Topic – Practice Set
Q1. गणित की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वालों में P का स्थान ऊपर से 24वां और नीचे से 37वां है। ग्यारह छात्र भाग नहीं लेते हैं और 8 छात्र परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए हैं। कक्षा में छात्रों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए?
(a) 85
(b) 79
(c) 90
(d) 56
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Direction (2-4): डेटा का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उसके अनुसार प्रश्नों के उत्तर दें।
छह व्यक्ति M, N, O, P, Q और R एक कंपनी में अलग-अलग रैंक पर काम करते हैं लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। Q, R से सीनियर है। M से दो से अधिक व्यक्ति जूनियर हैं। केवल दो व्यक्ति P से सीनियर हैं। O, Q से जूनियर है। N, P से सीनियर है और M, N से जूनियर है।
Q2. निम्नलिखित में से सबसे सीनियर कौन है?
(a) O
(b) M
(c) R
(d) N
(e) तय नहीं किया जा सकता
Q3. O से कितने व्यक्ति सीनियर हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) पाँच
(d) चार
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q4. निम्नलिखित में से चार एक निश्चित तरीके से एक-समान हैं और एक समूह बनाते हैं। वह ज्ञात कीजिए जो उस समूह से संबंधित नहीं है। (नोट: यदि O, R से जूनियर है)
(a) N, M
(b) R, O
(c) P, Q
(d) M, P
(e) Q, O
Q5.छह व्यक्ति A, B, C, D, E और F हैं जिनकी ऊंचाई अलग-अलग है। E, D से लंबा है लेकिन B सबसे लंबा नहीं है। B, E से लंबा है, E जो C से लंबा नहीं है। D, A से छोटा है लेकिन F से लंबा है। C केवल दो व्यक्तियों से छोटा है। कितने व्यक्ति A से छोटे हैं?
(a) एक
(b) चार
(c) तीन
(d) पाँच
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-8): प्रत्येक प्रश्नों में कुछ कथन और उन पर आधारित कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भलें ही वह सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हो। निष्कर्षों का पढ़िए और निर्णय लीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में कौन-सा दिए गए कथनों का अनुसरण करता है।
Q6. कथन: केवल कुछ ग्रीन, ब्लू हैं।
कोई भी व्हाइट, ग्रीन नहीं है।
केवल कुछ पिंक, व्हाइट है।
निष्कर्ष:
I. कुछ पिंक के ग्रीन होने की सम्भावना है।
II. सभी व्हाइट के ब्लू होने की सम्भावना है।
(a) I और II दोनों सत्य हैं
(b) केवल I सत्य है
(c) केवल II सत्य है
(d) या तो I या II सत्य है
(e) न तो I न ही II सत्य है
Q7. कथन: केवल कुछ समर, आइसक्रीम है।
सभी आइसक्रीम, कोल्ड है।
केवल कोल्ड, फ्रीज है।
निष्कर्ष:
I. कुछ फ्रीज, आइसक्रीम है।
II. सभी कोल्ड के समर होने की सम्भावना है।
(a) I और II दोनों सत्य हैं
(b) केवल I सत्य है
(c) केवल II सत्य है
(d) या तो I या II सत्य है
(e) न तो I न ही II सत्य है
Q8. कथन: सभी कंप्यूटर, लैपटॉप है।
कुछ मोबाइल, कंप्यूटर है।
केवल कुछ चार्जर, लैपटॉप है।
निष्कर्ष:
I. सभी चार्जर के कंप्यूटर होने की सम्भावना है।
II. सभी मोबाइल के चार्जर होने की सम्भावना है।
(a) I और II दोनों सत्य हैं
(b) केवल I सत्य है
(c) केवल II सत्य है
(d) या तो I या II सत्य है
(e) न तो I न ही II सत्य है
Q9. शब्द ‘CUCUMBER’ के पहले, चौथे, छठे और आठवें वर्णों के उपयोग से, चार वर्ण वाले ऐसे कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाए जा सकते हैं, जिसमें प्रत्येक वर्ण का उपयोग केवल एक ही बार हो?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) कोई नहीं
Q10. संख्या 9634882937 में, यदि प्रत्येक विषम अंक में से 1 और प्रत्येक सम अंक में से 2 घटाया जाए, तो निर्मित नई संख्या में कितने अंक तीन बार आयेंगे?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) चार
Direction (11-13): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
रीता अपने घर से बिंदु A तक पहुंचने के लिए 17 मीटर चलती है। इस बिंदु पर, वह घड़ी की सुई की दिशा में 225 डिग्री मुड़ती है और बिंदु S पर पहुंचने के लिए 8 मीटर चलती है, फिर वह अपने दाएं ओर मुड़ती है और बिंदु D पर पहुंचने के लिए 16 मीटर चलती है। इस बिंदु D पर, वह घड़ी की सुई की विपरीत दिशा में 45 डिग्री मुड़ी और बिंदु F पर पहुंचने के लिए 13 मीटर चली और फिर वह घड़ी की सुई की दिशा में 135 डिग्री मुड़ी और बिंदु G पर पहुंचने के लिए 5 मीटर चली। इस बिंदु से वह बिंदु H पर पहुँचने के लिए समान दिशा में 20 मीटर चलती है और फिर वह अपने दाएँ मुड़ती है और बिंदु J पर पहुँचने के लिए 28 मीटर चलती है।
Q11. निम्नलिखित में से कौन-से बिंदु एक सीधी रेखा बनते हैं?
(a) S, A, D
(b) S, H, J
(c) J, A, S
(d) G, F, D
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q12. उसके घर से बिंदु G की न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 45
(b) 46
(c) 32
(d) 43
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q13. बिंदु H के सन्दर्भ में, बिंदु A किस दिशा में है?
(a) दक्षिण पश्चिम
(b) दक्षिण पूर्व
(c) उत्तर पूर्व
(d) उत्तर पश्चिम
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Direction (14-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
एक व्यक्ति बिंदु A पर खड़ा है। वह पूर्व की ओर चलना शुरू करता है और 4 मीटर चलता है, फिर वह दायें मुड़ता है और 3 मीटर चलता है और बिंदु C पर पहुंचता है, फिर वह बाएं मुड़ता है और 5 मीटर चलता है, फिर वह दाएं मुड़ता है और 4मी चलता है और बिंदु E पर पहुंचता है। बिंदु F, बिंदु E के पश्चिम में 7मी की दूरी पर है।
Q14. बिंदु C के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से किस दिशा में बिंदु F है?
(a) दक्षिण-पश्चिम
(b) दक्षिण-पूर्व
(c) उत्तर
(d) पूर्व
(e) उत्तर-पश्चिम
Q15. यदि बिंदु D, बिंदु C के 4मी दक्षिण में है, तो बिंदु F के सन्दर्भ में बिंदु D कितनी दूर है?
(a) 1 मी
(b) 2 मी
(c) 3 मी
(d) 4 मी
(e) 5 मी
Solutions: