Topic – Coding-decoding
Direction (1-5): प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए।
एक निश्चित कूट में,
‘Money interest more’ को ‘ma te ye’ लिखा जाता है।
‘More of joyfull’ को ‘te jo no’ लिखा जाता है।
‘Joyfull come from money’ को ‘no ve ma zo’ लिखा जाता है।
‘Life with more of joyfull’ को ‘si ni te no jo’ लिखा जाता है।
‘Life is unexpected’ को ‘vee ni tee’ लिखा जाता है।
Q1. ‘life’ के लिए कूट क्या है?
(a) si
(b) ni
(c) ti
(d) no
(e) या तो ‘ni’ या ‘si’
Q2. निम्नलिखित में से कौन ‘life lot of joyfull’ का प्रतिनिधित्व करता है?
(a) ma te jo no
(b) si te jo no
(c) te jo no ye
(d) te no jo ke
(e) ni te jo no
Q3. निम्नलिखित में से कौन ‘life with more of sorrow’ का प्रतिनिधित्व करता है?
(a) ni si jo te shi
(b) ni si jo te ve
(c) ni si jo te tee
(d) si ni jo te zo
(e) si ni zo yo ma
Q4. ‘zo’ का क्या अर्थ है?
(a) या तो ‘life’ या ‘with’
(b) या तो ‘come’ या ‘from’
(c) या तो ‘come’ या ‘with’
(d) या तो ‘come’ या ‘life’
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन ‘money with more of joyfull’ का प्रतिनिधित्व कर सकता है?
(a) si ni te jo ma
(b) te jo ni si ye
(c) si ni te jo no
(d) so si ni jo te
(e) ma si jo no te
Directions (6-10): नीचे दिये गये प्रत्येक प्रश्न में वर्णों/अकों का एक समूह दिया गया है जिसके बाद वर्णों/ प्रतीकों के चार संयोजन (a), (b), (c) तथा (d) दिए गए हैं। आपको ज्ञात करना है कि कौन सा संयोजन नीचे दी गई कूट प्रणाली के आधार पर वर्णों के समूह को सही-सही निरुपित करता है और उस संयोजन को उत्तर के रूप में चिन्हित कीजिये। यदि कोई भी संयोजन संख्याओं के समूह को सही से निरुपित नहीं करता है, तो आपका उत्तर (e) अर्थात ‘इनमें से कोई नहीं’ होगा
नोट: एक से अधिक शर्तें लागू हो सकती हैं.
शर्तें:
(i) यदि पहला वर्ण स्वर और अंतिम वर्ण व्यंजन हो, तो दोनों को व्यंजन के कूट से कूटबद्ध किया जायेगा.
(ii) यदि दोनों दूसरा और अंतिम वर्ण स्वर है, तो उनके कूटों को आपस में बदला जाएगा.
(iii) यदि दूसरा वर्ण एक व्यंजन है और अंतिम दूसरा वर्ण एक स्वर है, तो दोनों को स्वर के कूट के रूप में कूटित किया जायेगा.
(iv) यदि दोनों पहला और पांचवां वर्ण व्यंजन है तो दोनों को तीसरे वर्ण के कूट के रूप में कूटित किया जाएगा.
(v) यदि उपरोक्त दी गई शर्तों में केवल एक शर्त लागू होती है, तो पहले वर्ण के कूट को दूसरे वर्ण के कूट के साथ प्रतिस्थापित किया जाएगा और तीसरे वर्ण के कूट को चौथे वर्ण के कूट के साथ और इसी प्रकार आगे उस लागू शर्त के बाद.
Q6. URBSAQ
(a) 3#65#3
(b) 3µ56µ3
(c) &56$33
(d) &µ65µ&
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. LIFPRE
(a) 7177%@
(b) 771%7@
(c) 717%@7
(d) 717%7@
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. EUMRJA
(a) µ1#9&©
(b) 1µ9#©&
(c) 9#1µ©&
(d) #9µ1&©
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. MJGLBF
(a) %3%6%7
(b) 36%%7@
(c) 3#6%7@
(d) 3%6%7#
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. LRQBJS
(a) %53328
(b) #33536
(c) #35363
(d) @3567@
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (11-13): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और उसके अनुसार प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
कृत्रिम भाषा में,
‘Gourmet intrinsic appointed’ को ‘%L &M &K’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है
‘Castigate censure blatant’ को ‘%O %V %Z’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है
‘Calculate overcome contrive’ को ‘&E %Z %L’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है।
Q11. ‘Abound announce’ के लिए कूट क्या होगा?
(a) %V &E
(b) &K %Z
(c) %D &F
(d) &M &Y
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q12. निम्नलिखित में से किस शब्द को ‘%Z %L’ के रूप में कूटबद्ध किया जाएगा?
(a) Practical issue
(b) Making formal
(c) Praise problem
(d) Prevent smoke
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q13. यदि ‘Contrive empty’ के लिए कूट ‘%R, ____है। निम्नलिखित में से कौन सा कूट रिक्त स्थान को भरेगा?
(a) %V
(b) %F
(c) &P
(d) &G
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (14-15): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
किसी निश्चित कूट भाषा में,
‘See use weak more’ को ‘tw on fo fi’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है
‘Wait new than more’ को ‘si fi se th’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है
‘Use word coin than’ को ‘ni si te on’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है
‘Weak wait use coin’ को ‘tw on ni se’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है
Q14. ‘coin word’ का कूट क्या है?
(a) on tw
(b) te th
(c) fi si
(d) ni te
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. निम्नलिखित में से किस शब्द को ‘tw’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है?
(a) See
(b) Use
(c) Weak
(d) Than
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions
Solution (6-10):
S6. Ans(b)
Sol. Condition (i) and (iii) is applied
S7. Ans(d)
Sol. Condition (ii) and (iv) is applied
S8. Ans(a)
Sol. Condition (ii) and (v) is applied
S9. Ans(e)
Sol. Condition (iv) and (v) is applied
S10. Ans(c)
Sol. Condition (iv) and (v) is applied
Solution (11-13):
S11. Ans. (d)
Sol. Logic: Symbol: (i) If first letter is consonant then % is used
(ii) If the first letter is vowel, then & is used
Letter: Second letter of the word changed to opposite letter
The code for ‘Abound announce’ – ‘&M &Y’
S12. Ans. (b)
Sol. Logic: Symbol: (i) if first letter is consonant then % is used
(ii) if the first letter is vowel, then & is used
Letter: Second letter of the word changed to opposite letter
Note: Such type of questions is solved with the help of elimination method. We must check all the options one by one.
The code for ‘Making formal’ – %Z %L
S13. Ans. (c)
Sol. Logic: Symbol: (i) If first letter is consonant then % is used
(ii) If the first letter is vowel, then & is used
Letter: Second letter of the word changed to opposite letter
The code for ‘Contrive empty’ is ‘%R, &P’.