Latest Hindi Banking jobs   »   LIC AAO रीजनिंग क्विज 2023 –...

LIC AAO रीजनिंग क्विज 2023 – 24th January

Topic – Seating Arrangement, Blood Relation

Directions (1-2): दी गई जानकरी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
यदि ‘A × B’ अर्थात् ‘A, B का पुत्र है’
यदि ‘A + B’ अर्थात् ‘A, B की पुत्री है’
यदि ‘A ÷ B’ अर्थात् ‘A, B की पत्नी है’
यदि ‘A – B’ अर्थात् ‘A, B का पिता है’

Q1. व्यंजन में यह स्थापित करने के लिए कि M, J की माता है, प्रश्न चिह्न के स्थान पर क्या आना चाहिए?
‘J + K – L ? M’
(a) +
(b) ×
(c) –
(d) ÷
(e) या तो (a) या (b)

Q2. प्रश्न में दिए गए सम्बन्ध के आधार पर, निम्नलिखित में से कौन-सा सम्बन्ध सत्य है?
J ÷ K × L – M + N’?
(a) K, N का भाई है
(b) J, M की पुत्रवधू है
(c) J, N की पुत्रवधू है
(d) N, L की पुत्री है
(e) कोई सत्य नहीं है

Directions (3-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
‘P – Q’ का अर्थ ‘P, Q का पिता है’
‘P ÷ Q’ का अर्थ ‘P, Q की बहन है’
‘P × Q’ का अर्थ ‘P, Q की माँ है’
‘P + Q’ का अर्थ ‘P, Q का भाई है’

Q3. निम्नलिखित में से किसका अर्थ है कि ‘A, B का नेफ्यू है’?
(a) A + C – B × K
(b) B ÷ H – A + D
(c) B ÷ G – A ÷ R
(d) B + T × A ÷ E
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. निम्नलिखित में से किसका अर्थ है कि ‘P, J का ग्रैंडफादर है’?
(a) J ÷ W – U – P
(b) P × G + J ÷ A
(c) P – B ÷ J ÷ R
(d) P – T – J ÷ S
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. व्यंजक ‘B ÷ C – S + R’ में R, B से किस प्रकार सम्बन्धित है?
(a) आंट
(b) नीस
(c) नेफ्यू
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
आठ व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V और W एक पंक्ति में बैठे हैं. उनमें से कुछ उत्तर दिशा की ओर और कुछ दक्षिण दिशा की ओर उन्मुख हैं लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हों. दो से अधिक आसन्न व्यक्ति समान दिशा की ओर उन्मुख नहीं है.
V उत्तर दिशा की ओर उन्मुख है. T, R के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है, R जो किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है. S, T के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. P और Q समान दिशा की ओर उन्मुख हैं. वे व्यक्ति जो अंतिम छोरों पर बैठे हैं वे एकदूसरे के विपरीत ओर उन्मुख हैं. Q, W के ठीक बाएं बैठा है. P और W के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है. P, T के बाएं बैठा है. U, S के बाएं बैठा है. U, R का निकटतम पड़ोसी नहीं है. V, Q के विपरीत दिशा की ओर उन्मुख है.

Q6. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति V के ठीक बाएं बैठा है?
(a) R
(b) S
(c) T
(d) P
(e) W

Q7. W और V के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) दो
(b) एक
(c) कोई नहीं
(d) तीन
(e) चार

Q8. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं आपको दिए गए विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करना है जो इस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) Q
(b) V
(c) P
(d) T
(e) R

Q9. कितने व्यक्ति दक्षिण दिशा की ओर उन्मुख हैं?
(a) दो
(b) एक
(c) कोई नहीं
(d) तीन
(e) चार

Q10. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति Q के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) W
(b) P
(c) U
(d) R
(e) T

Directions (11-15): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
नौ व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V, W और X एक वृत्त में बैठे हैं लेकिन आवश्यक नहीं इसी क्रम में हों। वे सभी अंदर की ओर उन्मुख है।
R, P के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। R और Q के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं। U, X के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है, X जो P का निकटतम पड़ोसी नहीं है। दो व्यक्ति T और W के बीच में बैठे हैं। S, V के बायें से तीसरा है। S, T और P का निकटतम पडोसी नहीं है, P जो V के ठीक दायें नहीं बैठा है।

Q11. P के बायें से गिने जाने पर S और P के बीच कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) चार
(d) तीन
(e) कोई नहीं

Q12. निम्नलिखित में से कौन W के दायें से चौथे स्थान पर बैठा है?
(a) V
(b) P
(c) S
(d) R
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. Q के दायें से गिने जाने पर Q और X के बीच कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) दो
(b) एक
(c) तीन
(d) तीन से अधिक
(e) कोई नहीं

Q14. U के दायें से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) W
(b) T
(c) V
(d) P
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. यदि W और T आपस में अपना स्थान बदल लेते हैं, तो W के दायें से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) S
(b) P
(c) R
(d) T
(e) इनमें से कोई नहीं

Solutions:

LIC AAO रीजनिंग क्विज 2023 – 24th January | Latest Hindi Banking jobs_3.1

LIC AAO रीजनिंग क्विज 2023 – 24th January | Latest Hindi Banking jobs_4.1

LIC AAO रीजनिंग क्विज 2023 – 24th January | Latest Hindi Banking jobs_5.1

LIC AAO रीजनिंग क्विज 2023 – 24th January | Latest Hindi Banking jobs_6.1

LIC AAO रीजनिंग क्विज 2023 – 24th January | Latest Hindi Banking jobs_7.1

FAQs

Topic Of Quiz

Seating Arrangement, Blood Relation