Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS SO Prelims रीजनिंग क्विज 2022...

IBPS SO Prelims रीजनिंग क्विज 2022 – 20th November

Topic: Puzzle, Alphanumeric Series and Miscellaneous

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

आठ व्यक्ति A, B, C, D, M, N, O, और P एक पंक्ति में बैठे हैं, उनमें से कुछ उत्तर की ओर और कुछ दक्षिण की ओर उन्मुख हैं लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हों. D, B के दायें से चौथे स्थान पर बैठा है. C, N के बाएं बैठा है. M, D और N की समान दिशा की ओर उन्मुख हैं. O, N के ठीक निकट नहीं बैठा है. A, पंक्ति के किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है और B, A के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा हैं. C और O एक दुसरे के निकटतम पडोसी हैं, उनमें से कोई भी पंक्ति के अंतिम छोर पर नहीं बैठा है. M, B और N दोनों के ठीक निकट नहीं बैठा है. B के निकटतम पडोसी B के विपरीत दिशा की ओर उन्मुख है C और O समान दिशा की ओर उन्मुख हैं लेकिन O दक्षिण की ओर उन्मुख नहीं है. N किसी एक अंतिम छोर से तीसरे स्थान पर बैठा है.

Q1. निम्नलिखित में से कौन B के ठीक दायें बैठे व्यक्ति के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) A
(b) M
(c) N
(d) C
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. B के संदर्भ में A का स्थान क्या है?
(a) बाएं से चौथा
(b) बाएं से तीसरा
(c) ठीक बाएं
(d) दायें से चौथा
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. P किस दिशा की ओर उन्मुख है?
(a) उत्तर
(b) दक्षिण
(c) C के समान दिशा की ओर
(d) दोनों a और c
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. निम्नलिखित में से कौन A के ठीक बाएं बैठा है?
(a) P
(b) B
(c) कोई नहीं
(d) O
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. C के बाएं कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) एक
(b) तीन
(c) तीन से अधिक
(d) दो
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
P % A K 3 π F 4 £ U N $ 6 H @ L 2 S D © R 5 T # 8 * H 9 & E

Q6. उपरोक्त अनुक्रम में ऐसे कितने अंक हैं, जिनसे ठीक पहले और ठीक बाद में एक प्रतीक है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) कोई नहीं
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. यदि दी गयी श्रृंखला से सभी अंकों को हटा दिया जाए, तो कौन सा तत्व दायें सिरे से 15वें स्थान पर होगा?
(a) $
(b) L
(c) N
(d) H
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. निम्न में से कौन सा तत्व बाएं से सोलहवें तत्व के बाएं से पांचवें स्थान पर है?
(a) 4
(b) H
(c) *
(d) U
(e) N

Q9. उपरोक्त अनुक्रम में ऐसे कितने प्रतीक हैं, जिनमें से प्रत्येक के ठीक पहले एक अंक और ठीक बाद एक वर्ण है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) तीन से अधिक
(e) कोई नहीं

Q10. दी गयी श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या मान आएगा-
AF3 UH$ 2RD ?
(a) #HE
(b) 9*T
(c) #9*
(d) #9E
(e) इनमें से कोई नहीं

Q11. यदि शब्द ‘SUBSCRIBE’ में प्रत्येक वर्ण को बायें से दायें अंग्रेजी वर्णमाला क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो कितने वर्णों के स्थान में परिवर्तन नहीं होगा?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक

Q12. निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान में क्या मान आएगा-
AZF BYG CXH DWI ?
(a) ESJ
(b) EUV
(c) EVJ
(d) DST
(e) FRH

Q13. प्रिया एक कक्षा में शीर्ष से 18 वें और तल से 6 वें स्थान पर है। कक्षा में कितने विद्यार्थी हैं?
(a) 29
(b) 28
(c) 27
(d) 23
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. A, B, C, D और E में से, A, B से भारी है, लेकिन C से हल्का है। B, केवल E से भारी है। C सबसे भारी नहीं है। यदि वे अपने भार के क्रम में खड़े हैं, तो उनमें से कौन बीच में होगा?
(a) A
(b) C
(c) B
(d) D
(e) E

Q15. यदि संख्या 1239475 में 2 को सभी सम अंकों से गुणा किया जाता है और सभी विषम अंकों में से 1 घटाया जाता है, उसके बाद सभी अंकों को अवरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन-सा दायें छोर से दूसरा है?
(a) 2
(b) 8
(c) 6
(d) 4
(e) 0

SOLUTIONS:

IBPS SO Prelims रीजनिंग क्विज 2022 – 20th November | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS SO Prelims रीजनिंग क्विज 2022 – 20th November | Latest Hindi Banking jobs_4.1