ F = G > H
निष्कर्ष: I. G ≤ E II. A > H
Q5. कथन: H ≥ T > S ≤ Q, T ≥ U = V > B
निष्कर्ष: I. V > S II. B ≤ H
Directions (6-8): निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
बिंदु A, बिंदु B के उत्तर की ओर 12 मीटर की दूरी पर है। बिंदु C, बिंदु A के पश्चिम की ओर 5 मीटर की दूरी पर है। बिंदु D, बिंदु C के दक्षिण की ओर 7 मीटर की दूरी पर है। बिंदु E, बिंदु D के पश्चिम की ओर 24 मीटर की दूरी पर है। बिंदु F, बिंदु E के उत्तर की ओर 7 मीटर की दूरी पर है। बिंदु H, बिंदु D के दक्षिण की ओर 5 मीटर की दूरी पर है।
Q6. बिंदु E के सन्दर्भ में बिंदु B किस दिशा में है?
(a) दक्षिण-पूर्व
(b) उत्तर-पश्चिम
(c) दक्षिण-पश्चिम
(d) दक्षिण
(e) उत्तर-पूर्व
Q7. बिंदु C से बिंदु H कितनी दूरी पर और किस दिशा की ओर है?
(a) 15 मीटर दक्षिण
(b) 10 मीटर पूर्व
(c) √24 मीटर उत्तर
(d) 12 मीटर दक्षिण
(e) 5 मीटर उत्तर
Q8. C और E के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 10 मीटर
(b) 15 मीटर
(c) 25 मीटर
(d) 5 मीटर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. एक परीक्षा में P, Q, R, S और T अलग-अलग अंक प्राप्त करते हैं। P, केवल T से अधिक अंक प्राप्त करता है, R केवल Q की तुलना में कम अंक प्राप्त करता है तथा उनमें से किसी भी व्यक्ति द्वारा प्राप्त न्यूनतम अंक 18 है। यदि S के अंक 30 है तो P के संभव अंक क्या होंगे?
(a) 17
(b) 35
(c) 25
(d) 45
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. शब्द BEAUTIFUL के दूसरे, तीसरे, पांचवें और नौवें वर्ण से निर्मित चार वर्णों के सार्थक शब्द में बाएँ से तीसरा वर्ण है? यदि एक से अधिक शब्द बनते हैं तो अपने उत्तर के रूप में X का चयन कीजिये और कोई सार्थक शब्द न बनने पर अपने उत्तर के रूप में Z का चयन कीजिये।
(a) T
(b) X
(c) A
(d) Z
(e) L
Directions (11-13): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
Q, P की पत्नी है। P, R का ग्रैंडफादर है। Q का केवल एक बच्चा (पुत्र) है, जो T के बच्चे से विवाहित है। T के केवल दो बच्चे हैं एक पुत्र और एक पुत्री। X, T का ग्रैंडसन है। S, T के पुत्र का ब्रदर इन लॉ है। U और V, T के बच्चे हैं। W का विवाह T के पुत्र से हुआ है। X, U का नेफ्यू है और वह W का बच्चा है। केवल दिए गए व्यक्तियों पर विचार करें।
Q11. यदि R, Y से विवाहित है, तो Y, S से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पुत्र
(b) पुत्री
(c) दामाद
(d) पुत्रवधू
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q12. S, T से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पुत्र
(b) पुत्री
(c) दामाद
(d) पुत्रवधू
(e) पति
Q13. Q, R से किस प्रकार संबंधित है?
(a) ग्रैंडफादर
(b) ग्रैंडमदर
(c) अंकल
(d) आउंट
(e) या तो (c) या (d)
Q14. यदि शब्द ‘COUNTRY’ के सभी वर्णों को बाएं से दायीं ओर वर्ण क्रम के अनुसार इस प्रकार व्यवस्थित किया जाए जिसमें स्वर को पहले और व्यंजनों को बाद में व्यवस्थित किया जाए, तो इस व्यवस्था में U और T में कितने वर्ण होंगे?
(a) दो
(b) एक
(c) कोई नहीं
(d) तीन
(e) चार
Q15. A, B, C, D और E में से B, C से लंबा है. E, A से लंबा है. D, A से छोटा है लेकिन B से लंबा है. उनमें से कौन तीसरा सबसे लंबा है?
(a) E
(b) C
(c) B
(d) A
(e) D
Solutions:
S14. Ans. (d)
Sol. Original Word- COUNTRY
After arrangement- OUCNRTY
S15. Ans. (e)
Sol. E > A > D > B > C