Latest Hindi Banking jobs   »   LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023...

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 21st March

Topic – Input-Output, Blood Relation

Directions (1-5): एक संख्या व्यवस्था मशीन को जब संख्याओं का एक इनपुट दिया जाता है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है। दिया गया इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदाहरण है।

इनपुट: 684 957 735 407 482 548 747 277
चरण I: 36 63 45 33 28 51 36 32
चरण II: 648 894 690 374 454 497 711 245
चरण III: 244 373 453 496 647 689 710 893
चरण IV: 10 13 12 19 17 23 8 20
चरण V: 20 12 10 8 23 19 17 13
ऊपर दिए गए चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये।

इनपुट: 456 728 731 842 994 986 642 814

Q1. निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या चरण IV में बायीं ओर से चौथी है?
(a) 19
(b) 16
(c) 22
(d) 12
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से कौन सी संख्या चरण II में दायीं ओर से छठवीं है?
(a) 698
(b) 814
(c) 950
(d) 917
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. चरण III में दायें छोर से तीसरी और चरण IV में बायें छोर से चौथी संख्या का योग क्या है?
(a) 864
(b) 893
(c) 835
(d) 992
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. चरण IV में बायें छोर से दूसरी और चरण V के दायें छोर से तीसरी संख्या का गुणनफल क्या है?
(a) 168
(b) 144
(c) 132
(d) 165
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. निम्नलिखित में से कौन सा चरण अंतिम चरण है?
(a) 22 22 18 16 14 12 19 5
(b) 22 18 22 16 12 14 19 5
(c) 22 22 18 14 16 19 12 5
(d) 22 22 16 14 18 12 19 5
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-7): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
यदि X % Y का अर्थ है X, Y की माता है,
X$Y का अर्थ है X, Y का पिता है,
X# Y का अर्थ है X, Y की बहन है,
X*Y का अर्थ है X, Y का भाई है,
X+Y का अर्थ है X, Y की पत्नी है,
X@Y का अर्थ है X, Y का पति है

Q6. यदि ‘P%S$V#T@U%M’ सत्य है, तो V, M से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पिता
(b) भाई
(c) आंट
(d) ग्रैंडफादर
(e) ग्रैंडमदर

Q7. यदि Z$L*X+S$Q#B’ सत्य है तो B, S से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पिता
(b) बहन
(c) पुत्री
(d) पुत्र
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Directions (8-9): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
यदि, P@Q का अर्थ है P, Q की माता है,
P% Q का अर्थ है P, Q की बहन है,
P$Q का अर्थ है P, Q का पिता है,
P #Q का अर्थ है P, Q का भाई है,
P&Q का अर्थ है P, Q की पुत्री है।

Q8. व्यंजक ‘P%Q$R#S@T&U #V’ में R, T से किस प्रकार संबंधित है?
(a) अंकल
(b) आंट
(c) माता
(d) पिता
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q9. व्यंजक ‘A&B$C&D%E%F&G’ में G, A से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पैटर्नल ग्रैंडफादर
(b) मैटरनल ग्रैंडफादर
(c) मैटरनल ग्रैंडमदर
(d) या तो (b) या (c)
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Directions (10-12): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
S × T का अर्थ है S, T की पत्नी है,
S – T का अर्थ है S, T का भाई है,
S + T का अर्थ है S, T की बहन है,
S ÷ T का अर्थ है S, T का पिता है।

Q10. व्यंजक ‘T÷H×K–L÷W’ में W, H से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पुत्र
(b) नेफ्यू
(c) नीस
(d) दामाद
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q11. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है यदि व्यंजक ‘D+R×T–Y÷U’ सत्य है?
(a) U, T की नीस है
(b) D, T का ब्रदर-इन-लॉ है
(c) R, Y की सिस्टर-इन-लॉ है
(d) T, U का पिता है
(e) सभी सही हैं

Q12. यदि व्यंजक ‘J+K×Y÷R+C–X+S×W’ सत्य है, तो परिवार में कितनी महिला सदस्य हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) पांच
(d) चार
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Directions (13-15): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
D @ E – D, E की माता है
D & E – D, E की बहन है
D % E – D, E का पिता है
D # E – D, E का भाई है
D ¥ E – D, E की पत्नी है
D £ E – D, E का पुत्र है
D ! E – D, E की पुत्री है

Q13. यदि W % S @ T £ Z % X ¥ H, तो X, W से किस प्रकार संबंधित है?
(a) ग्रैंडडॉटर
(b) पुत्री
(c) पुत्र
(d) सिस्टर-इन-लॉ
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q14. यदि H#K&T¥S%C@V, B£K!X है, तो निम्नलिखित में से कौन X का दामाद है?
(a) B
(b) C
(c) H
(d) S
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q15. यदि E!R&V#G£A%Q@P¥J, तो निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है?
(a) V, P का अंकल है।
(b) R, A की पुत्री है
(c) E, G का नेफ्यू है।
(d) J, Q का दामाद है।
(e) Q, V की बहन है।

 

SOLUTIONS:

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 21st March | Latest Hindi Banking jobs_2.1 LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 21st March | Latest Hindi Banking jobs_3.1 LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 21st March | Latest Hindi Banking jobs_4.1

 

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 21st March | Latest Hindi Banking jobs_5.1

FAQs

FILE

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023