Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज :...

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 28th November – Practice Set

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 28th November – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: Practice Set

Directions (1-5): निम्न जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

छह व्यक्ति एक त्रिभुजाकार मेज़ के चारों ओर इस प्रकार बैठे है कि उनमें से तीन कोनों पर बैठे हैं और शेष भुजा के मध्य में बैठे हैं। कोनें पर बैठे व्यक्ति केंद्र से बाहर की ओर उन्मुख हैं और मेज़ की मध्य भुजा पर बैठें केंद्र की ओर उन्मुख हैं। साथ ही वे अलग अलग फल पसंद करते हैं। A, केला पसंद करने वाले के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। C और D के बीच केवल दो व्यक्ति बैठे हैं। F, अंगूर पसंद करने वाले व्यक्ति के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। C, B के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। न तो F और न ही Cकेला पसंद करता है। आम पसंद करने वाला व्यक्ति, सेब पसंद करने वाले के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। D भुजा के मध्य में बैठा है और संतरा पसंद करता है। A अमरूद पसंद नहीं करता है।

Q1. निम्न में से कौन अमरुद पसंद करता है?

(a) B

(b) C

(c) D

(d) E

(e) F

Q2. निम्न में से कौन केला पसंद करने वाले के ठीक दायें बैठा है?

(a) A

(b) C

(c) अंगूर पसंद करने वाला व्यक्ति 

(d) संतरा पसंद करने वाला व्यक्ति 

(e) F

Q3. A और C के बीच कितने व्यक्ति बैठे हैं, जब A के दायें से गिनती की जाती है?

(a) कोई नहीं 

(b) दो

(c) तीन

(d) एक

(e) तीन से अधिक 

Q4. F के सन्दर्भ में D का स्थान क्या है?

(a) ठीक बायें 

(b) दायें से तीसरा 

(c) ठीक दायें 

(d) बायें से तीसरा 

(e) बायें से दूसरा 

Q5. निम्न पांच में से चार एक समूह से संबंधित है, ज्ञात कीजिए निम्न में से कौन सा इस समूह से संबंधित नहीं है? 

(a) F-आम

(b) A-अंगूर

(c) E-सेब

(d) B-संतरा

(e) D-केला

Directions (6-10): निम्न जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

छह व्यक्ति P, Q, R, S, T और U सप्ताह के छह अलग-अलग दिनों में छुट्टी पर जा रहे हैं (सप्ताह सोमवार शुरू होकर से शनिवार तक है)। सभी जानकारी समान क्रम में आवश्यक  नहीं।

Q और T के बीच दो से अधिक व्यक्ति नहीं जाते हैं, जो बृहस्पतिवार को जाता है। T और U के बीच दो व्यक्ति जाते हैं। Q और P के बीच एक से अधिक व्यक्ति जाता हैं। U और R के बीच उतने ही व्यक्ति हैं, जितने R और P के बीच जाते हैं। Q,शनिवार को नहीं जाता हैं।

Q6. Q और P के बीच कितने व्यक्ति जाते हैं?

(a) एक

(b) तीन

(c) दो

(d) चार

(e) कोई नहीं 

Q7. निम्नलिखित में से कौन व्यक्ति P के ठीक पहले जाता है?

(a) T

(b) R

(c) Q

(d) R

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q8. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति मंगलवार को जाता है?

(a) U

(b) T

(c) Q

(d) R

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q9. U से पहले कितने व्यक्ति जाते हैं? 

(a) दो

(b) एक

(c) चार

(d) पांच

(e) कोई नहीं 

Q10. निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन सत्य है?

(a) सोमवार-Q

(b) बृहस्पतिवार-R 

(c) मंगलवार-U

(d) शुक्रवार-P

(e) इनमें से कोई भी सत्य नहीं है 

Q11. शब्द ‘CRACKER’में वर्णों  के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनके मध्य उतने की वर्ण आते हैं जितने उनके मध्य अंग्रेजी वर्णमाला श्रृंखला में आते है?

(a) एक

(b) तीन

(c) चार

(d) दो

(e) कोई नहीं

Q12. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द “DECLARATION” के दूसरे, तीसरे, छठे और सातवें वर्ण से बने सार्थक शब्द के दायें छोर से तीसरा वर्ण है। यदि एक से अधिक शब्द निर्मित होता हैं तो आपका उत्तर Z होगा?

(a) C

(b) E

(c)  A

(d) Z

(e) R

Direction (13-15):  निम्न जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करके नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

एक व्यक्ति अपने घर से पूर्व दिशा की ओर चलना शुरू करता है, 20 मीटर चलने के बाद वह दायें मुड़ता है और 15 मीटर चलता है और बिंदु C पर पहुंच जाता है। बिंदु C से वह दाएं मुड़ता है और 10 मीटर चलता है और फिर बाएं मुड़ता है और  अंतिम बिंदु E तक पहुंचने के लिए 5 मीटर चलता है।

Q13. बिंदु E के सन्दर्भ में उसका घर किस दिशा में है?

(a) उत्तर

(b) दक्षिण

(c) उत्तर पश्चिम

(d) दक्षिण पूर्व

(e) पश्चिम

Q14. यदि बिंदु A, बिंदु C से 2 मीटर पूर्व में है, तो E और A के बीच की सबसे छोटी दूरी क्या है?

(a) 10मी

(b) 15मी

(c) 25मी

(d) 13मी

(e) 7मी

Q15. बिंदु C उसके अंतिम स्थान की किस दिशा में है?

(a) उत्तर पूर्व 

(b) पूर्व

(c) उत्तर

(d) पश्चिम

(e) दक्षिण-पश्चिम

ALSO CHECK:


Solutions:


IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 28th November – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_4.1

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 28th November – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_5.1

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 28th November – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_6.1

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 28th November – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_9.1