Topic – Syllogism
Directions (1-5): प्रत्येक प्रश्नों में कुछ कथन और उन पर आधारित कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भलें ही वह सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हो। निष्कर्षों को पढ़िए और निर्णय लीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में कौन–सा दिए गए कथनों का अनुसरण करता है।
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं।
Q1. कथन:
सभी कैरियर्स, सब्जेक्ट हैं
कुछ टेक्नोलॉजी, प्रोग्राम है
केवल कुछ प्रोग्राम, सब्जेक्ट हैं
निष्कर्ष:
I: सभी सब्जेक्ट, प्रोग्राम हो सकते हैं
II: सभी कैरियर्स के टेक्नोलॉजी होने की सम्भावना है
Q2. कथन:
सभी सिलेबस, वर्स्ट हैं
कुछ वर्स्ट, डिफिकल्ट नहीं हैं
सभी डिफिकल्ट, पॉवर हैं
निष्कर्ष:
I. सभी डिफिकल्ट के सिलेबस होने की सम्भावना है
II. कुछ पॉवर, सिलेबस हैं
Q3. कथन:
कुछ प्राइम, अल्टीमेट हैं
सभी अल्टीमेट, पैकेज हैं
कोई प्राइम, बोरिंग नहीं है
निष्कर्ष:
I: कुछ अल्टीमेट, बोरिंग नहीं हैं
II: सभी पैकेज कभी बोरिंग नहीं हो सकते हैं
Q4. कथन:
सभी प्रोफाइल, सेशन हैं
कुछ सेशन,, रिजल्ट हैं
केवल सेशन सब्जेक्ट हैं
निष्कर्ष:
I. कुछ सब्जेक्ट के रिजल्ट होने की सम्भावना है
II.कुछ प्रोफाइल के सब्जेक्ट होने की सम्भावना है
Q5. कथन:
सभी बेंच, टेबल हैं
केवल कुछ टेबल, चेयर हैं
सभी चेयर, वुड हैं
निष्कर्ष:
I. कुछ वुड, बेंच हो सकते हैं
II. सभी बेंच, चेयर हो सकते हैं
Directions (6-10): प्रत्येक प्रश्नों में कुछ कथन और उन पर आधारित कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भलें ही वह सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हो। निष्कर्षों का पढ़िए और निर्णय लीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में कौन–सा दिए गए कथनों का अनुसरण करता है।
Q6. कथन:
सभी फॉक्स, कैट हैं।
कुछ फॉक्स, डॉग है
कोई डॉग, घोस्ट नहीं हैं
निष्कर्ष:
- सभी घोस्ट के कैट होने की संभावना है
II. कुछ घोस्ट, फॉक्स नहीं है
(a) कोई अनुसरण नहीं करता है
(b) केवल I अनुसरण करता है
(c) केवल II अनुसरण करता है
(d) या तो I या II अनुसरण करता है
(e) I और II दोनों अनुसरण करते हैं
Q7. कथन:
कुछ लैपी, टैक्सी है।
सभी लैपी, ऑटो है
कोई टैक्सी, मोटर नहीं हैं
निष्कर्ष:
- कुछ ऑटो, मोटर नहीं है
II. सभी मोटर के लैपी होने की संभावना है
(a) कोई अनुसरण नहीं करता है
(b) केवल I अनुसरण करता है
(c) केवल II अनुसरण करता है
(d) या तो I या II अनुसरण करता है
(e) I और II दोनों अनुसरण करते हैं
Q8. कथन:
कुछ कप, टी है।
कोई टी, मिल्क नहीं है।
सभी मिल्क, ड्रिंक है।
निष्कर्ष:
- कुछ कप, ड्रिंक है।
II. सभी टी के ड्रिंक होने की संभावना है
(a) कोई अनुसरण नहीं करता है
(b) केवल I अनुसरण करता है
(c) केवल II अनुसरण करता है
(d) या तो I या II अनुसरण करता है
(e) I और II दोनों अनुसरण करते हैं
Q9. कथन:
सभी रेड, क्रीम हैं
सभी क्रीम, येलो हैं
कोई येलो, पिंक नहीं है
निष्कर्ष:
- सभी रेड के पिंक न होने की संभावना है
II. कोई क्रीम, पिंक नहीं है
(a) कोई अनुसरण नहीं करता है
(b) केवल I अनुसरण करता है
(c) केवल II अनुसरण करता है
(d) या तो I या II अनुसरण करता है
(e) I और II दोनों अनुसरण करते हैं
Q10. कथन:
कुछ सोनी, लावा है
कुछ लावा, नोकिया है
कुछ नोकिया, शाओमी है
निष्कर्ष:
- कुछ शाओमी, लावा हैं
II. कुछ लावा के सोनी होने की संभावना है।
(a) कोई अनुसरण नहीं करता है
(b) केवल I अनुसरण करता है
(c) केवल II अनुसरण करता है
(d) या तो I या II अनुसरण करता है
(e) I और II दोनों अनुसरण करते हैं
Directions (11-15): प्रत्येक प्रश्नों में कुछ कथन और उन पर आधारित कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भलें ही वह सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हो। निष्कर्षों का पढ़िए और निर्णय लीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में कौन–सा दिए गए कथनों का अनुसरण करता है।
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं।
Q11. कथन:
कुछ मून, सन हैं
कुछ सन, हीलियम हैं
कोई हीलियम, चीप नहीं है
निष्कर्ष:
I: सभी चीप, सन हैं
II: कुछ सन, चीप नहीं हैं
Q12. कथन:
कम से कम म्यूजिक, सोल है
कोई सोल, लैपटॉप नहीं है
सभी लैपटॉप, डिजिटल हैं
निष्कर्ष:
I: कुछ डिजिटल, म्यूजिक नहीं हैं
II:कुछ डिजिटल, सोल नहीं हैं
Q13. कथन:
केवल कुछ एविडेंस, स्ट्रोंग है
सभी स्ट्रोंग, सॉलिड हैं
सभी सीमेंट, सॉलिड हैं
निष्कर्ष:
I. सभी सीमेंट के एविडेंस होने की सम्भावना है
II.कुछ सीमेंट, एविडेंस नहीं हैं
Q14. कथन:
कोई पेज, लेआउट नहीं है
कोई मेल, वर्ड नहीं है
कोई वर्ड, लेआउट नहीं है
निष्कर्ष:
I. कुछ पेज, वर्ड नहीं हैं
II.सभी पेज, वर्ड हैं
Q15. कथन:
कुछ एनसिएंट, एपिक हैं
कुछ एपिक, फाइट हैं
कोई फाइट, स्मॉल नहीं है
निष्कर्ष:
I: सभी स्मॉल, एपिक हो सकते हैं
II: सभी एपिक, कभी स्मॉल नहीं हो सकते
Solutions:







IBPS RRB Clerk Mains Exam GA Capsule PDF...
Rajasthan Lab Assistant Recruitment 2026...
IBPS RRB PO इंटरव्यू डॉक्यूमेंट अपलोडिंग...



