TOPIC: Puzzle & Seating Arrangement
Directions (1-5): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये :
आठ व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V और W एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर बैठे हैं, लेकिन एक ही क्रम में होना आवश्यक नहीं हैं। दो व्यक्ति R और Q के बीच में बैठते हैं। दो व्यक्ति R और S के बीच में बैठते हैं। V, P के दायें से तीसरे स्थान पर बैठता है, P जो S और Q का निकटतम पड़ोसी नहीं है। W, T के विपरीत बैठता है। U, W के ठीक दायें बैठता है। S, W के बाएं से तीसरे स्थान पर नहीं बैठता है।
Q1. P के दाईं ओर से गिने जाने पर S और P के बीच कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) चार
(d) तीन
(e) कोई नहीं
Q2. S के दायें से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है ?
(a) W
(b) R
(c) Q
(d) P
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. U के विपरीत कौन बैठा है ?
(a) S
(b) Q
(c) R
(d) V
(e) P
Q4. P के दायें से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) S
(b) V
(c) T
(d) U
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. यदि Q और P अपने स्थान आपस में बदल लेते हैं, तो P के दायें से दूसरे स्थान पर कौन होगा ? (a) S
(b) U
(c) R
(d) V
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये :
छह बॉक्स J, K, L, M, N और O को एक पंक्ति में एक के ऊपर एक रखा गया है। वे सभी रंग में भिन्न हैं अर्थात् काले, नीले, नारंगी, हरे, सफ़ेद और ग्रे लेकिन जरूरी नहीं कि एक ही क्रम में हों। तीन बॉक्स, बॉक्स L और बॉक्स K के बीच रखे गये हैं। काले रंग के बॉक्स को बॉक्स K के ठीक ऊपर रखा गया है। एक बॉक्स को बॉक्स O और बॉक्स M के बीच रखा गया है, बॉक्स M जिसका रंग नीला है। बॉक्स O को काले रंग के बॉक्स के ऊपर रखा गया है। हरे रंग के बॉक्स को, सफेद रंग के बॉक्स के ऊपर रखा गया है। एक बॉक्स, बॉक्स L और सफेद रंग के बॉक्स के बीच रखा गया है। बॉक्स O को बॉक्स L के ऊपर रखा गया है, बॉक्स L जो हरा और नारंगी रंग का नहीं है। बॉक्स N सफेद रंग का नहीं है।
Q6. J और O के मध्य कितने बॉक्स रखे हैं?
(a) दो
(b) चार से अधिक
(c) एक
(d) तीन
(e) चार
Q7. निम्न में से कौन सा बॉक्स सबसे नीचे रखा है?
(a) काले रंग का
(b) नीले रंग का
(c) नारंगी रंग का
(d) हरे रंग का
(e) ग्रे रंग का
Q8. किस बॉक्स का रंग सफ़ेद है?
(a) O
(b) N
(c) K
(d) M
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. कौन सा समुच्चय सही है?
(a) K- नीला
(b) L- ग्रे
(c) N- सफेद
(d) M- हरा
(e) O- नारंगी
Q10. दिए गये पांच में से चार एक निश्चित प्रकार से एक समूह से सम्बन्धित हैं, निम्न में से कौन सा उस समूह से सम्बन्धित नहीं है?
(a) J- ग्रे
(b) L- सफेद
(c) N- नारंगी
(d) O- नीला
(e) J- नारंगी
Directions (11-15): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये :
दस व्यक्ति दो समानांतर पंक्तियों में बैठे हैं, जिनमें प्रत्येक पंक्ति में पाँच व्यक्ति इस प्रकार बैठे हैं कि आसन्न व्यक्तियों के बीच एक समान दूरी है। पंक्ति -1 में- A, B, C, D और E बैठे हैं और ये सभी दक्षिण की ओर उन्मुख हैं। पंक्ति -2 में- P, Q, R, S और T बैठे हैं और ये सभी उत्तर की ओर उन्मुख हैं। इसलिए, दी गई बैठक व्यवस्था में, एक पंक्ति में बैठा प्रत्येक सदस्य दूसरी पंक्ति के किसी अन्य सदस्य के सामने बैठा है।
T, Q के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। P के सामने बैठा व्यक्ति, B के ठीक दायें ओर बैठा है। B और D के बीच केवल एक व्यक्ति बैठता है। P, T के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठता है। A, B का निकटतम पड़ोसी नहीं है। केवल दो व्यक्ति A और C के मध्य बैठते हैं। न तो B और न ही A , S के सम्मुख है।
Q11. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति D के सामने बैठा है?
(a) P
(b) Q
(c) R
(d) S
(e) T
Q12. R के ठीक दायें कौन बैठा है?
(a) P
(b) S
(c) T
(d) Q
(e) कोई नहीं
Q13. निम्न में से कौन सा व्यक्ति उस व्यक्ति के सम्मुख बैठा है, जो E के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) P
(b) T
(c) A
(d) Q
(e) S
Q14. A के ठीक दायें कौन बैठा है?
(a) E
(b) B
(c) कोई नहीं
(d) C
(e) D
Q15. A और R के सम्मुख बैठे व्यक्ति के ठीक मध्य कौन बैठा है ?
(a) E
(b) C
(c) D
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं
ALSO CHECK: