TOPIC: Data Sufficiency and Direction
Directions (1-5): नीचे दिए गए प्रश्न के बाद दो कथन क्रमांक I और II दिए गए हैं। आपको तय करना है कि कथनों में दिया गया डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं।
Q1. यहाँ विभिन्न आयु के M से R नाम के छह व्यक्ति हैं। आयु में सबसे बड़ा व्यक्ति कौन है?
कथन:
I. Q, M से आयु में बड़ा है, M जो O से आयु में बड़ा है। R, P से छोटा है।
Il. P, Q से आयु में बड़ा है। N आयु में सबसे बड़ा व्यक्ति नहीं है।
(a) यदि कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I का डेटा अकेले या कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं।
Q2. छ: बॉक्स, D, E, F, J, K और L को एक दूसरे के ऊपर करके रखा गया है, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में, जहां सबसे नीचे वाले बॉक्स की संख्या 1 है और उसके ठीक ऊपर वाले बॉक्स की संख्या 2 है और इसी तरह आगे भी। कौन सा बॉक्स सबसे ऊपर रखा गया है?
कथन:
I. D को K के दो स्थान ऊपर रखा गया है, K जो कि E के ठीक ऊपर रखा गया है। K और L के बीच दो बॉक्स रखे गए हैं।
II. J को D के ऊपर रखा गया है। F को सम संख्या वाले स्थान पर नहीं रखा गया है।
(a) यदि कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I का डेटा अकेले या कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं।
Q3. छ: व्यक्ति (W, X, Y, Z, U और V) एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर मेज के केंद्र की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। W के दायें से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
कथन:
I. V, U के आसन्न बैठा है। U, W के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। X, V के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है।
II. U, Z के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। Y, W के आसन्न बैठा है।
(a) यदि कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I का डेटा अकेले या कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं।
Q4. आठ डिब्बे A, B, C, D, Q, R, S और T एक दूसरे के ऊपर रखे गए हैं लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। सबसे नीचे वाले डिब्बे की संख्या 1 है और सबसे ऊपर वाले डिब्बे की संख्या 8 है। डिब्बा A और डिब्बा R के बीच कितने डिब्बे रखे गए हैं?
कथन:
I. डिब्बा B के नीचे केवल तीन डिब्बे रखे गए हैं। डिब्बा B और डिब्बा T के बीच तीन डिब्बे रखे गए हैं। डिब्बा R को डिब्बा N के ऊपर किसी एक स्थान पर रखा गया है।
II. डिब्बा Q और डिब्बा R के बीच केवल तीन डिब्बे रखे गए हैं। डिब्बा R और डिब्बा D के बीच केवल एक डिब्बा रखा है।
(a) यदि कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I का डेटा अकेले या कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं।
Q5. आठ व्यक्ति J, K, L, M, N, G, H, और I का जन्म जनवरी से अगस्त तक अलग-अलग महीनों में 1 तारीख को हुआ है लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो। उनमें से सबसे छोटा कौन है?
कथन:
I. N और G के बीच दो व्यक्ति पैदा हुए, G जो I के ठीक बाद पैदा हुआ था।
II. M का जन्म I से पहले लेकिन H के बाद हुआ था।
(a) यदि कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I का डेटा अकेले या कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं।
Directions (6-8): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
सात व्यक्ति एक दूसरे से कुछ दूरी पर बैठे हैं। W, X के 4मी पश्चिम में बैठा है। T, S के 2मी उत्तर में बैठा है, S जो Q के 4मी पश्चिम में बैठा है, Q जो V के 1मी उत्तर में बैठा है। W, Y के 2मी उत्तर में बैठा है। Y, T के 8 मी पश्चिम में बैठा है।
Q6. Q के सन्दर्भ में, X की दिशा क्या है?
(a) उत्तर-पूर्व
(b) दक्षिण-पूर्व
(c) उत्तर
(d) उत्तर-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. W और V के बीच न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 13 मी
(b) 15 मी
(c) 11 मी
(d) 9 मी
(e) 8 मी
Q8. W के सन्दर्भ में, S की दिशा क्या है?
