Latest Hindi Banking jobs   »   LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023...

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 31st March

Topic – Blood Relation, Seating Arrangement

Directions (1-3): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
नौ सदस्य G, H, I, J, K, L, M, N और O एक परिवार के सदस्य हैं जिसमें तीन पीढ़ियाँ और तीन विवाहित जोड़े हैं। J, O की इकलौती बहन है, O जो N का पुत्र है । N, K और L की इकलौती पुत्री है। G का विवाह I की माता से हुआ है। N और K दोनों की केवल दो संतान हैं। M, H की सिस्टर-इन-लॉ है और दोनों विवाहित हैं। H, K से छोटा है और I से बड़ा है।

Q1. I का ग्रैंडफादर कौन है?
(a) K
(b) L
(c) M
(d) H
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q2. निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(a) M, J की आंट है।
(b) K, G का पिता है।
(c) L, N की माता है।
(d) I, M की पुत्री है।
(e) सभी सही हैं

Q3. J, L से किस प्रकार संबंधित है?
(a) ग्रैंडडॉटर
(b) ग्रैंडसन
(c) पुत्र
(d) पुत्री
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (4-5): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
M&N का अर्थ है ‘M, N की पत्नी है’
M#N का अर्थ है ‘M, N का पिता है
M*N का अर्थ है ‘M, N का भाई है
M+N का अर्थ है ‘M, N की पुत्री है
M?N का अर्थ है ‘M, N का पति है’

Q4. यदि ‘H#K+D+S*Y&P’ सत्य है, तो D, P से किस प्रकार संबंधित है?
(a) माता
(b) पुत्री
(c) बहन
(d) नीस
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q5. यदि ‘P?T+O*J#M’ सत्य है, तो M, O से किस प्रकार संबंधित है?
(a) नेफ्यू
(b) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(c) भाई
(d) पुत्र
(e) ब्रदर-इन-लॉ

Directions (6-10): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
सात व्यक्ति A, B, C, D, E, F, और G एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर केंद्र की ओर मुख करके बैठे हैं। मेज पर एक खाली सीट है। उनमें से प्रत्येक को सेब, अमरूद, आम, केला, कीवी, लीची और अंगूर में से अलग-अलग फल पसंद हैं लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों।
कीवी पसंद करने वाले व्यक्ति और E, जो खाली सीट के आसन्न नहीं बैठा है, के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं। केला पसंद करने वाले व्यक्ति की सीट B के दायें से तीसरे स्थान पर है। B न तो E और न ही कीवी पसंद करने वाले का निकटतम पड़ोसी है। E को न तो केला और न ही सेब पसंद है। D खाली सीट के आसन्न बैठा है। A, G, जिसे केला पसंद नहीं है, के दायें से दूसरी सीट पर बैठा है। वह व्यक्ति जिसे सेब पसंद है वह अंगूर पसंद करने वाले व्यक्ति के दायें दूसरी सीट पर बैठा है। B को अमरूद पसंद नहीं है। D को आम पसंद है और वह F के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है।
नोट: यदि दो व्यक्तियों के मध्य ‘n’ व्यक्ति बैठे हैं, तो उनके मध्य ‘n’ या ‘n+1’ सीटें हो सकती हैं।

Q6. निम्नलिखित में से किसे केला पसंद है?
(a) C
(b) F
(c) B
(d) A
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q7. C के बायें से गिनने पर C और D के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) तीन
(d) दो
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q8. A के विपरीत कौन बैठा है?
(a) वह व्यक्ति जिसे लीची पसंद है
(b) वह व्यक्ति जिसे अमरूद पसंद है
(c) वह व्यक्ति जिसे सेब पसंद है
(d) वह व्यक्ति जिसे कीवी पसंद है
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q9. G को निम्नलिखित में से कौन सा फल पसंद है?
(a) अंगूर
(b) अमरूद
(c) सेब
(d) कीवी
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q10. F के दायें से गिनने पर F और अमरूद पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) तीन
(d) दो
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Directions (11-13): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
A % B का अर्थ है A, B की पत्नी है,
A@B का अर्थ है A, B का पुत्र है,
A$ B का अर्थ है A, B का भाई है,
A & B का अर्थ है A, B की पुत्री है,
A*B का अर्थ है A, B की बहन है,
A#B का अर्थ है A, B का पति है।

Q11. यदि Q की पत्नी U की ग्रैंडमदर है, तो निम्नलिखित में से कौन सा सत्य है?
(a) U@R&P*Q$S#H
(b) P@M&Z%Q@S#U
(c) T&P&R#Q*S#U
(d) U@R&P%Q@S#T
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. यदि B#A&R%Q@S, तो R, B से किस प्रकार संबंधित है?
(a) सिस्टर-इन-लॉ
(b) सास
(c) पिता
(d) माता
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. यदि Q#S&P%T@B%A, तो B, S से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) बहन
(b) ग्रैंडमदर
(c) पिता
(d) भाई
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (14-15): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आठ व्यक्ति (A, B, C, D, E, F, G & H) एक परिवार से संबंधित हैं। परिवार में कोई एकल माता-पिता नहीं है। B, H के पिता से विवाहित है। H का पिता, E का इकलौता पुत्र है। E, A का इकलौता भाई है। A का एक पुत्र है। F, C की माता है। F, E से विवाहित नहीं है। G और H महिला सदस्य हैं।

Q14. G, H से किस प्रकार संबंधित है?
(a) ग्रैंडफादर
(b) ग्रैंडमदर
(c) सास
(d) ससुर
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q15. C, E से किस प्रकार संबंधित है?
(a) नेफ्यू
(b) नीस
(c) भाई
(d) बहन
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Solutions:

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 31st March | Latest Hindi Banking jobs_3.1

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 31st March | Latest Hindi Banking jobs_4.1

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 31st March | Latest Hindi Banking jobs_5.1

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 31st March | Latest Hindi Banking jobs_6.1

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 31st March | Latest Hindi Banking jobs_7.1

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 31st March | Latest Hindi Banking jobs_8.1

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 31st March | Latest Hindi Banking jobs_9.1

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 31st March | Latest Hindi Banking jobs_10.1

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 31st March | Latest Hindi Banking jobs_11.1

FAQs

Topic Of Quiz

Blood Relation, Seating Arrangement