TOPIC: आज 18 August 2021 की क्विज़ Number Series-Reasoning, day/month/year-based puzzle, Syllogism, Miscellaneous based questions पर आधारित है…
Directions (1-5): निम्नलिखित व्यवस्था का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
3 1 2 5 4 7 2 8 4 5 7 1 9 6 5 2 4 1 4 5 8 2 4 3 9 7 6 9 4 2 3
Q1. निम्नलिखित में से कौन सी संख्या दायें छोर से दसवीं संख्या के बाएं से छठे स्थान पर होगी?
(a) 6
(b) 9
(c) 5
(d) 2
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. दी गई श्रृंखला में ऐसे कितने 2 हैं, जिनके ठीक बाद 6 से कम एक संख्या है?
(a) एक
(b) कोई नहीं
(c) तीन
(d) दो
(e) तीन से अधिक
Q3. बाएं छोर से पांचवीं, सातवीं और दसवीं संख्या का योग कितना होगा?
(a) 13
(b) 10
(c) 11
(d) 15
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. यदि श्रृंखला में से सभी पूर्ण वर्ग निकाल दिए जाएँ, तो बाएं छोर से छठी संख्या के दाएँ से पांचवीं संख्या कौन सी होगी?
(a) 5
(b) 2
(c) 8
(d) 1
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. दी हुई श्रृंखला में ऐसी कितनी विषम संख्याएं हैं, जिनके ठीक बाद एक पूर्ण वर्ग संख्या है?
(a) एक
(b) कोई नहीं
(c) तीन
(d) पांच
(e) सात
Direction (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
आठ व्यक्ति अर्थात् R, S, T, U, V, W, X और Y एक कार्यालय में कार्य करते हैं। प्रत्येक व्यक्ति चार अलग-अलग महीनों अर्थात् जनवरी, फरवरी, मार्च और अप्रैल में अलग-अलग दिनों या 13 या 25 तारीख को एक दिन की छुट्टी लेता है लेकिन जरूरी नहीं कि समान क्रम में हो।
U, V से पहले छुट्टी लेता है, लेकिन 31 दिन वाले महीने में छुट्टी नहीं लेता है। U और Y के मध्य तीन व्यक्ति छुट्टी लेते हैं। R और S अभाज्य संख्या की तारीख को छुट्टी लेते हैं। R से पहले उतने ही व्यक्ति छुट्टी लेते हैं जितने व्यक्ति W के बाद छुट्टी लेते हैं। न तो T और न ही X महीने की 25 तारीख को छुट्टी लेता है। T, S से पहले और X के बाद छुट्टी लेता है।
Q6. निम्नलिखित में से कौन 13 अप्रैल को छुट्टी लेता है?
(a) X
(b) R
(c) T
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. Y और W के मध्य कितने व्यक्ति छुट्टी लेते हैं?
(a) तीन
(b) दो
(c) पांच
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. V किस तारीख को छुट्टी लेता है?
(a) 25 फरवरी
(b) 25 जनवरी
(c) 25 मार्च
(d) 25 अप्रैल
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. निम्नलिखित में से क्या X के सन्दर्भ में सत्य है?
(a) X के बाद कोई छुट्टी नहीं लेता
(b) X और S के मध्य तीन व्यक्ति छुट्टी लेते हैं
(c) X, 25 जनवरी को छुट्टी लेता है
(d) W, X से पहले छुट्टी लेता है
(e) कोई सत्य नहीं है
Q10. निम्नलिखित पांच में से चार निश्चित रूप से एक समूह के आधार पर एक- समान हैं, वह समूह ज्ञात कीजिए जो उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) S – 13 अप्रैल
(b) V – 25 फरवरी
(c) U – 25 मार्च
(d) W – 25 जनवरी
(e) U – 13 जनवरी
Direction (11-13): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथनों के बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों का अध्ययन कीजिए और निर्णय लीजिए कि कौन सा निष्कर्ष दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है।
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c) यदि या निष्कर्ष I या निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II निष्कर्ष अनुसरण करता है।
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं।
Q11. कथन : कुछ टॉम जैरी हैं
कुछ जैरी पोकेमोन हैं
कोई पोकेमान मिक्की नहीं है
निष्कर्ष : I. सभी टॉम पोकेमोन हो सकते हैं
II. कुछ मिक्की जैरी हो सकते हैं
Q12. कथन : केवल कुछ उत्तर प्रश्न हैं
कुछ प्रश्न हल हैं
सभी हल डिटेल हैं
निष्कर्ष: I. सभी प्रश्नों के उत्तर होने की सम्भावना हैं
II. कुछ डिटेल प्रश्न हो सकते हैं
Q13. कथन: कोई स्कूल कॉलेज नहीं है
कोई कॉलेज इंस्टिट्यूट नहीं हैं
केवल कुछ इंस्टिट्यूट ब्रांच हैं।
निष्कर्ष: I. सभी इंस्टिट्यूट ब्रांच हो सकते हैं
II. कुछ ब्रांच कॉलेज नहीं है
Q14. शब्द ‘TRANQUIL’ में वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं जिनके बीच शब्द में वर्णों की संख्या उतनी ही है जितनी आगे और पीछे दोनों दिशाओं से अंग्रेजी वर्णमाला में होती है?
(a) चार
(b) दो
(c) एक
(d) तीन
(e) चार से अधिक
Q15. संख्या ‘457891256’ में ऐसे कितने अंक हैं जो बाएं से दाएं अवरोही क्रम में व्यवस्थित करने पर समान स्थान पर रहेंगे?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Solutions
S1. Ans(d)
Sol. The 16th element from the right end = ‘2’.
S2. Ans(e)
Sol. There are four 2’s which are followed by number less than 6 i.e., ‘2 5, 2 4, 2 4 and 2 3’.
S3. Ans(c)
Sol. The fifth, seventh and tenth digit from the left end are ‘4, 2 and 5′.
Hence, the sum is = (4+2+5) = 11.
S4. Ans(b)
Sol. After removing all the perfect square digits ‘3 2 5 7 2 8 5 7 6 5 2 5 8 2 3 7 6 2 3’
Then (6+5) = 11th digit from the left is ‘2’.
S5. Ans(e)
Sol. There are seven odd digits which are followed by a perfect square number- ‘3 1, 5 4, 7 1, 1 9, 1 4, 3 9, 9 4’’
Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material