(a) उत्तर-पूर्व
(b) दक्षिण-पूर्व
(c) दक्षिण-पश्चिम
(d) उत्तर-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (9-10): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक निश्चित कूटभाषा में,
A और B का अर्थ है A, B के 9मी पश्चिम में है।
A % B का अर्थ है A, B के 4मी दक्षिण में है।
A * B का अर्थ है A, B के 7मी उत्तर में है।
A @ B का अर्थ है A, B के 5मी पूर्व में है।
Q9. व्यंजक ‘M&N%A%C&O*P*Q’ में, C के सन्दर्भ में Q किस दिशा में है?
(a) उत्तर-पूर्व
(b) दक्षिण-पूर्व
(c) दक्षिण-पश्चिम
(d) उत्तर-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. व्यंजक ‘P&R&T@S%Q*L*M’ में, P और L के बीच न्यूनतम दूरी क्या है?
(a) √178 मी
(b) √176 मी
(c) √185 मी
(d) √204 मी
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रश्न के बाद दो कथन क्रमांक I और II दिए गए हैं। आपको यह तय करना है कि कथनों में दिया गया डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं।
Q11. सात व्यक्ति A, B, C, D, E, F और G एक सात मंजिला इमारत की विभिन्न मंजिलों पर रहते हैं लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। सबसे नीचे वाली मंजिल की संख्या 1 है और सबसे ऊपरी मंजिल की संख्या 7 है। G और B के बीच कितने व्यक्ति रहते हैं?
कथन:
I. E, C के तीन मंजिल ऊपर रहता है, C जो एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है। F, B के दो मंजिल ऊपर रहता है। A, D के ठीक नीचे रहता है।
II. C और D के बीच एक व्यक्ति रहता है। E, C के नीचे नहीं रहता है। B पहली मंजिल पर नहीं रहता है।
(a) यदि कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I का डेटा अकेले या कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं।
Q12. आठ व्यक्ति H, I, J, K, L, M, N और O एक ही वर्ष के अलग-अलग महीनों (मई-दिसंबर) की पहली तारीख को क्लास में शामिल होते हैं लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। I से ठीक पहले कौन शामिल होता है?
कथन:
I. N, H के ठीक पहले शामिल होता है। J, N से पहले शामिल होता है, लेकिन मई में नहीं। L सितंबर से पहले शामिल होता है।
II. O, I के कम से कम दो महीने बाद शामिल होता है। N और K के बीच तीन से अधिक व्यक्ति शामिल होते हैं। N अगस्त के बाद शामिल होता है।
(a) यदि कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I का डेटा अकेले या कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं।
Q13. तीन पीढ़ियों वाले एक परिवार में सात सदस्य हैं। Z की माता कौन है?
कथन:
I. Z, A का इकलौता ग्रैंडसन है, A जिसका विवाह H से हुआ है, H जिसके एक पुत्र और एक पुत्री है।
II. I, Y के समान पीढ़ी में है, Y जो Z का अंकल है।
(a) यदि कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I का डेटा अकेले या कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं।
Q14. छह पेड़ G, H, I, J, K, और L की अलग-अलग ऊंचाई है। पेड़ H सबसे ऊँचा नहीं है। निम्नलिखित में से दूसरा सबसे ऊँचा पेड़ कौन सा है?
कथन:
I: दो पेड़, पेड़ G से ऊंचें हैं। पेड़ J, पेड़ I और पेड़ L से लंबा है लेकिन पेड़ G से नहीं है।
II. न तो पेड़ J और न ही पेड़ I सबसे लंबा है। पेड़ G, पेड़ H से छोटा है।
(a) यदि कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I का डेटा अकेले या कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं।
Q15. पांच डिब्बे P, Q, R, S और T को एक दूसरे के ऊपर इस प्रकार रखा गया है कि सबसे नीचे वाले डिब्बे की संख्या 1 है, इसके ठीक ऊपर वाले डिब्बे की संख्या 2 है और इसी तरह आगे भी। निम्नलिखित में से कौन सबसे ऊपर वाला डिब्बा है?
कथन:
I. डिब्बा Q, डिब्बा S के ठीक ऊपर है। डिब्बा P, डिब्बा T के दो डिब्बे ऊपर हैं।
II. डिब्बा R सम संख्या वाला डिब्बा है। केवल डिब्बा Q, डिब्बा S के ऊपर है।
(a) यदि कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I का डेटा अकेले या कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं।
Solutions: