Latest Hindi Banking jobs   »   FCI Phase I रीजनिंग क्विज 2022...

FCI Phase I रीजनिंग क्विज 2022 : 5th December – Miscellaneous, Direction

Topic – Miscellaneous, Direction

Q1. यदि संख्या 2968437 में, पांच से अधिक अंक में से प्रत्येक से 1 घटाया जाता है और पांच से कम अंक में से प्रत्येक में 2 गुणा किया जाता है, तो इस प्रकार निर्मित संख्या में कितने अंकों की आवृत्ति होती है?
(a) कोई नहीं
(b) दो
(c) तीन
(d) एक
(e) तीन से अधिक

Q2. ‘RENOUNCE’ शब्द में वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक के मध्य शब्द में उतने ही वर्ण हैं, जितने कि उनके बीच अंग्रेजी वर्णमाला में होते हैं?
(a) तीन से अधिक
(b) एक
(c) तीन
(d) दो
(e) कोई नहीं

Q3. हरीश को याद है कि उसकी माता का जन्मदिन 20 अगस्त के बाद आता है, लेकिन 25 अगस्त से पहले; जबकि उसके भाई सुमित को याद है कि उसकी माता का जन्मदिन 22 अगस्त के बाद आता है, लेकिन 26 अगस्त से पहले। हरीश की माता की जन्मतिथि क्या है?
(a) 22 अगस्त
(b) 25 अगस्त
(c) 23 अगस्त
(d) 22 अगस्त
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता है

Q4. यदि दि गई संख्या ‘83175653426’ में, प्रत्येक विषम अंक में 2 जोड़ा जाता है और प्रत्येक सम अंक से 1 घटाया जाता है तो इस प्रकार गठित संख्या में कितने अंकों का दोहराव नहीं होगा?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) कोई नहीं

Q5. यदि शब्द Reasonable के सभी वर्णों को बाएं से दाएं ओर वर्णमाला क्रम में इस तरह से व्यवस्थित किया जाता है कि सभी स्वरों को पहले और इसके बाद व्यंजन को व्यवस्थित किया जाता हैं, तो व्यवस्था के बाद, O और S के बीच कितने वर्ण हैं?
(a) दो
(b) एक
(c) कोई नहीं
(d) तीन
(e) चार

Directions (6-9): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
बिंदु B, A के 10मी उत्तर में है. बिंदु C,बिंदु D के 24 मी दक्षिण में है, बिंदु D जो बिंदु E के 5 मी पूर्व में है. बिंदु G, F के 5 मी पश्चिम में है. बिंदु C, B के 15 मी पूर्व में है. बिंदु F,बिंदु E के 12 मी दक्षिण में है.

Q6. G और B के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 14 मी
(b) 11 मी
(c) 13 मी
(d)10 मी
(e) 5 मी

Q7. G के सन्दर्भ में, E की दिशा क्या है?
(a) दक्षिण-पश्चिम
(b) उत्तर-पूर्व
(c) दक्षिण
(d) उत्तर
(e) उत्तर-पश्चिम

Q8. यदि बिंदु H, बिंदु C के 8 मी उत्तर में है, तो बिंदु B के सन्दर्भ में, बिंदु H किस दिशा में और कितनी दूरी पर है?
(a) 12 मी, उत्तर-पूर्व
(b) 7 मी, उत्तर
(c) 15 मी, दक्षिण-पश्चिम
(d) 17 मी, उत्तर-पूर्व
(e) 10 मी, उत्तर-पश्चिम

Q9. F के सन्दर्भ में, A की दिशा कौन सी है ?
(a) दक्षिण-पूर्व
(b) उत्तर- पश्चिम
(c) दक्षिण-पश्चिम
(d) उत्तर
(e) दक्षिण

Q10. यदि A@B का अर्थ है कि ‘B, A के पश्चिम में है’, A#B का अर्थ है कि ‘A, B के दक्षिण में है’, A%B का अर्थ है कि ‘A, B के पूर्व में है’ और A&B का अर्थ है कि ‘A, B के उत्तर में है’. तो, दिए गए व्यंजक में, R के सन्दर्भ में P की दिशा क्या है?
P % Q # S @ R
(a) उत्तर
(b) दक्षिण
(c) उत्तर- पूर्व
(d) दक्षिण- पश्चिम
(e) दक्षिण- पूर्व

Direction (11-13): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
बिंदु D, बिंदु C के 7मी दक्षिण में है, बिंदु C जो बिंदु B के 5मी पूर्व में है. बिंदु F, बिंदु G के 12मी पश्चिम में है. बिंदु E बिंदु D के 6मी पूर्व में है और बिंदु A, बिंदु B के 10मी उत्तर में है. बिंदु E, बिंदु F के 17मी दक्षिण में है और बिंदु H, बिंदु E के 12मी उत्तर में है.

Q11. बिंदु H और G के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 10 मी
(b) 25 मी
(c) 16 मी
(d) 13 मी
(e) 7 मी

Q12. बिंदु A के संदर्भ में, बिंदु E किस दिशा में है?
(a) दक्षिण
(b) दक्षिण-पूर्व
(c) दक्षिण- पश्चिम
(d) उत्तर पश्चिम
(e) उत्तर

Q13. यदि बिंदु P, बिंदु D के 5 मी पश्चिम में है, तो बिंदु A के संदर्भ में बिंदु P किस दिशा में और कितनी दूरी पर है?
(a) 17 मी, दक्षिण
(b) 12 मी, दक्षिण-पश्चिम
(c) 10 मी, उत्तर
(d) 15 मी, पश्चिम
(e) 11 मी, उत्तर-पूर्व

Directions (14-15): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों की उत्तर दीजिये:
बिंदु P, बिंदु Q के 12 मीटर पूर्व में है। बिंदु Q, बिंदु R के 9 मीटर उत्तर में है और साथ ही बिंदु S के 11मी दक्षिण में है।
बिंदु T , बिंदु S के 8 मीटर पश्चिम में है। बिंदु R, बिंदु U के 14 मीटर दक्षिण में है। बिंदु W, बिंदु R के 15 मी पश्चिम में स्थित है।

Q14. बिंदु S के सन्दर्भ में, बिंदु W किस दिशा में है?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) दक्षिण-पश्चिम
(c) उत्तर-पूर्व
(d) दक्षिण-पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. U और P के मध्य की न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) √29 मी
(b) 13 मी
(c) √37 मी
(d) 6 मी
(e) इनमें से कोई नहीं

Solutions:

S1. Ans. (b)
Sol. Original Number- 2968437
Obtained Number- 4857866

S2. Ans. (d)
Sol.

FCI Phase I रीजनिंग क्विज 2022 : 5th December – Miscellaneous, Direction | Latest Hindi Banking jobs_3.1

S3. Ans. (e)

S4. Ans. (b)
Sol. ‘83175653426’ changes to ‘75397575315’ two numbers i.e. 9 and 1 are not repeated.

S5. Ans. (e)
Sol. After arrangement: AAEEOBLNRS

Solution (6-9):
Sol.

FCI Phase I रीजनिंग क्विज 2022 : 5th December – Miscellaneous, Direction | Latest Hindi Banking jobs_4.1

S6. Ans. (c)
S7. Ans. (b)
S8. Ans. (d)
S9. Ans. (c)

S10. Ans. (e)
Sol.

FCI Phase I रीजनिंग क्विज 2022 : 5th December – Miscellaneous, Direction | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Solution (11-13):
Sol.
FCI Phase I रीजनिंग क्विज 2022 : 5th December – Miscellaneous, Direction | Latest Hindi Banking jobs_6.1
S11. Ans. (d)
S12. Ans. (b)
S13. Ans. (a)

Solution (14-15):
Sol.

FCI Phase I रीजनिंग क्विज 2022 : 5th December – Miscellaneous, Direction | Latest Hindi Banking jobs_7.1

S14. Ans. (b)
S15. Ans. (b)

Reasoning Ability Quiz For FCI Phase I 2022- 26th September_110.1

Reasoning Ability Quiz For FCI Phase I 2022- 26th September_120.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *