Latest Hindi Banking jobs   »   IDBI AM/ Bank of India PO...

IDBI AM/ Bank of India PO रीजनिंग क्विज 2023 -12th March

Topic – Practice Set

Q1. शब्द ‘LONGEST प्रत्येक अक्षर का केवल एक बार प्रयोग करके’ के पहले दो और अंतिम दो अक्षरों का प्रयोग करके चार अक्षरों के कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाए जा सकते हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) कोई नहीं

Q2. शब्द ‘CLEANEST’ में अक्षरों के ऐसे कितने जोड़े हैं, जिनमें से प्रत्येक के बीच शब्द में उतने ही अक्षर हैं (आगे और पीछे दोनों दिशाओं में) जितने उनके बीच अंग्रेजी वर्णमाला श्रृंखला में हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) तीन से अधिक
(e) कोई नहीं

Q3. एक निश्चित कूट भाषा में, ‘FASTER’ को ‘ZUGHIV’ और ‘SUMMER’ को ‘FHNNIV’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है, तो ‘LAVISH’ को ‘—‘ के रूप में कूटबद्ध किया जाएगा।
(a) ORSHEZ
(b) MTKPOV
(c) KPTMVO
(d) ZORESH
(e) इनमें से कोई नहीं

निर्देश (4): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
बीस व्यक्ति एक सीधी रेखा में उत्तर की ओर उन्मुख होकर खड़े हैं। J और K के बीच केवल तीन छात्र हैं। L, K और J के ठीक बीच में खड़ा है। J और M के बीच चार से अधिक छात्र हैं। M, L के दाएं से छठे स्थान पर खड़ा है। N पंक्ति के दाएं छोर से चौथे स्थान पर खड़ा है। J बाएं छोर से छठे स्थान पर खड़ा है।
Q4. N और M के मध्य कितने व्यक्ति खड़े हैं?
(a)एक
(b) दो
(c) तीन
(d) कोई नहीं
(e) तीन से अधिक

Q5. निम्नलिखित में से कौन सा अंग्रेजी वर्णमाला पर आधारित श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर आएगा?
BDA FHE JLI ?
(a) OPM
(b) NPM
(c) PMN
(d) PMO
(e) इनमें से कोई नहीं

निर्देश (6-10): ये प्रश्न निम्नलिखित छह अंकों पर आधारित हैं।

412 646 734 255 536 876

Q6. यदि हम प्रत्येक संख्या के दूसरे अंक में 2 जोड़ते हैं और प्रत्येक संख्या के पहले अंक में से 1 घटाते हैं, तो दी गई संख्याओं में से कौन सी सबसे छोटी संख्या बन जाएगी?
(a) 646
(b) 536
(c) 255
(d) 412
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. यदि प्रत्येक संख्या में सभी अंकों को संख्या के भीतर बढ़ते क्रम में लिखा जाए, तो दी गई संख्या में से कौन सी दूसरी सबसे बड़ी संख्या होगी?
(a) 412
(b) 646
(c) 255
(d) 536
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. यदि प्रत्येक संख्या के पहले दो अंकों को आपस में बदल दिया जाए, तो निम्नलिखित में से कौन सी संख्या सबसे बड़ी संख्या बन जाएगी?
(a) 734
(b) 536
(c) 646
(d) 412
(e) 876

Q9. प्रत्येक संख्या में, यदि हम पहले अंक में से 1 घटा दें और अंतिम अंक में 1 जोड़ दें, तो इनमें से कौन सी संख्या दूसरी सबसे छोटी संख्या होगी?
(a) 734
(b) 255
(c) 876
(d) 412
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. यदि हम प्रत्येक संख्या में सभी विषम अंकों को शून्य से बदल दें, तो निम्न में से कौन सी संख्या सबसे छोटी हो जाएगी?
(a) 734
(b) 536
(c) 412
(d) 255
(e) 876

Q11. एक निश्चित कूट भाषा में ‘DOME’ को ‘8943’ लिखा जाता है, और ‘MEAL’ को ‘4321’ लिखा जाता है। कूट ‘38249’ के लिए अक्षरों का कौन-सा समूह बनाया जा सकता है?
(a) EOADM
(b) MEDOA
(c) EMDAO
(d) EDAMO
(e) MEAOD

Q12. शब्द “PREVENTIVE” में अक्षरों के ऐसे कितने जोड़े हैं, जिनमें से प्रत्येक के बीच उतने ही अक्षर हैं जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला में हैं?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक

Q13. यदि शब्द ‘CURVATURE’ के पहले, तीसरे, पांचवें और नौवें अक्षरों से केवल एक अर्थपूर्ण शब्द बनाना संभव हो, तो शब्द का दूसरा अक्षर कौन-सा होगा? यदि ऐसे एक से अधिक शब्द बन सकते हैं, तो उत्तर X दीजिए। यदि ऐसा कोई शब्द नहीं बनाया जा सकता है, तो अपने उत्तर के रूप में K दीजिए।
(a) R
(b) C
(c) X
(d) E
(e) K

Q14. शब्द SURROUND के प्रत्येक स्वर को अंग्रेजी वर्णमाला के अगले अक्षर से बदल दिया जाता है और प्रत्येक व्यंजन को अंग्रेजी वर्णमाला के पिछले अक्षर से बदल दिया जाता है। नई व्यवस्था में निम्नलिखित में से कौन सा दाएं छोर से दूसरा होगा?
(a) M
(b) C
(c) V
(d) P
(e) R

Q15. संख्या 54378926 के पहले और दूसरे अंक के स्थान आपस में बदल दिए जाते हैं। इसी तरह, तीसरे और चौथे अंक की स्थिति आपस में बदल दी जाती है और इसी तरह आगे भी। निम्नलिखित में से कौन सा पुनर्व्यवस्था के बाद बाएं छोर से छठा अंक होगा?
(a) 6
(b) 8
(c) 9
(d) 2
(e) 7

Solutions:

S1. Ans. (c)
Sol. LOTS, SLOT, LOST

S2. Ans. (b)

IDBI AM/ Bank of India PO रीजनिंग क्विज 2023 -12th March | Latest Hindi Banking jobs_3.1

S4. Ans. (b)

S5. Ans. (b)

Solution (6-10):
S6. Ans. (c)
S7. Ans. (b)
S8. Ans. (e)
S9. Ans. (d)
S10. Ans. (a)

S11. Ans. (d)
Sol. If DOME=8943, MEAL=4321, 38249=EDAMO

IDBI AM/ Bank of India PO रीजनिंग क्विज 2023 -12th March | Latest Hindi Banking jobs_4.1

S13. Ans. (c)
Sol. CURVATURE. The letter is = C, R, A, E
We can form two words from above letter= RACE, CARE, ACRE

IDBI AM/ Bank of India PO रीजनिंग क्विज 2023 -12th March | Latest Hindi Banking jobs_5.1

IDBI AM/ Bank of India PO रीजनिंग क्विज 2023 -12th March | Latest Hindi Banking jobs_6.1

IDBI AM/ Bank of India PO रीजनिंग क्विज 2023 -12th March | Latest Hindi Banking jobs_7.1

IDBI AM/ Bank of India PO रीजनिंग क्विज 2023 -12th March | Latest Hindi Banking jobs_8.1

FAQs

FILE

IDBI AM/ Bank of India PO रीजनिंग क्विज 2023