TOPIC: Seating Arrangements and Series
Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
एक रेखीय पंक्ति में उत्तर दिशा की ओर उन्मुख होकर बैठे व्यक्तियों की एक निश्चित संख्या है। T और Y के बीच तीन व्यक्ति बैठे हैं। R, Y के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। R और T के बीच बैठे व्यक्तियों की संख्या, S और T के बीच बैठे व्यक्तियों की संख्या के समान है। H, S के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। C, Y का पड़ोसी है लेकिन R का नहीं। H और M के बीच एक व्यक्ति बैठा है, M जो S के आसन्न नहीं बैठा है। M, Z के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। Z और G के बीच एक व्यक्ति बैठा है, G जो अंतिम छोर पर बैठा है। T के बाएं छह व्यक्ति बैठे हैं।
Q1. पंक्ति में कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) उन्नीस
(b) अठारह
(c) बीस
(d) सत्रह
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. H के सन्दर्भ में R का स्थान क्या है?
(a) बाएं से सातवां
(b) बाएं से छठा
(c) बाएं से आठवां
(d) दाएं से सातवां
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से कौन S के दायें से सातवें स्थान पर बैठा है?
(a) G
(b) M
(c) Z
(d) C
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. T और Z के दायें से दूसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) आठ
(b) ग्यारह
(c) नौ
(d) दस
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. यदि Y, R से संबंधित है और H, M से संबंधित है तो उसी प्रकार Z किससे संबंधित है?
(a) H
(b) C
(c) G
(d) T
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
एक निश्चित संख्या में व्यक्ति एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर बैठे हैं और मेज के केंद्र की ओर उन्मुख हैं। D और R के बीच में दो व्यक्ति बैठे हैं। S, D के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। S और T के बीच तीन व्यक्ति बैठे हैं। D और A के बीच तीन से अधिक व्यक्ति बैठे हैं। S और R के बीच बैठे व्यक्तियों की संख्या, A और R के बीच बैठे व्यक्तियों की संख्या के समान है। G, A के आसन्न बैठा है। R के बाईं ओर से गिने जाने पर F और R के बीच बैठे व्यक्तियों की संख्या, T के दाईं ओर से गिने जाने पर F और T के बीच बैठे व्यक्तियों की संख्या के समान है। F, G के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। O, S और T के ठीक बीच में बैठा है।
Q6. वृत्ताकार मेज के चारों ओर कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) सोलह
(b) सत्रह
(c) उन्नीस
(d) अठारह
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. G से घड़ी की सुई की दिशा में गिने जाने पर, निम्नलिखित में से कौन D और G के ठीक बीच में बैठा है?
(a) O
(b) S
(c) T
(d) F
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. S के सन्दर्भ में A का स्थान क्या है?
(a) बाएं से सातवां
(b) दाएं से दसवां
(c) दाएं से सातवां
(d) दाएं से आठवां
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. R के दायें से गिने जाने पर, T और R के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) सात
(b) आठ
(c) छह
(d) नौ
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. यदि O, T से संबंधित है और G, F से संबंधित है तो उसी समान प्रकार से D किससे संबंधित है?
(a) R
(b) O
(c) A
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (11-15): निम्नलिखित अक्षरांकीय-प्रतीक श्रृंखला का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उसके अनुसार प्रश्नों के उत्तर दें।
7 H β 5 % T I M 6 $ E 8 G 3 S N @ A # C D 4 8 U & D
Q11. यदि उपरोक्त व्यवस्था से सभी संख्याओं, स्वरों और प्रतीक ‘&’ को हटा दिया जाए तो निम्नलिखित में से कौन सा बाएं छोर से आठवां तत्व होगा?
(a) @
(b) G
(c) N
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. यदि उपरोक्त क्रम में पहले पंद्रह तत्वों को उल्टे (reverse) क्रम में लिखा जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन सा दायें छोर से सोलहवां तत्व होगा?
(a) N
(b) 7
(c) %
(d) T
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. यदि वर्णमाला श्रृंखला के अनुसार सभी वर्णों को उनके अगले वर्ण में बदल दिया जाए, तो निम्नलिखित में से कौन बाएं छोर से दसवें तत्व के दायें से सातवें स्थान पर होगा?
(a) T
(b) D
(c) B
(d) @
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसी कितनी संख्याएँ हैं जिनमें से प्रत्येक के ठीक बाद एक प्रतीक और ठीक पहले एक वर्ण है?
(a) तीन
(b) दो
(c) एक
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. दी गई व्यवस्था के आधार पर निम्नलिखित पाँच में से चार एक निश्चित रूप से एक-समान हैं और एक समूह निर्माण करते हैं। निम्नलिखित में से कौन उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) 5%7
(b) 6$T
(c) 8G6
(d) SNA
(e) 8UC
Solutions: