Latest Hindi Banking jobs   »   SBI PO Mains रीजनिंग क्विज 2023...

SBI PO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 24th January

Topic: Puzzle, Syllogism, Logical

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
गंगा राम अस्पताल में विभिन्न प्रकार के छह डॉक्टर हैं, जैसे नेत्र रोग विशेषज्ञ, मनोचिकित्सक, त्वचा विशेषज्ञ, न्यूरोलॉजिस्ट, बाल रोग विशेषज्ञ और हेमेटोलॉजिस्ट लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। वे एक ही दिन में अलग-अलग समय पर अपने मरीजों को देखते हैं। रोगी के साथ उनकी मीटिंग की अवधि अलग-अलग है। सभी डॉक्टरों के मिलने के समय में कोई अंतराल नहीं है। मीटिंग की अवधि या तो पूरे घंटे या आधे घंटे लेकिन एक तिहाई या एक चौथाई घंटे में नहीं।
मनोचिकित्सक नेत्र रोग विशेषज्ञ के मिलने के समय के बाद रोगियों को देखता है। नेत्र रोग विशेषज्ञ और हेमेटोलॉजिस्ट के अपने रोगी को देखने की समय अवधि समान है। मनोचिकित्सक के रोगी से मिलने की अवधि हेमेटोलॉजिस्ट के रोगी से मिलने की अवधि से एक घंटा कम है। नेत्र रोग विशेषज्ञ अपने रोगी को देखने के तुरंत बाद या तुरंत पहले अपने रोगी को देखता है। हेमेटोलॉजिस्ट मीटिंग का समय सुबह 7:00 बजे के बाद है। न्यूरोलॉजिस्ट की मीटिंग की अवधि मनोचिकित्सक से आधे घंटे अधिक है। मनोचिकित्सक के मरीज को देखने से ठीक पहले बाल रोग विशेषज्ञ अपने मरीजों को देखता है। न्यूरोलॉजिस्ट नेत्र रोग विशेषज्ञ से पहले रोगियों को देखता है लेकिन ठीक पहले नहीं। सभी डॉक्टरों द्वारा मरीजों से मिलने की कुल अवधि 9:30 घंटे की है। हेमेटोलॉजिस्ट मीटिंग का समय त्वचा विशेषज्ञ से पहले है। बाल रोग विशेषज्ञ के मिलने का समय दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक है। त्वचा विशेषज्ञ और न्यूरोलॉजिस्ट की मीटिंग की समय अवधि समान है। हेमेटोलॉजिस्ट के मिलने का समय दो घंटे है। न्यूरोलॉजिस्ट के मिलने का समय सुबह 9:00 बजे के बाद है।

Q1. निम्नलिखित में से कौन से डॉक्टर का मीटिंग समय सुबह 11:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे के बीच मरीजों को देखता है?
(a) नेत्र रोग विशेषज्ञ
(b) मनोचिकित्सक
(c) त्वचा विशेषज्ञ
(d) न्यूरोलॉजिस्ट
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से कौन सा डॉक्टर न्यूरोलॉजिस्ट के तुरंत बाद मरीजों को देखता है?
(a) त्वचा विशेषज्ञ
(b) नेत्र रोग विशेषज्ञ
(c) मनोचिकित्सक
(d) न्यूरोलॉजिस्ट
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. निम्नलिखित में से कौन सुबह 9:30 बजे से 11:00 बजे तक मरीजों को देखता है?
(a) नेत्र रोग विशेषज्ञ
(b) मनोचिकित्सक
(c) हेमेटोलॉजिस्ट
(d) बाल रोग विशेषज्ञ
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. निम्नलिखित में से कौन नेत्र रोग विशेषज्ञ के ठीक बाद मरीजों को देखता है?
(a) मनोचिकित्सक
(b) बाल रोग विशेषज्ञ
(c) हेमेटोलॉजिस्ट
(d) त्वचा विशेषज्ञ
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. रोगियों के साथ न्यूरोलॉजिस्ट की मीटिंग की अवधि (घंटों में) क्या है?
(a) 2.5 घंटे
(b) 3 घंटे
(c) 3.5 घंटे
(d) 1.5 घंटे
(e) 2 घंटे

Directions (6-9): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में तीन कथन और उसके बाद तीन निष्कर्ष I, II और III दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। संपूर्ण निष्कर्ष को पढ़ें और फिर तय करें कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा सामान्य ज्ञात तथ्यों की अवहेलना करते हुए दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है।

