Latest Hindi Banking jobs   »   LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023...

LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 2nd March

Topic: Puzzle, Data Sufficiency

Directions (1-5): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न और उसके नीचे I, II और III से क्रमांकित तीन कथन दिए गए हैं। आपको यह तय करना है कि कथनों में दी गई जानकारी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं। तीनों कथनों को पढ़िए और उत्तर दीजिए:

Q1. आठ व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V और W, आठ मंजिलों की एक इमारत में इस तरह रहते हैं कि भूतल की संख्या 1 है और सबसे ऊपरी मंजिल की संख्या 8 है लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो . W और U के मध्य कितने व्यक्ति रहते हैं?
(I) R और P के बीच केवल दो व्यक्ति रहते हैं। P, R के ऊपर एक विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है।
(II) T और S के मध्य केवल तीन व्यक्ति रहते हैं, S, जो चौथी मंजिल पर रहता है।
(III) केवल तीन व्यक्ति P और U के बीच रहते हैं। V और Q, S के नीचे नहीं रहते हैं।
(a) यदि कथन I और II में दिए गए डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
(b) यदि कथन II और III में दिए गए डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
(c) यदि कथन I और III में दिए गए डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
(d) यदि सभी कथन I, II और III का डेटा भी एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।
(e) यदि प्रश्न का उत्तर देने के लिए सभी कथन I, II और III आवश्यक हैं।

Q2. यह मानकर कि सभी सात दिन वर्किंग डे हैं, Y सप्ताह के किस दिन छुट्टी लेता है?
(I) Y के भाई को ठीक से याद है कि Y बुधवार को कार्यालय गया था।
(II) Y को ठीक से याद है कि उसने शनिवार से पहले छुट्टी ली थी लेकिन शुक्रवार को नहीं।
(III) Y के पिता को ठीक से याद है कि Y ने सोमवार के बाद छुट्टी ली थी।
(a) यदि कथन I और II में दिए गए डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
(b) यदि कथन II और III में दिए गए डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
(c) यदि कथन I और III में दिए गए डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
(d) यदि सभी कथन I, II और III में डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।
(e) यदि प्रश्न का उत्तर देने के लिए सभी कथन I, II और III आवश्यक हैं।

Q3. ‘cunning fellow’ के लिए क्या कूट होगा?
(I) ‘fellow are demanded ‘को ‘mr, pa, or’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है
(II) ‘cunning fellow are’ को ‘, mr, pa, rk’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है
(III) ‘cunning is dangerous’ को ‘rk, lm, cr’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है
(a) यदि कथन I और II में दिए गए डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
(b) यदि कथन II और III में दिए गए डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
(c) यदि कथन I और III में दिए गए डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
(d) यदि सभी कथन I, II और III में डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।
(e) यदि प्रश्न का उत्तर देने के लिए सभी कथन I, II और III आवश्यक हैं।

Q4. सात व्यक्ति P, Q, R, S, T, U और V एक सीधी पंक्ति में बैठे हैं। यदि उन सभी का मुख उत्तर दिशा की ओर है, तो अंतिम दायें छोर पर कौन बैठा है?
(I) S और R के बीच तीन व्यक्ति बैठे हैं, और उनमें से कोई भी अंतिम छोर पर नहीं बैठा है।
(II) P और U के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है, U जो R के ठीक बायें बैठा है।
(III) Q और V के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं, V जो S के निकट नहीं बैठा है।
(a) यदि कथन I और II में दिए गए डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
(b) यदि कथन II और III में दिए गए डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
(c) यदि कथन I और III में दिए गए डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
(d) यदि सभी कथन I, II और III में डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।
(e) यदि प्रश्न का उत्तर देने के लिए सभी कथन I, II और III आवश्यक हैं।

Q5. सात डिब्बों P, Q, R, S, T, U और W को एक दूसरे के ऊपर रखा गया है लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो। डिब्बा Q और डिब्बा T के मध्य कितने डिब्बे रखे गए हैं?
(I) डिब्बा R के ऊपर केवल एक डिब्बा रखा गया है, तथा डिब्बा Q और डिब्बा R के बीच तीन डिब्बे रखे गए हैं। डिब्बा T को डिब्बा P के ऊपर रखा गया है, लेकिन ठीक ऊपर नहीं रखा गया है।
(II) डिब्बा S के नीचे रखे गए डिब्बों की संख्या, डिब्बा P के ऊपर रखे गए डिब्बों की संख्या के समान है, डिब्बा P जिसे डिब्बा Q के ठीक ऊपर रखा गया है।
(III) डिब्बा W, डिब्बा U के नीचे रखा है, लेकिन ठीक नीचे नहीं।
(a) यदि कथन I और II में दिए गए डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
(b) यदि कथन II और III में दिए गए डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
(c) यदि कथन I और III में दिए गए डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
(d) यदि सभी कथन I, II और III में डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।
(e) यदि प्रश्न का उत्तर देने के लिए सभी कथन I, II और III आवश्यक हैं।

Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
नौ व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V, W, और X बारह मंजिलों की एक इमारत में इस तरह रहते हैं कि भूतल की संख्या 1 है और सबसे ऊपरी मंजिल की संख्या 12 है लेकिन जरूरी नहीं कि इसी समान क्रम में हों। वे सभी विभिन्न आयु अर्थात् 21 वर्ष, 16 वर्ष, 25 वर्ष, 32 वर्ष, 63 वर्ष, 64 वर्ष, 70 वर्ष, 55 वर्ष और 43 वर्ष के हैं लेकिन जरूरी नहीं इसी समान क्रम में हो।
नोट: विषम संख्या की आयु वाला व्यक्ति, सम संख्या वाले तल पर रहता है और इसके विपरीत।
W की आयु एक पूर्ण वर्ग है, लेकिन वह सम संख्या वाली मंजिल पर नहीं रहता है। X, T से बड़ा है, T जो V से बड़ा है।
S, 10वीं मंजिल पर नहीं रहता है। P के ऊपर मंजिलों की संख्या, Q के नीचे मंजिलों की संख्या के समान है। वह व्यक्ति जिसकी आयु मंजिल संख्या 5 पर रहने वाले व्यक्ति की आधी है, वह 9वीं मंजिल पर रहता है। 55 वर्ष की आयु और 63 वर्ष की आयु वाले व्यक्ति के बीच तीन व्यक्ति रहते हैं और वे दोनों मंजिल संख्या 8 से नीचे रहते हैं। P, जिसकी आयु 16 वर्ष है और जिस व्यक्ति की आयु 43 वर्ष है, के बीच केवल तीन व्यक्ति रहते हैं। जिसकी आयु 43 वर्ष है वह P से नीचे रहता है। P और Q के बीच तलों की संख्या, R और जिसकी आयु एक पूर्ण वर्ग है, के बीच तलों की संख्या के समान है, R, जो दूसरी मंजिल पर रहता है । जिस व्यक्ति की आयु 25 वर्ष है और जिसकी आयु 21 वर्ष है उनके बीच केवल एक मंजिल है और वे दोनों मंजिल संख्या 7 से ऊपर रहते हैं। जिसकी आयु सबसे अधिक है वह Q से ऊपर नहीं रहता है। P खाली मंजिलों में से किसी एक के ठीक ऊपर रहता है। S और U के मध्य दो मंजिलें हैं, U जिसकी आयु 11 की गुणज है। T किसी एक खाली मंजिल के ठीक ऊपर रहता है।

Q6. P और X के बीच रहने वाले व्यक्तियों की संख्या, ____ और ____ के बीच रहने वाले व्यक्तियों की संख्या के समान है?
(a) T और P
(b) P और U
(c) R और X
(d) V और U
(e) दोनों (c) और (d)

