Topic – Practice Set
Direction (1-3): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक परिवार में सात सदस्य अर्थात A, B, C, D, E, F और G हैं। उनमें से केवल दो विवाहित युगल हैं और केवल तीन पुरुष हैं। A और F सहोदर हैं, A जो अविवाहित है। B के पति के दो बच्चे हैं। D, F का पिता है। G, A का नीस है, A जो पुरुष सदस्य नहीं है। B, C की माँ है, C जो अविवाहित है। E, F या G से विवाहित नहीं है।
Q1. निम्न में से कौन C की आंट है?
(a) D
(b) E
(c) G
(d) A
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्न में से कौन G की ग्रैंडमदर है?
(a) E
(b) F
(c) B
(d) C
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. B, A से किस प्रकार संबंधित है?
(a) बहन
(b) आंट
(c) माँ
(d) सिस्टर-इन-लॉ
(e) भाई
Directions (4-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
A # B अर्थात ‘A, B का पुत्र है’
A $ B अर्थात‘A, B की पत्नी है’
A * B अर्थात‘A, B की बहन है’
A @ B अर्थात‘A, B का भाई है’
A & B अर्थात‘A, B का पिता है’
Q4. यदि ‘A # B $ C @ D & E’ तो, निम्न में से कौन सा सत्य है?
(a) E, C की बहन है
(b) C, A की आंट है
(c) D, B का ब्रदर इन लॉ है
(d) A, D का पुत्र है
(e) कोई भी सत्य नहीं है
Q5. निम्न में से कौन सा दर्शाता है कि R, S की पुत्रवधू है?
(a) Q & R * T @ P # U * S
(b) Q $ R & T @ P * S & U
(c) R & Q * T @ P $ U & S
(d) Q & R $ T @ P # S & U
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): प्रत्येक प्रश्नों में कुछ कथन और उन पर आधारित कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भलें ही वह सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हो। निष्कर्षों का पढ़िए और निर्णय लीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में कौन-सा दिए गए कथनों का अनुसरण करता है।
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं।
Q6. कथन:
सभी राइटर, पेंटर हैं
सभी पेंटर, बुकवोर्म है
सभी बुकवोर्म, क्लेवर हैं
निष्कर्ष:
I: सभी पेंटर के क्लेवर होने की संभावना है
II: कुछ राइटर, क्लेवर है
Q7. कथन:
सभी शर्ट, जीन्स हैं
कुछ जीन्स, होम हैं
सभी होम, पेज है
निष्कर्ष:
I: कुछ होम, शर्ट हैं
II: कुछ पेज, जीन्स हैं
Q8. कथन:
कुछ म्यूजिक, ईयरफ़ोन है
कोई ईयरफ़ोन, अमेजिंग नहीं है
कोई अमेजिंग, फन नहीं है
निष्कर्ष:
I. कुछ ईयरफ़ोन, फन नहीं हैं
II. कुछ फन, म्यूजिक नहीं हैं
Q9. कथन:
कुछ एप्पल, ब्लू हैं
कोई ब्लू, लेंस नहीं है
सभी लेंस, एक्सपेंसिव हैं
निष्कर्ष:
I. कुछ एक्सपेंसिव, एप्पल हैं
II. कोई लेंस, एप्पल नहीं है
Q10. कथन:
कुछ लाफ, डेस्टिनी हैं
सभी डेस्टिनी, वोइस हैं
सभी वोइस, वाटर हैं
निष्कर्ष:
I. सभी वोइस, डेस्टिनी हो सकती हैं
II. सभी वाटर, डेस्टिनी हैं
Directions (11-15): नीचे दिए गए तत्वों के क्रम का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
4 B @ # P W 3 $ 5 % T & 7 8 C F E * © A K 2 U D + ¥ R
Q11. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने प्रतीक हैं जिनके ठीक पहले एक स्वर और ठीक बाद एक प्रतीक है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) कोई नहीं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. यदि दी गई श्रृंखला में से सभी प्रतीकों को हटा दिया जाए, तो कौन सा तत्व बाएं छोर से 12वें स्थान पर होगा?
(a) 8
(b) T
(c) 5
(d) E
(e) F
Q13. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व बाएं छोर से 13वें तत्व के दायें से छठे स्थान पर है?
(a) ©
(b) T
(c) A
(d) K
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसी कितनी संख्याएं हैं, जिनके ठीक पहले एक संख्या और ठीक बाद एक प्रतीक है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) कोई नहीं
(e) तीन से अधिक
Q15. दी गई श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह के स्थान पर क्या मान आना चाहिए?
BP@ $T5 8EC ?
(a) U D +
(b) AUK
(c) © A K
(d) AD2
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions: