Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज...

IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज : 1 September – Puzzle, Series

IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज : 1 September – Puzzle, Series | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: Puzzle, Series

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

छह व्यक्ति P, Q, R, S, T, और U का जन्म छह विभिन्न वर्षों के समान महीने और तारीख में हुआ है अर्थात् 1978, 1982, 1990, 1995, 2000 और 2006 लेकिन जरूरी नहीं इसी क्रम में हो। (सभी आयु की गणना आधार वर्ष 2021 के आधार पर की जाएगी)। सभी व्यक्ति एक-दूसरे से सम्बन्धित हैं। T उस व्यक्ति का पिता है जिसकी आयु 15 वर्ष है। T की आयु और P की आयु के बीच का अंतर सबसे कम है। P, U की माता है, U जो एक पुरुष है। Q, P की बहन से विवाहित है, जिसकी आयु 39 वर्ष है। S, R की सिस्टर-इन-लॉ है। S, R से बड़ा है लेकिन Q से छोटा है। परिवार में केवल दो महिलाएं हैं। U परिवार का सबसे छोटा सदस्य है।


Q1. S उस व्यक्ति से किस प्रकार संबंधित है जिसकी आयु 15 वर्ष है?

(a) पैटर्नल अंकल

(b) मैटर्नल अंकल

(C) मैटर्नल आंट

(d) पैटर्नल आंट 

(e) इनमें से कोई नहीं


Q2. 1990 में किसका जन्म हुआ था?

(a) S

(b) R

(C) Q

(d) T

(e) या तो (b) या (c)


Q3. S और R की आयु का योग क्या है?

(a) 52 वर्ष

(b) 57 वर्ष 

(c) 47 वर्ष

(d) 60 वर्ष

(e) इनमें से कोई नहीं


Q4. निम्नलिखित में से कौन-सी जानकारी सही है?

(a) R का जन्म 1995 में हुआ था

(b) R, Q का भाई है

(C) दोनों (a) और (b) 

(d) U, P और T का पुत्र है

(e) दोनों (b) और (d)


Q5. निम्नलिखित पांच में से चार एक समूह के आधार पर एक निश्चित तरीके से समान हैं, निम्नलिखित में से कौन उस समूह से संबंधित नहीं है?

(a) T- 1978

(b) P -1982

(C) Q – 1990

(d) R- 1995

(e) U- 2006


Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, वर्णों के एक समूह को वर्णों/प्रतीक के कुछ संयोजनों के बाद दिया गया है। आपको यह ज्ञात करना है कि दिए गए संयोजनों में से कौन सा वर्णों/प्रतीकों के कूट और नीचे दी गई शर्तों के आधार पर अंकों के समूह को सही दर्शाता है। यदि दिए गए संयोजनों में से कोई भी वर्णों के समूह को सही से नहीं दर्शाता है, तो उत्तर के रूप में (e) अर्थात् ‘इनमें से कोई नहीं’ दें। 

 

समूह वर्णों को कूटबद्ध करने की शर्त:     

(i) यदि पहली संख्या सम है और अंतिम वर्ण स्वर है, तो पहले और अंतिम अंक के कूट परस्पर बदल दिये जाने चाहिए।

(ii) यदि पहला और साथ ही अंतिम वर्ण व्यंजन है, तो दोनों को चौथे वर्ण के कूट द्वारा कूटबद्ध किया जाना चाहिए।

(iii) यदि पहले के साथ-साथ अंतिम संख्या विषम है, तो दोनों को अंतिम संख्या के कूट से कूटबद्ध किया जाना चाहिए।

(iv) यदि पहली संख्या विषम है और अंतिम वर्ण व्यंजन है, तो दोनों को पहली संख्या के कूट के रूप में कूटबद्ध किया जाना चाहिए।  


Q6.  5A8DCB9

(a)  >&@$*%>

(b)  N&@$%*>

(c)  >&@$%*N

(d) >&@$%*>

(e) इनमें से कोई नहीं


Q7. E31VI8D

(a)  $!∆</@$

(b)  =!∆/<@$

(c)  =!∆</@$

(d)  =!∆</@!

(e) इनमें से कोई नहीं


Q8.  C9AV32B

(a) %>&<!+<

(b) <>&<!+<

(c) <<&<!+<

(d) %>&<!+*

(e) इनमें से कोई नहीं


Q9. 8A9D1IE

(a)  =&$>∆/@

(b)  =&>$∆=

(c)  @&>$∆=

(d)  =&>$∆/@

(e) इनमें से कोई नहीं  


Q10. 3BD8ACV

(a)  !*$@%&!

(b)  !*$@&%!

(c)  !*$*&%!

(d) !*#@&%!

(e) इनमें से कोई नहीं

Solutions

IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज : 1 September – Puzzle, Series | Latest Hindi Banking jobs_4.1

S1. Ans. (c)

S2. Ans. (c)

S3. Ans. (c)

S4. Ans. (e)

S5. Ans. (d)

S6. Ans.(d)
Sol. Condition (iii) applies

S7. Ans.(c)
Sol. None of the conditions are applied.

S8. Ans.(b)
Sol. Condition (ii) applies

S9. Ans.(d)
Sol. Condition (i) Applies.

S10. Ans.(b)
Sol. Condition (iv) Applies.

IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज : 1 September – Puzzle, Series | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज : 1 September – Puzzle, Series | Latest Hindi Banking jobs_6.1

IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज : 1 September – Puzzle, Series | Latest Hindi Banking jobs_7.1