Topic – Series
Directions (1-5): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में अक्षरों का एक समूह दिया गया है जिसके बाद संख्या/प्रतीक के कुछ संयोजन दिए गए हैं। आपको यह पता लगाना है कि दिए गए संयोजनों में से कौन सा संयोजन संख्याओं/प्रतीक कूटों और नीचे दी गई शर्तों के आधार पर अक्षरों के समूह को सही ढंग से दर्शाता है। यदि दिए गए संयोजनों में से कोई भी अक्षरों के समूह को सही ढंग से नहीं दर्शाता है, तो उत्तर के रूप में (e) अर्थात् ‘इनमें से कोई नहीं’ दीजिए।
समूह अक्षरों को कूटबद्ध करने के लिए शर्त:
(i) यदि पहला अक्षर स्वर है और अंतिम अक्षर व्यंजन है, तो पहले और अंतिम अक्षर के कूट को आपस में बदलना होगा।
(ii) यदि पहला और अंतिम अक्षर स्वर है, तो दोनों को पहले अक्षर के कूट द्वारा कूटबद्ध किया जाना है।
(iii) यदि पहला और अंतिम अक्षर व्यंजन है, तो दोनों को अंतिम अक्षर के कूट द्वारा कूटबद्ध किया जाना है।
(iv) यदि पहला अक्षर व्यंजन है और अंतिम अक्षर स्वर है, तो पहले और अंतिम अक्षर के कूट को ® के रूप में कूटबद्ध किया जाना है।
Q1. ‘ILONXT’ के लिए कूट ज्ञात कीजिए।
(a) 3%07©#
(b) #%07©3
(c) 30%7©#
(d) 30%©7#
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. ‘SZGTUW’ के लिए कूट ज्ञात कीजिए।
(a) 41@3^4
(b) 51@3^5
(c) 4@13^5
(d) 41@3^5
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. ‘JPWHNO’ के लिए कूट ज्ञात कीजिए।
(a) ®&527®
(b) 8&527%
(c) 85&27®
(d) ®5&27®
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. ‘IMHYO’ के लिए कूट ज्ञात कीजिए।
(a) #2* Ω#
(b) %*2 Ω%
(c) #*2 Ω%
(d) #*2 Ω#
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. ‘MVJPZI’ के लिए कूट ज्ञात कीजिए।
(a) *8¥&1#
(b) *¥8&1#
(c) ®¥8&1®
(d) ®8&¥1®
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-8): निम्नलिखित अक्षरांकीय प्रतीक श्रृंखला का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
5 # 2 I Q T W 7 P K 6 @ 2 N Y Z & € C 3 W O ! 9 * E
चरण I – जिन अक्षरों के ठीक पहले संख्या है और ठीक बाद में एक व्यंजन है, उन्हें उपरोक्त श्रृंखला में उल्टे वर्णानुक्रम में E के ठीक बाद व्यवस्थित किया जाता है।
चरण II – जिन अक्षरों के ठीक बाद प्रतीक आता है उन्हें अंग्रेजी वर्णमाला श्रृंखला के अनुसार उनके दूसरे पूर्ववर्ती (पिछले) अक्षर से बदल दिया जाता है।
चरण III – जिस प्रतीक के ठीक बाद एक संख्या आती है, उस संख्या के साथ उसका स्थान बदल दिया जाता है।
(चरण II, चरण I के बाद लागू होता है और चरण III, चरण II के बाद लागू होता है)
Q6. अंतिम चरण में बायें छोर से नौवें तत्व और दायें छोर से चौथे तत्व के बीच कितने प्रतीक हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) पांच
(d) छह
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. अंतिम चरण में कितने अक्षरों के ठीक बाद एक विषम संख्या आती है?
(a) दो
(b) चार
(c) तीन
(d) चार से अधिक
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. अंतिम चरण में दायें छोर से दूसरी सम संख्या और बायें छोर से छठी संख्या का योग क्या है?
(a) 6
(b) 7
(c) 9
(d) 8
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (9-12): दी गई संख्याओं और अक्षरों की श्रृंखला को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
2 D E 3 A 5 T 4 U 6 I 8 7 P W A 9 E 2 Q 3 P 5 4 D 2 E 3
Q9. कितने अक्षरों के ठीक बाद एक विषम संख्या आती है?
(a) तीन
(b) चार
(c) पांच
(d) छह
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. दायें छोर से तीसरी विषम संख्या और बायें छोर से चौथी संख्या का योग क्या है?
(a) 9
(b) 7
(c) 10
(d) 16
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. दायें छोर से सातवें तत्व और बायें छोर से नौवें तत्व के बीच कितने अक्षर हैं?
(a) तीन
(b) चार
(c) दो
(d) चार से अधिक
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. निम्नलिखित में से कौन दायें छोर से पांचवीं अभाज्य संख्या के बायीं ओर तीसरा व्यंजन है?
(a) T
(b) D
(c) W
(d) P
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (13-15): निम्नलिखित चार अंकीय संख्या व्यवस्था को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
7249 4567 8452 2897 5326
Q13. यदि हम प्रत्येक संख्या के पहले और तीसरे अंक को आपस में बदल दें, तो कौन सी संख्या दूसरी सबसे बड़ी संख्या होगी?
(a) 7249
(b) 8452
(c) 2897
(d) 4567
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. यदि हम संख्याओं के सभी अंकों को संख्या के भीतर आरोही क्रम में व्यवस्थित करें, तो पुनर्व्यवस्था के बाद कौन सी संख्या चौथी सबसे छोटी संख्या होगी?
(a) 7249
(b) 8452
(c) 2897
(d) 4567
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. दी गई व्यवस्था में सबसे बड़ी संख्या के दूसरे अंक और दूसरी सबसे छोटी संख्या के चौथे अंक के बीच पूर्ण अंतर क्या है?
(a) 3
(b) 5
(c) 2
(d) 4
(e) इनमें से कोई नहीं
SOLUTIONS: