TOPIC: Puzzle, Logical, Miscellaneous
Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
दस व्यक्ति दो पंक्तियों में इस प्रकार बैठे हैं हैं जिस से पंक्ति 2 में M, N, O, P, Q बैठे हैं और वे सभी उत्तर की ओर उन्मुख हैं और पंक्ति 1 में D, E, F, G, H बैठे हैं और वे सभी दक्षिण की ओर उन्मुख हैं. पंक्ति -1 का प्रत्येक व्यक्ति पंक्ति -2 के प्रत्येक व्यक्ति की ओर उन्मुख है। उन सभी की आयु भिन्न है 15, 20, 23, 30, 33, 35, 38, 45 ,49, 50 लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हों.
M और Q के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं और या तो M या Q किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है. G, 20 वर्ष का है और वह H के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. न तो H न ही F, M और Q के विपरीत बैठे हैं Q सबसे बड़ा नहीं है. केवल G और F को छोड़कर कोई भी दो व्यक्ति वर्णक्रम के अनुसार साथ नहीं बैठे हैं. P की आयु 11 का गुणक है. G, N के विपरीत बैठा है जिसकी आयु 7 का गुणक है. सबसे छोटे व्यक्ति और 35 वर्षीय व्यक्ति के विपरीत बैठे व्यक्ति के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं. 49 वर्ष वाले व्यक्ति और सबसे छोटे व्यक्ति के मध्य तीन व्यक्ति बैठे हैं. O की आयु, H की आयु के दोगुनी है. उस व्यक्ति की आयु एक अभाज्य संख्या है जो Q के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति के सामने बैठा है. M की आयु H और O की आयु के योग के समान है. H और F के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है.
Q1. F की आयु क्या है?
(a) 23 वर्ष
(b) 30 वर्ष
(c) 45 वर्ष
(d) 15 वर्ष
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन सबसे बड़ा है?
(a) H
(b) O
(c) E
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से कौन E के ठीक बाएं बैठा है?
(a) P
(b) O
(c) कोई नहीं
(d) H
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. दी गई व्यवस्था के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सत्य है?
(a) E- 50
(b) M- 45
(c) F- 33
(d) D- 49
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन 33 वर्ष का है?
(a) H
(b) G
(c) P
(d) E
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (6-9): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
दो मित्र नेहा और शिवानी अपनी सहेली प्रिया के घर जाते हैं. नेहा बिंदु A से पश्चिम दिशा की ओर चलना शुरू करती है और बिंदु B पर पहुँचने के लिए पश्चिम दिशा की ओर 5 मी चलती है. बिंदु B से वह दायें मुडती है और बिंदु C पर पहुँचने के लिए 10मी चलती है, फिर वह दो बार क्रमागत रूप से बाएं मुडती है और क्रमश: 12मी और 15मी चलती है और बिंदु E पर पहुँचती है, फिर वह अंत में बाएं मुडती है और प्रिया के घर पहुँचने के लिए 8मी चलती है. शिवानी बिंदु P से उत्तर दिशा में चलना शुरू करती है और बिंदु Q पर पहुँचने के लिए 10मी चलती है, फिर वह पूर्व दिशा की और मुड़ती है और बिंदु R पर पहुँचने के लिए 5मी चलती है. बिंदु R से वह बाएं मुडती है और बिंदु S पर पहुँचने के लिए 8मी चलती है. बिंदु S से वह पश्चिम दिशा की ओर चलती है और प्रिया के घर पहुँचने के लिए 11मी चलती है.
Q6. बिंदु Q और प्रिया के घर के मध्य न्यूनतम दूरी क्या है?
(a) 15मी
(b) 11मी
(c) 10मी
(d)7मी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. बिंदु P के संदर्भ में बिंदु A की दिशा क्या है?
(a) दक्षिण
(b) उत्तर-पूर्व
(c) दक्षिण-पश्चिम
(d) उत्तर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. बिंदु B के संदर्भ में प्रिया के घर की दिशा और न्यूनतम दूरी क्या है?
(a) 8m, उत्तर-पूर्व
(b) √21m, दक्षिण-पूर्व
(c) 10m, उत्तर
(d) √41m, दक्षिण-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. बिंदु C के संदर्भ में बिंदु R की दिशा क्या है?
(a) दक्षिण-पश्चिम
(b) उत्तर-पूर्व
(c) दक्षिण-पूर्व
(d) उत्तर-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (10-12): नीचे दिए गए प्रश्नों में दिए गए कथनों में विभिन्न तत्वों के मध्य संबंध दर्शाया गया है. इन कथनों के नीचे कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं. दिए गए निष्कर्षों का अध्ययन कीजिये और उत्तर दीजिये –
(a) यदि केवल निषकर्ष I सत्य है
(b) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य हैं
(c) यदि दोनों निष्कर्ष I और II सत्य है.
(d) यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है
(e) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II सत्य है.
Q10. कथन: J<O=B>M, A>Q<J, I≤M.
निष्कर्ष: I. A>M II. O>I
Q11. कथन: S<Z, R≥C≤Z, Q>S, C>K.
निष्कर्ष: I. R>Q II. K<R
Q12. कथन: Q>M, J=R, J<Q>S≤A
निष्कर्ष: I. R>M II. R≤M
Directions (13-15) : निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न में एक कथन और उसके बाद दो तर्क I और II दिए गए हैं।
उत्तर दीजिये-
(a) यदि केवल तर्क I ‘मजबूत’ है
(b) यदि केवल तर्क II ‘मजबूत’ है
(c) यदि या तो I या II ‘मजबूत’ है
(d) यदि न तो I न II ‘मजबूत’ है
(e) यदि I और II दोनों ‘मजबूत’ हैं
Q13. कथन: क्या रिश्वत लेने वाले अधिकारियों को दंडित किया जाना चाहिए?
तर्क: I. नहीं। कुछ परिस्थितियों में उन्हें रिश्वत लेने के लिए मजबूर किया होगा।
II. हाँ। उन्हें जो काम सौंपा गया है, उसे ईमानदारी से करना चाहिए।
Q14. कथन: क्या भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बनना चाहिए?
तर्क: I. हाँ। भारत एक ऐसे देश के रूप में उभरा है जो शांति और सौहार्द को पसंद करता है।
II. नहीं। पहले हम अपने ही लोगों की समस्याओं को हल करें जैसे गरीबी, कुपोषण।
Q15. कथन: क्या 18 वर्ष से कम आयु के व्यक्तियों को सशस्त्र बलों में शामिल होने की अनुमति दी जानी चाहिए?
तर्क: I. नहीं। 18 वर्ष से कम आयु के व्यक्तियों को इस तरह के बोझ को उठाने के लिए शारीरिक और मानसिक परिपक्वता दोनों प्राप्त नहीं होती हैं।
II. हां, यह हमारी सेना को अधिक शक्तिशाली बना सकता है।
SOLUTIONS:
Click Here to Register for Bank Exams 2022 Preparation Material