Directions (1-5): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथन दिए गये हैं जिनके नीचे कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं. आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों. सभी निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और ज्ञात कीजिए कि कौन-सा/से निष्कर्ष अनुसरण करता/करते है/हैं-
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है.
(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है.
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं.
Q1. कथन:
सभी स्टील आयरन हैं
सभी आयरन गोल्ड हैं
कोई आयरन प्लेटिनम नहीं है
निष्कर्ष:
I: कुछ गोल्ड प्लेटिनम नहीं हैं
II: कुछ स्टील प्लेटिनम नहीं हैं
Q2. कथन:
सभी सुपरकार कार हैं
कोई सुपरकार बाइक नहीं है
सभी बाइक सुपरबाइक हैं
निष्कर्ष:
I: सभी कार कभी बाइक नहीं हो सकती है
II: कुछ सुपरबाइक सुपरकार हैं
Q3. कथन:
सभी बिल्ली कुत्ते हैं.
सभी कुत्ते आँखें हैं.
कुछ कुत्ते कान हैं
निष्कर्ष:
I. सभी कान के आँख होने की संभावना है
II. कोई बिल्ली कान नहीं है
Q4. कथन:
कुछ D, E हैं.
कोई E, F नहीं है.
सभी F, G हैं
निष्कर्ष:
I. कुछ G निश्चित रूप से E नहीं हैं
II. कुछ F, D नहीं हैं
Q5. कथन:
कुछ वित्त मंत्री हैं
कुछ मंत्री नेता हैं
कुछ नेता मानव हैं
निष्कर्ष:
I: सभी मंत्री नेता हैं
II: कुछ नेता मंत्री नहीं हैं
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथन दिए गये हैं जिनके नीचे कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं. आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों. सभी निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और ज्ञात कीजिए कि कौन-सा/से निष्कर्ष अनुसरण करता/करते है/हैं-
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है.
(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है.
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं.
Q6. कथन:
कुछ टॉम जेरी हैं
सभी जेरी बिल्ली हैं
सभी बिल्ली जानवर हैं
निष्कर्ष:
I: कुछ टॉम जानवर नहीं हैं
II: सभी टॉम जानवर हैं
Q7. कथन:
कुछ बॉय क्रिकेटर हैं
सभी क्रिकेटर बल्लेबाज हैं
कोई बॉय बॉलर नहीं है
निष्कर्ष:
I: कुछ क्रिकेटर गेंदबाज नहीं हैं
II: सभी बल्लेबाज कभी भी गेंदबाज नहीं हो सकते
Q8. कथन:
सभी कॉफ़ी समर है
कुछ चाय कॉफ़ी है
कुछ समर कोल्ड हैं
निष्कर्ष:
I. सभी चाय के कोल्ड होने की संभावना है
II. कुछ कॉफ़ी निश्चित रूप से कोल्ड नहीं है.
Q9. कथन:
कुछ नीले हरे हैं
कुछ ग्रे नीले हैं
सभी हरे सफ़ेद हैं
निष्कर्ष:
I. कुछ ग्रे के सफ़ेद होने की संभावना है
II. सभी हरे के ग्रे होने की संभावना है
Q10. कथन:
सभी सोइल प्लांट है
कोई पृथ्वी प्लांट नहीं है
सभी पृथ्वी पानी है
निष्कर्ष:
I. कुछ प्लांट के पानी होने की सम्भावना हैं.
II. कोई पानी सोइल नहीं है
Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथन दिए गये हैं जिनके नीचे कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं. आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों. सभी निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और ज्ञात कीजिए कि कौन-सा/से निष्कर्ष अनुसरण करता/करते है/हैं-
Q11. कथन:
कुछ सोमवार मंगलवार है.
कुछ मंगलवार शुक्रवार हैं.
सभी शुक्रवार रविवार हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ सोमवार रविवार हैं
II. कुछ मंगलवार रविवार हैं.
III. कुछ सोमवार शुक्रवार हैं.
(a) केवल I सत्य है
(b) केवल II सत्य है
(c) दोनों I और II सत्य है
(d) केवल III सत्य है
(e) कोई सत्य नहीं है
Q12. कथन:
कुछ संतरी ब्राउन हैं.
कुछ संतरी पीले हैं
कोई बैंगनी पीला नहीं है.
निष्कर्ष:
I. कुछ बैंगनी ब्राउन हैं.
II. कुछ संतरी बैंगनी हैं.
III. कुछ पीले ब्राउन हैं.
(a) केवल II सत्य है
(b) दोनों II और III सत्य है
(c) केवल I सत्य है
(d) कोई अनुसरण नहीं करता
(e) दोनों I और II सत्य है
Q13. कथन:
सभी किताबें नोट्स हैं.
सभी नोट्स मार्कर हैं.
कोई नोट्स पेन नहीं है.
निष्कर्ष:
I. कुछ मार्कर बुक हैं.
II. कोई बुक मार्कर नहीं है
III. कोई बुक पेन नहीं है.
(a) दोनों II और III सत्य है
(b) केवल III सत्य है
(c) दोनों I और II सत्य है
(d) दोनों I और III सत्य है
(e) केवल I सत्य है
Q14. कथन:
सभी अमरुद पपीते हैं.
कुछ पपीते आम हैं.
कुछ सेब आम हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ सेब पपीते हैं.
II. कुछ आम अमरुद हैं.
III. कुछ अमरुद सेब हैं.
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) केवल II अनुसरण करता है
(c) केवल I और III अनुसरण करते है
(d) केवल III अनुसरण करता है
(e) कोई अनुसरण नहीं करता है
Q15. कथन:
कुछ डार्क नाईट हैं.
सभी नाईट लाइट हैं.
सभी डार्क शाइन हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ शाइन नाईट हैं.
II. कुछ लाइट डार्क नहीं है.
III. सभी नाईट डार्क हैं.
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) केवल II और III अनुसरण करते है
(c) केवल I और III अनुसरण करते है
(d) केवल I और II अनुसरण करते है
(e) इनमें से कोई नहीं
Practice More Questions of Reasoning for Competitive Exams:
SOLUTIONS: