Topic – Practice Set
Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G, और H एक पंक्ति में बैठे हैं, कुछ उत्तर की ओर जबकि कुछ दक्षिण की ओर उन्मुख हैं, लेकिन आवश्यक नहीं कि वे उसी क्रम में हों।
C, F के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है, F जो पंक्ति के अंतिम छोर में से एक पर बैठा है। E और H के मध्य केवल तीन व्यक्ति बैठे हैं। B, D के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। A, G के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है, G जो C का एक निकटतम पड़ोसी है. G उत्तर की ओर उन्मुख है. D, A का निकटतम पड़ोसी नहीं है। C, F और A की विपरीत दिशा की ओर उन्मुख है. H, B के दाईं ओर से तीसरे स्थान पर बैठा है। E, G की समान दिशा की ओर उन्मुख है, लेकिन H के विपरीत है।
Q1. G के बाएं से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) A
(b) H
(c) D
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्न में से कौन H के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) B
(b) F
(c) A
(d) G
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. कितने व्यक्ति उत्तर की ओर उन्मुख हैं?
(a) एक
(b) तीन से अधिक
(c) कोई नहीं
(d) दो
(e) तीन
Q4. C के सन्दर्भ में, E किस स्थान पर है ?
(a) ठीक बाएं
(b) दायें से तीसरा
(c) बाएं से दूसरा
(d) ठीक दायें
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति D के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) C
(b) G
(c) E
(d) F
(e) इनमें से कोई नहीं
Q6. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व प्रश्नवाचक चिह्न ‘?’ के स्थान पर आना चाहिए-
GH1 IK2 LO3 PT4 ?
(a) UZ5
(b) VZ5
(c) UX5
(d) VX5
(e)None of these
Q7. यदि OPPORTUNITY शब्द के सभी अक्षरों को वर्णमाला क्रम में बाएं से दाएं इस प्रकार व्यवस्थित किया जाता है, कि पहले व्यवस्थित अक्षर के बाद व्यंजन है, तो व्यवस्था के बाद I और R के मध्य कितने अक्षर हैं?
(a) कोई नहीं
(b) दो
(c) पांच से अधिक
(d) पांच
(e) चार
Q8. ‘PERFORMANCE’ शब्द में कितने युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक के मध्य शब्द में उतने ही अक्षर हैं, जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला में उनके मध्य हैं?
(a) तीन से अधिक
(b) चार
(c) एक
(d) तीन
(e) कोई नहीं
Q9. यदि संख्या 6793845132 में, संख्या के पहले छह अंकों से 2 घटाया जाता है और संख्या के शेष अंकों में 3 को जोड़ा जाता है, तो इस प्रकार निर्मित संख्या में कितने अंकों की पुनरावृत्ति होगी?
(a) दो
(b) कोई नहीं
(c) एक
(d) चार
(e) तीन
Q10. Population शब्द के पहले, तीसरे, सातवें और आठवें अक्षर से बने चार अक्षर वाले सार्थक शब्द में बाएं से तीसरा वर्ण कौन सा है? यदि एक से अधिक शब्द बनते हैं, तो उत्तर का चयन X के रूप में कीजिये और कोई सार्थक शब्द नहीं बनता है तो उत्तर का चयन Z के रूप में कीजिये।
(a) T
(b) X
(c) Z
(d) P
(e) I
Directions (11-13): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए.
रवि बिंदु R से अपनी यात्रा शुरू करता है और दक्षिण दिशा की ओर 5मी चलता है और बिंदु T पर पहुचता है. वह बाएं मुड़ता है और बिंदु Q पर पहुँचने के लिए 10मी चलता है. बिंदु Q से, वह दाएं मुड़ता है और बिंदु पर Y पहुचने के लिए वह 8मी चलता है. बिंदु Y से वह दाएं मुड़ता है और बिंदु Z पर पहुँचने के लिए वह 5मी चलता है.बिंदु Z से वह उत्तर दिशा की ओर चलना शुरू करता है और बिंदु X पर पहुँचने के लिए वह 11मी चलता है.
Q11. बिंदु T के संदर्भ में, बिंदु Y किस दिशा में है?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) उत्तर
(c) दक्षिण-पश्चिम
(d) दक्षिण
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. X और Q के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 5 मी
(b) 6 मी
(c) 4 मी
(d) 3 मी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. यदि बिंदु D, बिंदु R के 4मी पूर्व में है तो बिंदु Z के संदर्भ में, बिंदु D किस दिशा में है?
(a) उत्तर
(b) उत्तर-पूर्व
(c) उत्तर-पश्चिम
(d) दक्षिण
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. यदि दिया गया समीकरण T≥C>H≥Q<Y=G≥U≥ P=W>A निश्चित रूप से सत्य है तो निम्नलिखित में से कौन-सा निश्चित रूप से सत्य है?
(a) A≤U
(b) C ≥ Q
(c) H > Y
(d) Y=W
(e) कोई सत्य नहीं है
Q15. यदि शब्द ‘Conference’ के सभी वर्णों को बाएं से दायें वर्ण क्रम के अनुसार व्यवस्थित किया जाए तो कितने वर्णों के स्थान में कोई परिवर्तन नहीं आएगा?
(a) एक
(b) पाँच
(c) दो
(d) तीन
(e) चार
SOLUTIONS: