Topic – Puzzle, Blood Relation
Directions (1-5): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
सात व्यक्ति इमारत की सात अलग-अलग मंजिलों पर रहते हैं। सबसे निचली मंजिल की संख्या 1 है और शीर्ष मंजिल की संख्या 7 है। उनमें से प्रत्येक को अलग-अलग रंग अर्थात काला, पीला, गुलाबी, हरा, नारंगी, सफेद और लाल पसंद हैं लेकिन आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो।
गुलाबी रंग पसंद करने वाले व्यक्ति और Q के बीच दो व्यक्ति रहते हैं। N सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है। P, M के ठीक ऊपर रहता है। पीला रंग पसंद करने वाला व्यक्ति, काला रंग पसंद करने वाले के ऊपर रहता है लेकिन ठीक ऊपर नहीं। N को गुलाबी रंग पसंद करता है। Q और R के बीच एक व्यक्ति रहता है। Q, R के ऊपर रहता है। हरा रंग पसंद करने वाला व्यक्ति दूसरी मंजिल पर रहता है। P को हरा रंग पसंद नहीं है। S, N के ऊपर रहता है और उसे लाल और पीला रंग पसंद नहीं है। सफेद रंग पसंद करने वाले व्यक्ति और काला रंग पसंद करने वाले के बीच एक व्यक्ति रहता है। S को सफ़ेद रंग पसंद नहीं है। वह व्यक्ति जिसे पीला रंग पसंद है वह एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है। O को लाल रंग पसंद नहीं है।
Q1. निम्नलिखित में से कौन लाल रंग पसंद करता है?
(a) N
(b) S
(c) M
(d) P
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन सा रंग M को पसंद है?
(a) सफ़ेद
(b) गुलाबी
(c) पीला
(d) हरा
(e) नारंगी
Q3. N और O के मध्य कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) पांच
(b) तीन
(c) चार
(d) एक
(e) कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित पांच में से चार निश्चित रूप से एक समूह के आधार पर समान हैं, ज्ञात कीजिए कौन सा एक उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) R
(b) Q
(c) P
(d) S
(e) M
Q5. निम्नलिखित में से कौन काला रंग पसंद करता है?
(a) Q
(b) M
(c) O
(d) R
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-8): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए.
आठ सदस्यों के एक परिवार में तीन विवाहित युगल और पांच महिला सदस्य हैं, G, B की पुत्रवधू है, B जिसकी दो संतान हैं. D, C की आंट है, D अविवाहित है. F, H का ससुर है और E से विवाहित है. A, D का पिता है.
Q6. H, E से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पुत्र
(b) ग्रैंड फादर
(c) दामाद
(d) पुत्री
(e) पति
Q7. निम्नलिखित में से D का पिता कौन है?
(a) A
(b) F
(c) E
(d) G
(e) B
Q8. D, G से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पुत्रवधू
(b) सिस्टर- इन-लॉ
(c) बहन
(d) नेफ्यू
(e) पुत्री
Q9. एक महिला की ओर संकेत करते हुए, रवि कहता है, “वह मेरे ग्रैंडफादर की इकलौती संतान की पुत्री है”. महिला, रवि से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पुत्री
(b) आंट
(c) माँ
(d) बहन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. अमित, शिव का पुत्र है. शिव की बहन, जया का एक पुत्र रोहित और एक पुत्री यामी है. रिया, अमित के पिता की माँ है. यामी, रिया से किस प्रकार संबंधित है?
(a) माँ
(b) ग्रैंडडॉटर
(c) बहन
(d) नीस
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. E, A का पुत्र है. D, B का पुत्र है. E, C से विवाहित है. C, B की पुत्री है. D, E से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) भाई
(b) अंकल
(c) ससुर
(d) ब्रदर-इन-लॉ
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (12-14): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
चार पीढ़ियों के एक परिवार में सात व्यक्ति अर्थात् P, Q, R, S, T, U और V हैं, जिसमें एक विवाहित युगल है. परिवार में तीन महिला सदस्य हैं. V, T की माता है, T जो S की ग्रैंडमदर है. R उसका पुत्र है जो P की पुत्रवधू है. R के दो संतान है. S एक महिला है और S, Q की बहन नहीं है.
Q12. निम्नलिखित में से कौन V का ग्रैंडसन है?
(a) U
(b) T
(c) R
(d) Q
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. निम्नलिखित में से कौन Q की सास है?
(a) P
(b) V
(c) R
(d) S
(e) U
Q14. U, T से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) ग्रैंडसन
(b) ग्रैंडडॉटर
(c) पिता
(d) माता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. यदि ‘P + Q’ अर्थात् ‘P, Q का पिता है’, ‘P × Q’ अर्थात् ‘P, Q का भाई है’; ‘P – Q’ अर्थात् ‘P, Q की माता है’, तो निम्नलिखित में से कौन X – Z + Y के सन्दर्भ में निश्चित ही सत्य है?
(a) Y, Z का पुत्र है
(b) Z, X का पुत्र है
(c) Y, Z का पिता है
(d) X, Y की माता है
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions: