Topic: Seating arrangement, Puzzle, Miscellaneous
Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर दीजिए:
दो समानांतर पंक्तियों में 10 बच्चे बैठे हैं। A, B, C, D और E पंक्ति-1 में दक्षिण की ओर उन्मुख होकर बैठें है जबकि P, Q, R, S और T पंक्ति-2 में उत्तर की ओर उन्मुख होकर बैठें हैं। उनमें से प्रत्येक के पास विभिन्न संख्या में खिलौने हैं। पंक्ति-1 में बैठे बच्चों के पास खिलौनों की संख्या 9 के गुणक में हैं और पंक्ति-2 में बैठें बच्चों के पास खिलौनों की संख्या 8 के गुणक में हैं। जिस बच्चे के पास अधिकतम खिलौनें हैं उनकी संख्या 45 हैं।
P और जिस बच्चे के पास अधिकतम संख्या में खिलौनें हैं, उसकी ओर उन्मुख होकर बैठे बच्चे के मध्य केवल दो बच्चे बैठें हैं। B, A के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। C उस बच्चे की ओर उन्मुख होकर बैठा है जिसके पास C से 4 खिलौने कम हैं। R उस बच्चे के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है जिसके पास E से 2 खिलौनें कम हैं। जिस बच्चे के पास अधिकतम संख्या में खिलौनें हैं,वह किसी भी छोर पर नहीं बैठा है। A उस बच्चे की ओर उन्मुख होकर बैठा है जिसके पास A से 7 खिलौनें अधिक है। न तो P और न ही S, A की ओर उन्मुख है। P के पास Q से अधिक खिलौनें हैं लेकिन R से कम हैं, R जो S का निकटतम पड़ोसी नहीं है। Q, T के ठीक दाएं बैठा है। B के पास विषम संख्या में खिलौनें हैं। P उस व्यक्ति की ओर उन्मुख होकर बैठा है जिसके पास B से अधिक संख्या में खिलौनें हैं। S के पास Q से कम संख्या में खिलौनें है।
Q1. निम्न में से किसके पास Q से तीन खिलौनें अधिक हैं?
(a) B
(b) D
(c) C
(d) E
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्न में से कौन R के विकर्णतः विपरीत बैठा है?
(a) जिसके पास 16 खिलौनें हैं
(b) D
(c) जिसके पास 18 खिलौनें हैं
(d) C
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. D के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है?
(a) D उस बच्चे की ओर उन्मुख होकर बैठा है, जिसके पास 8 खिलौनें हैं
(b) D के पास अधिकतम संख्या में खिलौनें हैं
(c) D और E के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठें हैं
(d) P के पास D से 5 खिलौने कम हैं
(e) कोई सत्य नहीं है
Q4. जिस बच्चे के पास 16 खिलौनें है उसके बाएं स्थान पर कितने बच्चे बैठें है?
(a) एक
(b) तीन
(c) दो
(d) कोई नहीं
(e) चार
Q5. C के सन्दर्भ में, A का स्थान कौन-सा है?
(a) ठीक दाएं
(b) बाएं से चौथा
(c) दाएं से तीसरा
(d) बाएं से दूसरा
(e) ठीक बाएं
Directions (6-10): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आठ व्यक्ति, P, Q, R, S, T, U, V और W चार मंजिलों की एक इमारत में रहते हैं। भूतल को पहली मंजिल माना जाता है, इसके ऊपर की मंजिल को दूसरी और इसी तरह आगे भी। प्रत्येक मंजिल में दो प्रकार के फ्लैट हैं यानी ‘फ्लैट-I’ और ‘फ्लैट-II’। प्रत्येक मंजिल पर, फ्लैट-I, फ्लैट-II के पश्चिम में है। प्रत्येक फ्लैट के आयाम समान हैं। प्रत्येक फ्लैट में केवल एक व्यक्ति रहता है। मंजिल-2 का फ्लैट-I, मंजिल-1 के फ्लैट-I के ठीक ऊपर और मंजिल-3 के फ्लैट-I के ठीक नीचे है और इसी तरह आगे भी।
नोट: यदि कोई व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति के ठीक ऊपर/नीचे रहता है, इसका अर्थ है कि दोनों एक ही प्रकार के फ्लैट में रहते है जब तक कि अन्यथा न कहा गया हो। यदि दो व्यक्तियों के बीच एक मंजिल का अंतर है, तो दोनों एक ही प्रकार के फ्लैट में रहते हैं।
P एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है। P, Q के फ्लैट के ठीक ऊपर रहता है। R, Q के पश्चिम में रहता है। S और W के बीच एक मंजिल का अंतर है। T, S के पूर्व में रहता है। U तीसरी मंजिल पर रहता है। V और W अलग-अलग प्रकार के फ्लैट में रहते हैं।
Q6. V के ठीक ऊपर कौन रहता है?
(a) R
(b) T
(c) S
(d) W
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. मंजिल-3 के फ्लैट-II में कौन रहता है?
(a) U
(b) T
(c) V
(d) P
(e) S
Q8. _____ और W एक ही मंजिल पर रहते हैं।
(a) Q
(b) T
(c) R
(d) P
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. निम्न व्यक्तियों में से कौन सबसे नीचे की मंजिल पर रहते हैं?
(a) R, P
(b) T, U
(c) P, W
(d) R, Q
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. S से दो मंजिल नीचे भिन्न प्रकार के फ्लैट में कौन रहता है?
(a) T
(b) U
(c) R
(d) V
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-12): नीचे दिए गये प्रश्नों में चिन्ह &, *, $, % और © को निम्नलिखित अर्थों के साथ दर्शाया गया है. निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
P&Q – P, Q का पैरेंट है.
P%Q- P, Q का ग्रैंडचाइल्ड है.
P©Q- Q, P की इकलौती पुत्री है.
P*Q- Q, P का पिता है.
P$Q – P, Q का पति है.
Q11. यदि U©V*W&X%Y$Z है, तो V, Z से किस प्रकार संबंधित है?
(a) ग्रैंडफादर
(b) अंकल
(c)ग्रैंड-डॉटर
(d) पत्नी
(e)इनमें से कोई नहीं
Q12. यदि K&L%M©N*O है, तो K, N से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पिता
(b) भाई
(c) पुत्री
(d) बहन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. नीचे दी गई श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए-
PA NB KD GG ?
(a) CB
(b) BK
(c) AB
(d) CA
(e) दिए गए विकल्पों से अन्य
Q14. कथन : विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत में विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों के लिए अपनी सहायता को दोगुना करने का निर्णय लिया है क्योंकि अन्य देशों की तुलना में भारत में स्वास्थ्य पर पूंजीगत व्यय बहुत कम है.
मान्यताएं: I. बढ़ी हुई सहायता भारत में स्वास्थ्य पर प्रति व्यक्ति खर्च को काफी हद तक बढ़ा सकती है और इसे अन्य देशों के बराबर ला सकती है.
II. भारत में चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकारी धनराशि पर्याप्त से कम है.
(a) केवल I निहित है
(b) केवल II निहित है
(c) या तो I या II निहित हैं
(d) न तो I न ही II निहित हैं
(e) दोनों I और II निहित हैं
Q15. कथन : “प्राकृतिक संसाधनों के अपने ज्ञान को व्यापक बनाने के लिए स्कूली बच्चों की जंगल की यात्रा की व्यवस्था की गई है.” – स्कूल में एक सूचना.
मान्यताएं: I. वन प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर हैं.
II. बच्चों को नए वातावरण के साथ उनकी बातचीत से सीखने की संभावना है.
(a) केवल I निहित है
(b) केवल II निहित है
(c) या तो I या II निहित हैं
(d) न तो I न ही II निहित हैं
(e) दोनों I और II निहित हैं
Solutions:
S13. Ans.(b)
Sol. BK
S14. Ans. (e)
Sol. The fact that WHO has extended its assistance to India implies that government funding here is not adequate. So, II is implicit. Besides, WHO has decided to provide assistance to health programmes in India keeping in mind the considerably low per-capita expenditure on health. So, I is also implicit.
S15. Ans. (e)
Sol. The forests shall be visited to increase the knowledge of natural resources. This means that forests abound in natural resources. So, I is implicit. The children are being taken to forests to help them learn more practically. So, II is also implicit.