Topic – Practice Set
Directions (1-5): इन प्रश्नों में, दिए गए कथनों में विभिन्न तत्वों के मध्य सम्बन्ध दर्शाया गया है और उन पर आधारित कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। दिए गए कथनों पर आधारित निष्कर्षों को पढ़िए और उचित उत्तर चुनिए:
Q1. कथन: A<B<C=G, G≥K<L, K≥F
निष्कर्ष: I. G>F II. G=F
(a) केवल निष्कर्ष I सत्य है।
(b) केवल निष्कर्ष II सत्य है।
(c) या तो निष्कर्ष I या II सत्य है।
(d) दोनों निष्कर्ष I और II सत्य हैं।
(e) न तो निष्कर्ष I और न ही II सत्य है।
Q2. कथन: A = P <W < V >K > Q; B < A; K = M
निष्कर्ष: I. M>Q II. A > V
(a) केवल निष्कर्ष I सत्य है।
(b) केवल निष्कर्ष II सत्य है।
(c) या तो निष्कर्ष I या II सत्य है।
(d) दोनों निष्कर्ष I और II सत्य हैं।
(e) न तो निष्कर्ष I और न ही II सत्य है।
Q3. कथन: A = P <W < V >K > Q; B < A; K = M
निष्कर्ष: I. B<V II. V>Q
(a) केवल निष्कर्ष I सत्य है।
(b) केवल निष्कर्ष II सत्य है।
(c) या तो निष्कर्ष I या II सत्य है।
(d) दोनों निष्कर्ष I और II सत्य हैं।
(e) न तो निष्कर्ष I और न ही II सत्य है।
Q4. कथन: H ≤ G = B < E; B ≤ W
निष्कर्ष: I. H < E II. H≤B
(a) केवल निष्कर्ष I सत्य है।
(b) केवल निष्कर्ष II सत्य है।
(c) या तो निष्कर्ष I या II सत्य है।
(d) दोनों निष्कर्ष I और II सत्य हैं।
(e) न तो निष्कर्ष I और न ही II सत्य है।
Q5. कथन: M <U ≤ Q < L = V < W ≥ Y; B = V ≤ R
निष्कर्ष: I. Y< B II. R < Q
(a) केवल निष्कर्ष I सत्य है।
(b) केवल निष्कर्ष II सत्य है।
(c) या तो निष्कर्ष I या II सत्य है।
(d) दोनों निष्कर्ष I और II सत्य हैं।
(e) न तो निष्कर्ष I और न ही II सत्य है।
Direction (6-10): दी गई जानकारी का ध्यापूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
बिंदु P, बिंदु Q के 18 मीटर उत्तर में है। बिंदु S, बिंदु Q के 5 मीटर पूर्व में है। बिंदु Z, बिंदु J के 15 मीटर पश्चिम में है। बिंदु J, बिंदु Q के 5 मीटर पश्चिम में है। बिंदु N, बिंदु Z के 7 मीटर दक्षिण में है। बिंदु S, बिंदु W के 7 मीटर उत्तर में है। बिंदु P, बिंदु T के 3 मीटर पूर्व में है।
Q6. N और W के मध्य न्युनत्तम दूरी कितनी है?
(a) 20 मीटर
(b)15 मीटर
(c) 10 मीटर
(d)5 मीटर
(e)25 मीटर
Q7. S के सन्दर्भ में बिंदु Z किस दिशा में है?
(a) उत्तर-पूर्व
(b) उत्तर-पश्चिम
(c) पूर्व
(d) दक्षिण
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. बिंदु S के सन्दर्भ में बिंदु T किस दिशा में है?
(a) पूर्व
(b) दक्षिण
(c) पश्चिम
(d) उत्तर-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. बिंदु T के सन्दर्भ में बिंदु J किस दिशा में है?
(a) उत्तर-पूर्व
(b) उत्तर
(c) पश्चिम
(d) दक्षिण-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. यदि बिंदु K, बिंदु P के 5 मीटर पश्चिम में है, तो बिंदु K और बिंदु J के मध्य न्युनत्तम दूरी कितनी है?
(a) 10 मीटर
(b) 9 मीटर
(c) 11 मीटर
(d) 6 मीटर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. यदि PAINTBALL शब्द के सभी अक्षरों को वर्णमाला क्रम में बाएं से दाएं इस प्रकार व्यवस्थित किया जाता है जिससे पहले व्यवस्थित स्वरों के बाद व्यंजन है, तो व्यवस्था के बाद I और N के बीच कितने अक्षर हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) कोई नहीं
(d) एक
(e) चार
Q12. यदि संख्या 82164739 में, पांच से छोटे प्रत्येक अंक में 1 जोड़ा जाता है और पांच से बड़े प्रत्येक अंक से 1 घटाया जाता है, तो इस प्रकार गठित संख्या में कितने अंक दोहराए जाते हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) कोई नहीं
(d) तीन
(e) चार
Q13. यदि ‘PARANORMAL’ शब्द के प्रत्येक अक्षर को वर्णमाला क्रम में बाएँ से दाएँ व्यवस्थित किया जाता है, तो कितने अक्षरों की स्थिति अपरिवर्तित रहेगी?
(a) दो
(b) एक
(c) कोई नहीं
(d) तीन
(e) चार
Q14. निम्नलिखित तत्वों में से कौन-सा प्रश्नवाचक चिह्न “?” के स्थान पर आना चाहिए-
JK12 LM14 NO16 PQ18 ?
(a) ST21
(b) RS20
(c) TU22
(d) UV23
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. सुमित पंक्ति के बाएं छोर से 18 वें और आदर्श पंक्ति के दाएं छोर से 10 वें स्थान पर है। यदि वे अपने स्थान को आपस में बदल लेते हैं, तो आदर्श का स्थान दायें छोर से 22 हो जाता है। पंक्ति में व्यक्तियों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 40
(b) 39
(c) 38
(d) 41
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions:
S1. Ans. (c)
Sol. I. G>F (false) II. G=F (false)
S2. Ans. (a)
Sol. I. M>Q(true) II. A > V(false)
S3. Ans. (d)
Sol. I. B<V(true) II. V>Q(true)
S4. Ans. (d)
Sol. I. H<E(true) II. H≤B(true)
S5. Ans. (e)
Sol. I. Y< B(false) II. R < Q(false)
S6. Ans. (e)
S7. Ans. (e)
S8. Ans. (d)
S9. Ans. (d)
S10. Ans. (e)
S11. Ans. (b)
S12. Ans. (a)
S13. Ans. (b)
S14. Ans. (b)
S15. Ans. (b)
Sol. Total number of persons in the row= (18+22-1) = 39