Topic – Seating arrangement
Directions (1-5): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
व्यक्तियों की एक निश्चित संख्या आयताकार मेज के चारों ओर केंद्र की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं। प्रत्येक भुजा पर कम से कम 1 व्यक्ति और प्रत्येक भुजा पर अधिक से अधिक 3 व्यक्ति बैठे हैं। प्रत्येक कोने पर एक व्यक्ति बैठा है।
U, P के दायें से चौथे स्थान पर बैठा है, P जो लंबी भुजा पर बैठा है। T उस व्यक्ति के विपरीत बैठा है, जो मेज के कोने पर बैठा है। R, W के दायें से दूसरे स्थान पर इस प्रकार बैठा है कि दोनों एक ही भुजा पर बैठे हैं। U और W के बीच एक व्यक्ति बैठा है। Q, T के ठीक दायें बैठा है। कोई भी Q की समान भुजा पर नहीं बैठा है। Q और P के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं। V, U के ठीक बायें बैठा है। S, V के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। V के आसन्न केवल एक व्यक्ति भुजा पर बैठा है।
Q1. मेज के चारों ओर कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) 20
(b) 13
(c) 12
(d) 10
(e) 9
Q2. T के ठीक बायें कौन बैठा है?
(a) R
(b) W
(c) U
(d) V
(e) P
Q3. R के बायें से गिने जाने पर R और V के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) छह
(b) तीन
(c) चार
(d) एक
(e) पांच
Q4. P के बायें से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) S
(b) Q
(c) T
(d) R
(e) W
Q5. W के बायें से गिने जाने पर W और R के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) छह
(b) पांच
(c) चार
(d) आठ
(e) दस
Directions (6-10): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आठ व्यक्ति M, N, O, P, Q, R, S और T एक दूसरे से समान दूरी पर वर्गाकार मेज के चारों ओर केंद्र की ओर मुख करके बैठे हैं। उनमें से प्रत्येक के पास 1 से 8 तक की अलग-अलग संख्या में घर है। वर्गाकार मेज पर दो व्यक्ति प्रत्येक भुजा पर इस प्रकार बैठे हैं कि विपरीत दिशा में व्यक्ति एक-दूसरे की ओर उन्मुख हों। उनमें से प्रत्येक वर्गाकार मेज से एक रेखीय पंक्ति में इस प्रकार चले गए कि उन सभी का मुख उत्तर दिशा की ओर है।
नोट: पुनर्व्यवस्था से पहले वे सभी वर्गाकार मेज पर बैठे हैं, जबकि पुनर्व्यवस्था के बाद वे सभी रैखिक पंक्ति में बैठे हैं।
पुनर्व्यवस्था से पहले, M, P के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है, P जिसके पास 1 घर है। R के घरों की संख्या, N के घरों की संख्या से दोगुनी है। पुनर्व्यवस्था से पहले, S, R के ठीक बायें बैठा है लेकिन एक ही भुजा पर नहीं बैठा है और उनमें से कोई भी P या M के आसन्न नहीं बैठा है। पुनर्व्यवस्था से पहले, T, N के विपरीत बैठा है N, जो P के आसन्न नहीं बैठा है (P के दोनों ओर से)। पुनर्व्यवस्था के बाद, M, S के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है, S, जो अंतिम छोर पर नहीं बैठा है। पुनर्व्यवस्था के बाद, जिसके पास 8 घर हैं, वह M के ठीक बायें बैठा है। पुनर्व्यवस्था के बाद, N अंतिम बायें छोर से दूसरे स्थान पर बैठा है। पुनर्व्यवस्था के बाद, O जिसके पास 5 घर हैं, Q के ठीक बायें बैठा है, Q जिसके पास 6 घर हैं। वह व्यक्ति जो पुनर्व्यवस्था से पहले M के विपरीत बैठा था, अब पुनर्व्यवस्था के बाद N के ठीक बायें बैठा है। पुनर्व्यवस्था से पहले, Q, T के दायें से दूसरे स्थान पर नहीं बैठा है।
Q6. निम्नलिखित में से किसके पास घरों की संख्या सबसे अधिक है?
(a) इनमें से कोई नहीं
(b) N
(c) R
(d) T
(e) M
Q7. पुनर्व्यवस्था से पहले N के बायें से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) T
(b) S
(c) O
(d) वह व्यक्ति जिसके पास एक घर है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. M और S के घरों की संख्या का योग क्या है?
(a) 5
(b) 6
(c) 10
(d) 16
(e) 8
Q9. पुनर्व्यवस्था के बाद, R के दायें से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) T
(b) N
(c) M
(d) वह व्यक्ति जिसके पास 6 घर हैं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. पुनर्व्यवस्था के बाद N के सन्दर्भ में P का स्थान क्या है?
(a) दायें से चौथा
(b) बायें से 5 वां
(c) दायें से छठा
(d) बायें से छठा
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
दस व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V, W, X और Y एक खेल के मैदान में केंद्र की ओर मुख करके 2 संकेंद्रित वृत्तों में बैठे हैं। बैठने के स्थानों को क्रमांकित किया गया है जैसा कि नीचे दिए गए आकृति में दिखाया गया है:
P बाहरी वृत्त में बैठा है। S स्थान 1 पर बैठा है। R, U के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। T बाहरी वृत्त पर उस स्थान पर बैठा है जो Q के स्थान से 5 कम है। X और Y के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं। W स्थान 5 पर बैठा है। V का स्थान, R के स्थान का आधा है लेकिन स्थान 4 नहीं है।
Q11. निम्नलिखित में से कौन निश्चित रूप से 7वें स्थान पर बैठा है?
I. वह व्यक्ति जो X के ठीक बायें बैठा है
II. वह व्यक्ति जो W के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है
III. Q
(a) केवल I और III
(b) केवल I और II
(c) केवल II और III
(d) केवल III
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. P के ठीक बायें कौन बैठा है?
(a) वह व्यक्ति जो पहले स्थान पर बैठा है
(b) वह व्यक्ति जो चौथे स्थान पर बैठा है
(c) वह व्यक्ति जो तीसरे स्थान पर बैठा है
(d) वह व्यक्ति जो T के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. यदि X विषम संख्या वाले स्थान पर बैठा है, तो Y के बायें से चौथे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) W
(b) X
(c) Q
(d) U
(e) R
Q14. R के सन्दर्भ में W का स्थान क्या है?
(a) ठीक बायें
(b) बायें से पांचवां
(c) दायें से चौथा
(d) बायें से दूसरा
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. निम्नलिखित में से कौन दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) X
(b) V
(c) R
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) T
SOLUTIONS: