Topic – Practice Set
Q1. एक कक्षा में दिनेश की रैंक शीर्ष से 18वीं और नीचे से 24वीं हैं, कक्षा में कितने छात्र हैं?
(a) 42
(b) 43
(c) 41
(d) 39
(e) 40
Q2. यदि संख्या 8639726501 में, पहले और दूसरे अंक के स्थान आपस में बदल दिए जाएँ, तीसरे और चौथे अंक के स्थान आपस में बदल दिए जाएँ और इसी प्रकार नौवें और दसवें अंक तक स्थान आपस में बदल दिए जाने तक अंकों के स्थान बदले जाएँ, तो कौन-सा अंक बाएं छोर से छठे स्थान पर होगा?
(a) 7
(b) 1
(c) 3
(d) 9
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. शब्द “EARPHONE” में वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनके मध्य शब्द में उतने ही वर्ण हैं, जितने कि उनके मध्य अंग्रेजी वर्णमाला में होते हैं (अगली और पिछली दोनों दिशाओं में)?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) चार
Directions (4-5): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथनों के बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और सामान्यतः ज्ञात तथ्यों की उपेक्षा करते हुए निर्णय करें कि दिए गए कथनों में से कौन-सा निष्कर्ष तार्किक रूप से दिए गए कथनों का अनुसरण करता है:
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
Q4. कथन:
केवल कुछ आम संतरे हैं
कोई संतरा हरा नहीं है
सभी हरे सफ़ेद हैं
निष्कर्ष:
I: कुछ सफ़ेद संतरे नहीं हैं
II: कुछ आम हरे हैं
Q5. कथन:
केवल कुछ कार ट्रक हैं
सभी ट्रक जूते हैं
कुछ जूते बोतल हैं
निष्कर्ष:
I: कुछ बोतल कार हैं
II: कोई बोतल कार नहीं हैं
Directions (6-8): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर दीजिए-
बिंदु S, बिंदु P के 40 मीटर उत्तर में है। बिंदु Q, बिंदु S के 15 मीटर पश्चिम में है। बिंदु U, बिंदु S के 25 मीटर पश्चिम में है। बिंदु T, बिंदु Q के 20 मीटर दक्षिण में है। बिंदु R, बिंदु T के 15 मीटर पूर्व में है। बिंदु V, बिंदु P के 15 मीटर पश्चिम में है।
Q6. निम्नलिखित में से कौन-से बिंदु एक सीधी रेखा में है?
(a) S, T, P
(b) T, V, R
(c) S, Q, V
(d) T, V, Q
(e) U, Q, R
Q7. R के सन्दर्भ में, P किस दिशा में है?
(a) दक्षिण
(b) उत्तर
(c) पूर्व
(d) पश्चिम
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q8. यदि एक व्यक्ति बिंदु U से पूर्व दिशा की ओर 10 मीटर चलता है और फिर दाएं मुड़ता है, तो वह निम्नलिखित में से किस बिंदु पर पहले पहुंचेगा?
(a) V
(b) S
(c) T
(d) P
(e) R
Directions (9-11): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर दीजिए-
यहाँ कुछ व्यक्ति उत्तर दिशा की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं। C और E के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं। C और D के मध्य चार व्यक्ति बैठे हैं। B, D का पड़ोसी है। C के दाएं स्थान पर केवल पाँच व्यक्ति बैठे हैं। C और E के मध्य उतने ही व्यक्ति बैठे हैं जितने B और E के मध्य बैठे हैं। A पंक्ति के किसी एक अंतिम छोर से तीसरे स्थान पर बैठा है और D का पड़ोसी नहीं है। E के बाएं स्थान पर केवल तीन व्यक्ति बैठे हैं।
Q9. यदि E, D और F के मध्य बैठा है, तो A के सन्दर्भ में F किस स्थान पर है?
(a) दाएं से पाँचवां
(b) दाएं से सातवाँ
(c) बाएं से पाँचवां
(d) बाएं से सातवाँ
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. एक पंक्ति में कितने व्यक्ति बैठ सकते हैं?
(a) बारह
(b) दस
(c) पंद्रह
(d) ग्यारह
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. D के सन्दर्भ में E किस स्थान पर है?
(a) दाएं से पाँचवां
(b) दाएं से दूसरा
(c) बाएं से पाँचवां
(d) बाएं से सातवाँ
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. शब्द “SECURITY” में वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनके मध्य उतने ही वर्ण हैं जितने उनके मध्य अंग्रेजी वर्णमाला में आते हैं?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) चार
Direction (13-15): इन प्रश्नों में, कथनों में विभिन्न तत्वों के मध्य सम्बन्ध दर्शाया गया है। कथनों के साथ निष्कर्ष भी दिए गए हैं। दिए गए कथनों पर आधारित निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उचित उत्तर चुनिए-
Q13. कथन: A≥B=Q≤P<J≤Y; Z≥A>X; A<M
निष्कर्ष: I. B<Y II. X≥J
(a) केवल निष्कर्ष I सत्य है
(b) न तो निष्कर्ष I और न ही II सत्य हैं
(c) केवल निष्कर्ष II सत्य है
(d) निष्कर्ष I और निष्कर्ष II दोंनों सत्य हैं
(e) या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II सत्य है
Q14. कथन: M>A≥B=Q; Z≥A>X; Q≤P<J≤Y
निष्कर्ष: I. Z=Q II. Z>Q
(a) केवल निष्कर्ष I सत्य है
(b) न तो निष्कर्ष I और न ही II सत्य हैं
(c) केवल निष्कर्ष II सत्य है
(d) निष्कर्ष I और निष्कर्ष II दोंनों सत्य हैं
(e) या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II सत्य है
Q15. कथन: T<R; X<G<R=A≤S
निष्कर्ष: I. G<S II. S>T
(a) केवल निष्कर्ष I सत्य है
(b) न तो निष्कर्ष I और न ही II सत्य हैं
(c) केवल निष्कर्ष II सत्य है
(d) निष्कर्ष I और निष्कर्ष II दोंनों सत्य हैं
(e) या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II सत्य है
SOLUTIONS: