TOPIC: Coding-Decoding and Inequalities
Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उसके अनुसार प्रश्नों के उत्तर दें।
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘Apple eat small tree gives’ को ‘pz mo la ae gy’ के रूप में लिखा जाता है,
‘Gives are tasty eat mango’ को ‘na rb bt pz mo’ के रूप में लिखा जाता है,
‘Tasty mango tree are huge’ को ‘rb ae ue na bt’ के रूप में लिखा जाता है,
‘Eat huge coconut are small’ को ‘la rb ut pz ue’ के रूप में लिखा जाता है.
Q1. निम्नलिखित में से किन शब्दों को ‘ue’ और ‘la’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है?
(a) Are और small
(b) Huge और small
(c) Are और eat
(d) Huge और eat
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. ‘gives’ के लिए क्या कूट है?
(a) या तो ‘ae’ या ‘mo’
(b) ae
(c) pz
(d) mo
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q3. यदि ‘mango’ के कूट को ‘tree’ के कूट के साथ प्रतिस्थापित किया जाता है और फिर ‘coconut tree fruits’ को ‘ts na ut’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है, तो ‘tasty fruits are good’ के लिए संभावित कूट क्या होगा?
(a) ue bt rb ad
(b) ad rb bt ts
(c) ts rb mo pz
(d) rb bt ad df
(e) rb ue na ae
Q4. ‘gy ae mo we’ किसके कूट है?
(a) Apple coconut gives gold
(b) Tree gives bitter sweet
(c) Tree gives sweet apple
(d) Apple tree gives tasty
(e) Small tree gives apple
Q5. ‘tasty coconut’ के लिए कूट क्या होगा?
(a) ut na
(b) ut bt
(c) ue ut
(d) ae na
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Direction (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उसके अनुसार प्रश्नों के उत्तर दें।
एक निश्चित कोड भाषा में,
‘Rice taste pure white’ को ‘la ta ja sa’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘Large can sent rice’ को ‘ja pa ra da’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘Out taste pure large’ को ‘da ta fa la’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है.
Q6. ‘out’ के लिए क्या कूट है?
(a) la
(b) ta
(c) da
(d) fa
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से किस शब्द को ‘sa’ के रूप में कूटबद्ध किया जा सकता है?
(a) Rice
(b) Pure
(c) White
(d) Taste
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. ‘pure large’ के लिए संभावित कूट क्या होगा?
(a) la sa
(b) ta da
(c) pa ta
(d) ra fa
(e) ja da
Q9. निम्नलिखित में से किस शब्द को ‘La’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है?
(a) Rice
(b) Pure
(c) White
(d) Taste
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q10. ‘Can’ के लिए क्या कूट है?
(a) la
(b) pa
(c) da
(d) ra
(e) या तो ‘pa’ या ‘ra’
Direction (11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए कथन को सत्य मानते हुए, ज्ञात कीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा/से निष्कर्ष निश्चित रूप से सत्य है/हैं और फिर तदनुसार अपने उत्तर दें।
Q11. कथन: D = E ≤ S, A = L ≤ C ≤ D, S ≥ G > H
निष्कर्ष:
I. L < S
II. L = S
(a) केवल I सत्य है
(b) केवल II सत्य है
(c) या तो I या II सत्य है
(d) न तो I और न ही II सत्य है
(e) I और II दोनों सत्य हैं
Q12. कथन: R ≤ O = U ≥ Y, P = Q = R, Y = W > X
निष्कर्ष:
I. Q < U
II. Q = U
(a) केवल I सत्य है
(b) केवल II सत्य है
(c) या तो I या II सत्य है
(d) न तो I और न ही II सत्य है
(e) I और II दोनों सत्य हैं
Q13. कथन: B ≥ P < H ≤ C, D > E = B, C < J > K ≥ L
निष्कर्ष:
I. P < J
II. E ≥ C
(a) केवल I सत्य है
(b) केवल II सत्य है
(c) या तो I या II सत्य है
(d) न तो I और न ही II सत्य है
(e) I और II दोनों सत्य हैं
Q14. कथन: V < X, T = O, X ≤ P, O ≥ V > S = H
निष्कर्ष:
I. T > S
II. V > P
(a) केवल I सत्य है
(b) केवल II सत्य है
(c) या तो I या II सत्य है
(d) न तो I और न ही II सत्य है
(e) I और II दोनों सत्य हैं
Q15. कथन: Q = W > D, E ≤ F, C < W, C ≤ F
निष्कर्ष:
I. C > D
II. F > Q
(a) केवल I सत्य है
(b) केवल II सत्य है
(c) या तो I या II सत्य है
(d) न तो I और न ही II सत्य है
(e) I और II दोनों सत्य हैं
Solutions: