Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 9...

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 9 अगस्त, 2021 – Coding-Decoding, Miscellaneous

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 9 अगस्त, 2021 – Coding-Decoding, Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC:  आज 9 August 2021 की क्विज़ Coding-Decoding, Miscellaneous based questions पर आधारित है… 


Directions (1-5):  निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।

एक निश्चित कूटभाषा में,

‘Every Survey universal plastic’ को ‘yi pq mn as’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है

‘Paper safe Survey universal’ को ‘mn bn st pq’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है

‘Paper prime universal plastic’ को ‘cd as mn bn’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है

‘prime safe journey whole’ को ‘cd st xm yh’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है


Q1. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘safe’ के लिए कूट है? 

(a) st

(b) bn

(c) pq

(d) mn

(e)  इनमें से कोई नहीं


Q2. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘bn’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है? 

(a) prime

(b) plastic

(c) safe

(d) paper

(e)  इनमें से कोई नहीं 


Q3. ‘prime store’ का कूट क्या हो सकता है? 

(a) st pq

(b) cd mn

(c) pq bn

(d) mn pq

(e) cd qw


Q4. निम्नलिखित में से कौन-सा कूट ‘Survey’ के लिए कूटबद्ध किया जाता है? 

(a) mn

(b) pq

(c) bn

(d) cd

(e) इनमें से कोई नहीं


Q5. ‘prime plastic’ का कूट क्या होगा? 

(a) st pq

(b) cd as

(c) cd pq

(d) bn as

(e) st bn


Q6. यदि संख्या 67459138 में, संख्या के पहले पांच अंकों में से 3 घटाया जाता है और शेष अंकों में 1 जोड़ा जाता है, तो नई निर्मित संख्या में कितने अंकों का दोहराव होगा?  

(a) चार

(b) एक

(c) कोई नहीं

(d) तीन

(e) दो 


Q7. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व प्रश्नवाचक चिह्न ‘?’ के स्थान पर आना चाहिए-

GJ11  MO16  RT21  ?

(a) WX26

(b) VX25

(c) WY26

(d) VY26

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q8. शब्द “ENDURANCE” में वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनके मध्य शब्द में उतने ही वर्ण हैं जितने उनके मध्य अंग्रेजी वर्णमाला में आते हैं?

(a) दो

(b) एक

(c) तीन

(d) तीन से अधिक

(e) कोई नहीं  


Q9. रवि पंक्ति के बाएं छोर से 22 वें स्थान पर है और हनी पंक्ति के दाएं छोर से 32 वें स्थान पर है। यदि वे आपस में अपने स्थान बदल लेते हैं तो रवि बाएं छोर से 21 वें स्थान पर हो जाता है। उनके मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?

(a) एक

(b) दो

(c) कोई नहीं

(d) तीन

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q10. J, K, L, M और N में से, प्रत्येक विभिन्न भार के हैं। L का भार, K से अधिक है। M का भार, J से अधिक और N से कम है। K सबसे हल्का व्यक्ति नहीं है। M, L से हल्का नहीं है। इनमें से कौन तीसरा सबसे भारी व्यक्ति है? 

(a) J

(b) L

(c) K

(d) M

(e) N


Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रश्न निम्नलिखित तीन अंकों वाली पांच संख्याओं पर आधरित हैं।

947     376     694     739    863     

 

Q11. यदि प्रत्येक संख्या के सभी अंकों को संख्या में बढ़ते क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो संख्याओं की नई व्यवस्था में कौन-सी संख्या सबसे छोटी होगी?  

(a) 947

(b) 863

(c) 739

(d) 694

(e) 376

 

Q12. यदि सभी संख्याओं को बाएं से दाएं आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो नई व्यवस्था में दाएं से दूसरी संख्या के तीनों अंकों का योग कितना होगा? 

(a) 18

(b) 19

(c) 15 

(d) 16

(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q13. जब तीसरी सबसे छोटी संख्या के तीसरे अंक को सबसे बड़ी संख्या के दूसरे अंक से गुणा किया जाता है और दूसरी सबसे बड़ी संख्या के तीसरे अंक को सबसे छोटी संख्या के दूसरे अंक से गुणा किया जाता है, तो प्राप्त संख्याओं का अंतर कितना होगा? 

(a) 21

(b) 20

(c) 15

(d)16

(e) इनमें से कोई नहीं 

 

Q14. यदि प्रत्येक संख्या के दूसरे और तीसरे अंकों के स्थान आपस में बदल दिए जाते हैं, तो कितनी सम संख्याओं का निर्माण होगा?

(a) कोई नहीं 

(b) एक

(c) दो 

(d) तीन

(e) चार 

 

Q15. यदि प्रत्येक संख्या के दूसरे अंक में 1 जोड़ा जाता है और प्रत्येक संख्या के तीसरे अंक में से एक घटाया जाता है, तो नई व्यवस्थित संख्या में तीन से विभाज्य कितनी संख्याओं का निर्माण होगा?

(a) कोई नहीं

(b) एक

(c) दो 

(d) तीन

(e) चार

SOLUTIONS:

Solutions (1-5):
Sol.

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 9 अगस्त, 2021 – Coding-Decoding, Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_4.1
S1. Ans. (a)
S2. Ans. (d)
S3. Ans. (e)
S4. Ans. (b)
S5. Ans. (b)

S6. Ans.(e)
Sol. Original number- 67459138
Obtained number- 34126249

S7. Ans.(c)

S8. Ans.(a)
Sol. (AC, AD)

S9. Ans(c)

S10. Ans(b)
N > M > L > K > J

S11.Ans(e)

S12.Ans(e)

S13.Ans(c)

S14.Ans(c)

S15.Ans(a)

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 9 अगस्त, 2021 – Coding-Decoding, Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 9 अगस्त, 2021 – Coding-Decoding, Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_6.1

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 9 अगस्त, 2021 – Coding-Decoding, Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_7.1