Q7. X के नीचे कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) तीन
(b) चार
(c) एक
(d) दो
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q8. X और T के मध्य कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) तीन
(b) चार
(c) छह
(d) सात
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. निम्नलिखित पांच में से चार एक समूह के आधार पर एक निश्चित तरीके से समान हैं, निम्नलिखित में से कौन उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) T
(b) V
(c) R
(d) X
(e) U

Q10. V के ठीक ऊपर रहने वाले व्यक्ति की आयु क्या है?
(a) 21 वर्ष
(b) 25 वर्ष
(c) मंजिल खाली है
(d) 63 वर्ष
(e) इनमें से कोई नहीं

Direction (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
आठ व्यक्ति एक पंक्ति में या तो उत्तर या दक्षिण दिशा की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं. उन्हें विभिन्न रंग अर्थात् हरा, पीला, सफेद और गुलाबी इस प्रकार पसंद हैं – जिससे दो व्यक्तियों को समान रंग पसंद है. कोई भी दो व्यक्ति जिन्हें समान रंग पसंद है वे एक-साथ नहीं बैठे हैं. समान दिशा की ओर उन्मुख दो से अधिक व्यक्ति एक-साथ नहीं बैठे हैं.
वह व्यक्ति जिसे गुलाबी पसंद है वह उत्तर की ओर उन्मुख है. A और F के मध्य तीन व्यक्ति बैठे हैं. F को पीला रंग पसंद है और वह किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है. H, A के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है और वह A के विपरीत दिशा की ओर उन्मुख है, H, जिसे सफ़ेद रंग पसंद है. वह व्यक्ति जिसे गुलाबी रंग पसंद है वह H के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. वह व्यक्ति जिसे हरा रंग पसंद है वह किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है और वह उत्तर की ओर उन्मुख है. न तो E और न ही G किसी अंतिम छोर पर बैठा है. C को गुलाबी रंग पसंद है और वह A का पड़ोसी नहीं है. A को न तो हरा और न ही सफ़ेद रंग पसंद है. वे व्यक्ति जिन्हें पीला रंग पसंद है वे समान दिशा की ओर उन्मुख हैं. E को गुलाबी रंग पसंद नहीं है, E जो G के ठीक बाएं बैठा है. B न तो D के बाईं ओर बैठा है और न ही उत्तर की ओर उन्मुख है.

Q11. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति A के ठीक दाएं बैठा है?
(a) C
(b) E
(c) G
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. G के संदर्भ में, C का स्थान कौन-सा है?
(a) ठीक दाएं
(b) बाएं से तीसरा
(c) बाएं से दूसरा
(d) दाएं से चौथा
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. निम्नलिखित में से कौन सा E के संदर्भ में सत्य है?
(a) E गुलाबी रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक दायें बैठा है
(b) E को सफ़ेद रंग पसंद है
(c) B, E के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है
(d) E किसी एक छोर से तीसरे स्थान पर बैठा है
(e) दोनों (b) और (c)

Q14. निम्नलिखित में से कौन-सा समूह पीला रंग पसंद करता है?
(a) D-A
(b) F-A
(c) H-F
(d)B-G
(e) C-E

Q15. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति F के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) B
(b) G
(c) A
(d) H
(e) इनमें से कोई नहीं

Solutions

LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 2nd March | Latest Hindi Banking jobs_3.1

S2. Ans. (d)
Sol: By using all the statement we get that Y took a leave on either Tuesday or Thursday.
S3. Ans. (d)
Sol: By using all the statement we get the code for ‘cunning fellow’ as either ‘rk mr’ or ‘rk, pa’.
S4. Ans. (d)
Sol: By using all the statement we cannot find who among the following sits at the extreme right end of the row.

LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 2nd March | Latest Hindi Banking jobs_4.1

LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 2nd March | Latest Hindi Banking jobs_5.1

LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 2nd March | Latest Hindi Banking jobs_6.1

LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 2nd March | Latest Hindi Banking jobs_7.1

LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 2nd March | Latest Hindi Banking jobs_8.1

LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 2nd March | Latest Hindi Banking jobs_9.1

FAQs

Topic Of Quiz

Puzzle, Data Sufficiency