Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk Mains रीजनिंग क्विज 2022...

SBI Clerk Mains रीजनिंग क्विज 2022 : 25th December – Practice Set

Topic – Practice Set

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आठ व्यक्ति सोसायटी की बैठक के लिए एक वृत्ताकार मेज के चारों बैठे हैं। उनमें से कुछ का मुख केंद्र के अंदर और कुछ का मुख केंद्र के बाहर की ओर है, वे सभी एक भवन के विभिन्न तलों पर रहते हैं, इस प्रकार भूतल की संख्या 1 और शीर्ष तल की संख्या 8 है।
वह व्यक्ति जो चोथे तल पर रहता है, G के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। G और F के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं, F जो चौथे तल के ऊपर एक विषम संख्या वाले तल पर रहता है। F और D के मध्य केवल दो व्यक्ति रहते हैं। E, D के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है, D जो H के तल के ठीक ऊपर रहता है। E, B के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है, B जो H के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। G, H का निकटतम पडोसी नहीं है। B विषम संख्या वाले तल पर रहता है। F के निकटतम पड़ोसियों का मुख विपरीत दिशा में है। B और E के मध्य तीन व्यक्ति रहते हैं। H और H के ठीक नीचे रहने वाले व्यक्ति के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठता है। A, C के तल के ऊपर रहता है। C, G के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है, G जो A के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। वह व्यक्ति जो पांचवे तल पर रहता है, A के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। H के निकटतम पड़ोसियों का मुख विपरीत दिशाओं में है। वह व्यक्ति जो 6 तल पर रहता है, E के ठीक दाएं बैठा है। C और E का मुख A के समान दिशा की ओर है। G, B के ऊपर और A के नीचे रहता है। B सबसे नीचे वाले तल पर नहीं रहता है। C का मुख केंद्र के बाहर की ओर नहीं है।

Q1. निम्नलिखित में से कौन C के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) H
(b) F
(c) D
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से कौन तीसरे तल पर रहता है?
(a) वह व्यक्ति जिसका मुख D के सामने है
(b) D
(c) वह व्यक्ति जो C के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है
(d) E
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. G और C के मध्य कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) तीन से अधिक
(e) कोई नहीं

Q4. निम्नलिखित में से कौन C के विपरीत बैठा है?
(a) वह जो पहले तल पर रहता है
(b) B
(c) F
(d) वह व्यक्ति जो चौथे तल पर रहता है
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. निम्नलिखित में से कौन E के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) G
(b) A
(c) B
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-8): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
छह व्यक्ति A, B, C, D, E और F एक त्रिभुजाकार मेज के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं कि तीन व्यक्ति कोने पर बैठे हैं और उनका मुख अंदर की ओर है और तीन व्यक्ति भुजा के मध्य में बाहर की ओर मुख करके बैठे हैं। उनमें से प्रत्येक विभिन्न वेबसाइटों अर्थात Myntra, Jabong, Nykaa, Koovs, Snapdeal और Amazon से खरीदारी करता है लेकिन आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो।
D, C के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है, C जो amazon से खरीदारी करता है। D और A के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है। B, Myntra से खरीदारी करता है। koovs से खरीदारी करने वाला व्यक्ति, jabong से खरीदारी करने वाले व्यक्ति के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। B उस व्यक्ति का निकटतम पडोसी नहीं है जो amazon से खरीदारी करता है। A और F, koovs से खरीदारी नहीं करते हैं। वह व्यक्ति जो snapdeal से खरीदारी करता है, E का निकटतम पड़ोसी नहीं है। Nykaa से खरीदारी करने वाले का मुख अंदर की ओर नहीं है।

Q6. निम्नलिखित में से कौन Nykaa से खरीदारी करता है?
(a) D
(b) E
(c) F
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. निम्नलिखित में से कौन F के ठीक दाएं बैठा है?
(a) वह जो amazon से खरीदारी करता है
(b) A
(c) वह जो jabong से खरीदारी करता है
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. निम्नलिखित में से कौन koovs की खरीदारी करने वाले व्यक्ति के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) D
(b) E
(c) A
(d) F
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (9-10): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
पांच व्यक्ति P, Q, R, S और T की ऊंचाई अलग-अलग है। T, S से लंबा है। P, Q से लंबा है और R से छोटा है। T, P से छोटा है। S की ऊंचाई 167 सेमी और Q की ऊंचाई 169 सेमी है। T, Q से लंबा है।
Q9. निम्नलिखित में से सबसे लंबा व्यक्ति कौन है?
(a) R
(b) T
(c) S
(d) वह जिसकी ऊंचाई 169 सेमी है
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. यदि P की ऊंचाई 172 सेमी है, तो T की संभावित ऊंचाई क्या हो सकती है?
(a) 173 सेमी
(b) 170 सेमी
(c) 168 सेमी
(d) 165 सेमी
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-15): एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन जब शब्दों और संख्याओं की एक इनपुट लाइन दी जाती है तो प्रत्येक चरण में एक विशेष नियम का पालन करते हुए उन्हें पुनर्व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदाहरण है।

इनपुट: title 44 search 32 94 61 lord member 77 sugar
चरण I: lord title 44 search 32 61 member 77 sugar 94
चरण II: member lord title 44 search 32 61 sugar 94 77
चरण III: search member lord title 44 32 sugar 94 77 61
चरण IV: sugar search member lord title 32 94 77 61 44
चरण V: title sugar search member lord 94 77 61 44 32
और चरण V व्यवस्था का अंतिम चरण है। उपरोक्त चरणों में अनुसरण किए गए उपरोक्त नियम के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में नीचे दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिए;
इनपुट: 55 king Wear 17 81 Someday rights Turned 37 almost 92 62

Q11. व्यवस्था को पूरा करने के लिए कितने चरणों की आवश्यकता होगी?
(a) VI
(b) V
(c) IV
(d) VII
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. निम्नलिखित आउटपुट में कौन सी चरण संख्या होगी?
Someday rights king almost Wear 17 Turned 37 92 81 62 55.
(a) III
(b) II
(c) VII
(d) IV
(e) ऐसा कोई चरण नहीं होगा

Q13. निम्नलिखित में से कौन सा चरण III होगा?
(a) rights almost 55 king Wear 17 Someday Turned 37 62 92 81.
(b) king rights almost 55 Wear Someday 17 Turned 37 92 81 62.
(c) 62 rights almost 55 king Wear 17 Someday Turned 37 92 81.
(d) king rights 55 almost Wear 17 Someday Turned 37 92 81 62.
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. चरण V में, निम्नलिखित में से कौन सा शब्द/संख्या छठे स्थान पर (दाएं से) होगा?
(a) Someday
(b) 17
(c) 37
(d) Wear
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. चरण V में, ‘Turned ’ का संबंध ’37’ से है और ‘Someday’ का संबंध ’55’ से है। उसी प्रकार ‘rights’ का सम्बन्ध किससे है?
(a) 17
(b) 92
(c) 81
(d) 62
(e) 55

Solutions :

SBI Clerk Mains रीजनिंग क्विज 2022 : 25th December – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Reasoning Ability Quiz For FCI Phase I 2022- 26th September_110.1

Reasoning Ability Quiz For FCI Phase I 2022- 26th September_120.1

SBI Clerk Mains रीजनिंग क्विज 2022 : 25th December – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_6.1