Q6. कथन: सभी पीओ ग्रेजुएट हैं।
सभी क्लर्क पीओ हैं।
कुछ क्लर्क इंटरमीडिएट हैं।
निष्कर्ष:
I. कुछ क्लर्क स्नातक हैं।
II. कुछ इंटरमीडिएट के ग्रेजुएट होने की संभावना है।
III. सभी इंटरमीडिएट ग्रेजुएट हो सकते हैं।
(a) केवल I और II अनुसरण करते हैं।
(b) केवल I और III अनुसरण करते हैं।
(c) केवल II और III अनुसरण करते हैं।
(d) सभी I, II और III अनुसरण करते हैं।
(e) इनमें से कोई नहीं।

Q7. कथन: कुछ होटल 5-स्टार हैं।
कोई 5-स्टार सस्ता नहीं हैं।
कुछ सस्ते विलासमय हैं।
निष्कर्ष:
I. कुछ विलासमय होटल हैं।
II. कोई होटल विलासमय नहीं है।
III. सभी होटल विलासमय हैं।
(a) कोई भी अनुसरण नहीं करता है।
(b) केवल II अनुसरण करता है।
(c) केवल III अनुसरण करता है।
(d) केवल I अनुसरण करता है।
(e) केवल या तो I या II अनुसरण करता है।

Q8. कथन: कोई लड़का लड़की नहीं है।
कुछ लड़की सुन्दर हैं।
कुछ सुन्दर बुद्धिमान हैं।
निष्कर्ष:
I. कुछ लड़कियां बुद्धिमान नहीं हैं।
II.सभी लड़कों के सुंदर होने की संभावना है।
III. कुछ लड़कियां बुद्धिमान हैं।
(a) केवल I और II अनुसरण करते हैं।
(b) केवल I और III अनुसरण करते हैं।
(c) केवल II और या तो I या III अनुसरण करते हैं।
(d) सभी I, II और III अनुसरण करते हैं।
(e) इनमें से कोई नहीं।

Q9. कथन : कुछ पुलिस ईमानदार हैं।
कुछ पुलिस चोर हैं।
कोई ईमानदार अमीर नहीं है।
निष्कर्ष:
I. कुछ चोर ईमानदार हो सकते हैं।
II. सभी पुलिस वाले कभी अमीर नहीं हो सकते।
III. सभी पुलिस अमीर हो सकते हैं।
(a) केवल I और II अनुसरण करते हैं।
(b) केवल II अनुसरण करता है।
(c) केवल I अनुसरण करता है।
(d) कोई भी अनुसरण नहीं करता है।
(e) इनमें से कोई नहीं ।

Directions (10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और उसके बाद आने वाले प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
A ÷ B का अर्थ है A, B का पुत्र है।
A × B का अर्थ है A, B की बहन है।
A @ B का अर्थ है A, B का भाई है।
A – B का अर्थ है A, B की माँ है।

Q10. उक्ति ‘A × R @ D – H’ में D, A से किस प्रकार संबंधित है??
(a) बहन
(b) पुत्री
(c) पुत्र
(d) माँ
(e)इनमें से कोई नहीं

Q11. दिए गए कथन के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा तर्क मजबूत है?
कथन: रोज एक सेब खाओ, डॉक्टर से दूर रहो -भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दिया गया निर्देश।
तर्क:
I. शारीरिक और मानसिक रूप से खुद को फिट रखने के लिए हर व्यक्ति को रोजाना एक सेब का सेवन करना चाहिए।
II. सेब के फ्लेवर के असली जूस पर प्रतिबंध लगना चाहिए क्योंकि यह हानिकारक रसायनों से दूषित होता है।
III. प्रत्येक व्यक्ति द्वारा प्रतिदिन एक सेब का सेवन करना संभव नहीं है क्योंकि गर्मी के मौसम में यह महंगा होता है।
IV. हरी सब्जियां और वैकल्पिक सस्ते फल खाकर व्यक्ति स्वस्थ रह सकता है।
(a) I और III
(b) I, II और III
(c) I, III और IV
(d) All I, II, III और IV
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (12): निम्नलिखित प्रश्न में एक कथन के बाद दो कथन I, II और III दिए गए हैं। आपको सभी कथनों को पढ़ना है और यह तय करना है कि ऊपर दिए गए कथन के लिए निम्नलिखित में से कौन सा उपयुक्त कदम है।
कथन: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं कक्षा के अर्थशास्त्र और 10वीं कक्षा की गणित की वार्षिक परीक्षा के पेपर लीक होने से विश्वसनीयता को गंभीर नुकसान पहुंचा है।
कार्रवाई:
I. मानव संसाधन विकास मंत्री को तथ्यों को प्राप्त करने के लिए गहन जांच करनी चाहिए और बिना किसी देरी के सुधारात्मक कदम उठाने चाहिए।
II. मानव संसाधन विकास मंत्री सीबीएसई के सभी अधिकारियों को उनके कार्यालयों से हटा दें और उनके खिलाफ जांच कराएं।
III. सीबीएसई द्वारा 12वीं और 10वीं कक्षा के दोनों लीक पेपर रद्द किए जाएं और नए सिरे से निष्पक्ष परीक्षा कराई जाए।
(a) सभी अनुसरण करते हैं।
(b) केवल (I) और (III) अनुसरण करते हैं ।
(c) केवल (II) और (III) अनुसरण करते हैं।
(d) केवल (I) और (II) अनुसरण करते हैं।
(e) केवल (I) अनुसरण करता है।

Q13. पेपर लीक को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को ‘एन्क्रिप्टेड’ प्रश्नपत्रों की एक प्रणाली शुरू की, जिन्हें स्कूलों द्वारा मुद्रित किया जाना है।
“सीबीएसई ने परीक्षा शुरू होने से ठीक पहले परीक्षा केंद्रों पर एन्क्रिप्टेड प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने का एक तंत्र तैयार किया है।”
उपरोक्त कथन से निम्नलिखित में से कौन सा अनुमान लगाया जा सकता है?
I. सीबीएसई ने एन्क्रिप्टेड सिस्टम को किराया परीक्षा आयोजित करने का सुरक्षित तरीका माना है।
II. कंप्यूटर और प्रिंटर लगाने के लिए सेफ एंड सिक्योर रूम होगा, जिसमें हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन होगा।
III. केंद्रों को जिप फाइल के रूप में प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया जाएगा, जो पासवर्ड से सुरक्षित होगा।
(a) केवल I
(b) I और III दोनों
(c) I और II दोनों
(d) उपरोक्त सभी
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अधिनियम में संशोधन किया है कि हरिजन अधिनियम के मामले में तत्काल गिरफ्तारी नहीं होगी और मामले की जांच इंस्पेक्टर के बजाय डीएसपी रैंक के पुलिस अधिकारी द्वारा की जाएगी और उसके बाद ही डीएसपी रैंक के अधिकारी द्वारा जांच जारी रखने का निर्णय लिया जाएगा। इस में।

इस संशोधन के बाद क्या प्रभाव हो सकता है?
I. हरिजनों के प्रति दमन बढ़ सकता है और समाज में समानता भंग हो जाएगी।
II. भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा किए गए संशोधनों के खिलाफ पिछड़े वर्ग और हरिजन के नेता भारत बंद का आह्वान कर सकते हैं।
III. केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए कुछ दलों के नेता हड़ताल पर जा सकते हैं। आरक्षण व्यवस्था को समाप्त करना क्योंकि यह केंद्र सरकार पर दबाव बनाने का अधिकार है।
(a) II और III दोनों
(b) केवल I
(c) I और II दोनों
(d) उपरोक्त सभी
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. कर्मचारी संघ द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण में यह पाया गया है कि कार्यालय के कार्य वातावरण में परिवर्तन के अनुसार कार्य की उत्पादकता भिन्न होती है। शांत, स्वस्थ और सकारात्मक वातावरण प्रदर्शन को बढ़ाता है।
सर्वेक्षण में आने वाले तथ्यों को समाप्त करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सी कार्रवाई की गई है?
I. प्रबंधन ने कर्मचारियों को समझाने की कोशिश की है कि दिन के अंत में उत्पादकता दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत पर निर्भर करती है।
II. ध्यान केंद्रित, ईमानदारी और विकास की भूख प्रमुख मंत्र हैं जिनका हर कर्मचारी को कंपनी के विस्तार के लिए पालन करना चाहिए- एचआर का कथन।
III. नए वित्तीय वर्ष से सभी कर्मचारियों के आकस्मिक अवकाश को 15 से बढ़ाकर 25 कर दिया गया है।
(a) केवल III
(b) II और III दोनों
(c) I और III दोनों
(d) केवल II
(e) इनमें से कोई नहीं

Solutions

SBI PO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 24th January | Latest Hindi Banking jobs_3.1

SBI PO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 24th January | Latest Hindi Banking jobs_4.1

SBI PO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 24th January | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Reasoning Ability Quiz For FCI Phase I 2022- 26th September_110.1

Reasoning Ability Quiz For FCI Phase I 2022- 26th September_120.1

SBI PO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 24th January | Latest Hindi Banking jobs_8.1

FAQs

Topic Of Quiz

Puzzle, Syllogism, Logical