Topic – Puzzle, Direction
Q1. रमेश बिंदु A से दक्षिण दिशा में 10 मी जाता है, फिर वह बायीं ओर मुड़ता है और 18 मी चलता है, फिर वह दोबारा अपने बायीं ओर मुड़ता है और 20 मी चलता है, उसके बाद वह एक बार फिर बाईं ओर मुड़ता है और अपने दाएं मुड़ने से पहले 25 मीटर जाता है, तथा अंततः बिंदु-B पर पहुँचने के लिए 2 मीटर चलता है। बिंदु-B के संदर्भ में, बिंदु-A की दिशा ज्ञात कीजिए।
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) दक्षिण
(c) दक्षिण-पूर्व
(d) उत्तर-पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (2-4): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
बिंदु A, बिंदु B के पूर्व में है, बिंदु B जो बिंदु C के दक्षिण में है। D, E के उत्तर में है, E जो F के उत्तर-पश्चिम में है। G, C के पूर्व में है, C जो H के उत्तर में है। F, H के पश्चिम में है। E, B के पश्चिम में है। D, G के पश्चिम में है, G जो A के उत्तर-पूर्व में है।
Q2. बिंदु H के संदर्भ में, बिंदु A किस दिशा में है?
(a) पूर्व
(b) पश्चिम
(c) उत्तर-पूर्व
(d) दक्षिण-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. बिंदु B के संदर्भ में, बिंदु F किस दिशा में है?
(a) उत्तर-पूर्व
(b) पश्चिम
(c) पूर्व
(d) दक्षिण-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. बिंदु A के संदर्भ में, बिंदु E किस दिशा में है?
(a) उत्तर-पूर्व
(b) पश्चिम
(c) पूर्व
(d) दक्षिण-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (5-7): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
बिंदु V,बिंदु U के 16 मीटर उत्तर में है।बिंदु P,बिंदु V के 14 मीटर पूर्व में है। बिंदु T,बिंदु P के 8 मीटर दक्षिण में है।बिंदु S,बिंदु T के 16 मीटर पूर्व में है।बिंदु Q,बिंदु S के 25 मीटर उत्तर में है।बिंदु R, बिंदु Q के 30 मीटर पश्चिम में है।
Q5. बिंदु R के संदर्भ में, बिंदु P का स्थान क्या है?
(a) उत्तर –पूर्व
(b) दक्षिण -पश्चिम
(c) दक्षिण –पूर्व
(d) उत्तर
(e) उत्तर -पश्चिम
Q6. बिंदु P से बिंदु Q तक तय की गई कुल दूरी कितनी है?
(a) 40 मीटर
(b) 49 मीटर
(c) 29 मीटर
(d) 24 मीटर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. बिंदु P से बिंदु S तक तय की गई कुल दूरी कितनी है साथ ही बिंदु S के संदर्भ में, बिंदु P किस दिशा में है?
(a) 24 मीटर, उत्तर -पश्चिम
(b) 32 मीटर, दक्षिण-पूर्व
(c) 24 मीटर, उत्तर -पूर्व
(d) 30 मीटर, दक्षिण
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (8-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक लड़ाकू जेट मिराज, बिंदु-XX से पांच निशानों पर एयरस्ट्राइक के लिए उड़ान भर रहा है। यह बिंदु-XX से बिंदु-XC तक पहुंचने के लिए 12 किमी पूर्व में जाता है। इसके बाद यह दायीं ओर मुड़ता है और बिंदु XB तक पहुंचने के लिए 16 किमी जाता है। अब, यह बायीं ओर मुड़ता है और बिंदु-XD तक पहुंचने के लिए 23 किमी जाता है। उसके बाद, यह एक बार और बायीं ओर मुड़ता है और बिंदु-XR तक पहुंचने के लिए 8 किमी जाता है। अब, यह दायीं ओर मुड़ता है और अंतिम बिंदु-XT तक पहुंचने के लिए 12 किमी जाता है।
Q8. बिंदु-XR के सन्दर्भ में, बिंदु-XC का स्थान क्या है?
(a) दक्षिण-पूर्व
(b) उत्तर-पश्चिम
(c) दक्षिण-पश्चिम
(d) उत्तर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. बिंदु-XX और बिंदु-XB के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 20किमी
(b) 24 किमी
(c) 30 किमी
(d) 32किमी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. यदि लड़ाकू विमान बिंदु-XR से 8 किमी उत्तर में जाता है और बिंदु-XYतक पहुँचता है तो बिंदु-XY और XX के मध्य कितनी दूरी है?
(a) 23 किमी
(b) 31 किमी
(c) 35 किमी
(d) 33 किमी
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11–15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
सात व्यक्ति P, Q, R, S, T, U और V को अलग-अलग रंग पसंद हैं, जैसे – बैंगनी, हरा, पीला, नीला, सफेद, भूरा और काला (आवश्यक नहीं कि एक ही क्रम में हों) और वे सभी अलग-अलग शहरों से हैं। इन व्यक्तियों में से एक दिल्ली से है। न तो Q और न ही U को पीला और भूरा रंग पसंद है। T को सफेद रंग पसंद है और वह कोलकाता शहर से है। Q या तो नोएडा या गुड़गांव से है। S बैंगनी और पीले रंग को पसंद नहीं करता है। जो गुड़गांव शहर से है वह बैंगनी रंग पसंद नहीं करता है। P को हरा रंग पसंद है। काला रंग पसंद करने वाला चेन्नई शहर से नहीं है। S चेन्नई शहर से है। V पुणे शहर से है। जो व्यक्ति गोवा शहर से है, उसे भूरा रंग पसंद है। U, नोएडा शहर से नहीं है। P नोएडा और गुड़गांव शहर से नहीं है।
Q11. निम्नलिखित में से कौन बैंगनी रंग पसंद करता है?
(a) S
(b) R
(c) U
(d) Q
(e) V
Q12. निम्न में से कौन दिल्ली शहर से है?
(a) Q
(b) R
(c) P
(d) S
(e) T
Q13. निम्न में से कौन सा समुच्चय, U के सन्दर्भ में सही है?
(a) काला-गुड़गांव
(b) नीला –दिल्ली
(c) पीला-कोलकाता
(d) बैंगनी –चेन्नई
(e) हरा-नोएडा
Q14. निम्न में से कौन सा समुच्चय सही है?
(a) P- गोवा
(b) R-नॉएडा
(c) Q- चेन्नई
(d) U-दिल्ली
(e) S- चेन्नई
Q15- कौन सा व्यक्ति गोवा से है?
(a) U
(b) R
(c) Q
(d) V
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions