Topic – Puzzles, Syllogism
Directions (1-5): निम्न जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
आठ बॉक्स P, Q, R, S, T, U, V और W को एक के ऊपर एक ढेर में रखा गया है। उनमें से प्रत्येक अलग-अलग रंग अर्थात लाल, नीला, हरा, गुलाबी, पीला, सफेद, नारंगी और स्लेटी का है लेकिन आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो।
बॉक्स P, जो नीले रंग है उसे उस बॉक्स के ठीक ऊपर रखा गया है जो नारंगी रंग है। नारंगी रंग के बॉक्स और बॉक्स T के बीच में तीन बॉक्स रखे गए हैं। बॉक्स S को बॉक्स Q के ठीक ऊपर रखा गया है जो हरे रंग का है। बॉक्स T और बॉक्स Q के बीच तीन से अधिक बॉक्स रखे गए हैं। स्लेटी रंग के बॉक्स और सफेद रंग के बॉक्स के बीच दो बॉक्स रखे गए हैं। बॉक्स U को, बॉक्स V के ठीक ऊपर रखा गया है, जो लाल रंग का है। बॉक्स W और बॉक्स U के बीच में दो बॉक्स रखे गए हैं। बॉक्स W को बॉक्स U के ऊपर रखा गया है। बॉक्स R गुलाबी रंग का है और सफेद रंग के बॉक्स के ठीक नीचे नहीं रखा गया है।
Q1. निम्न में से किस बॉक्स को, बॉक्स P के ठीक ऊपर रखा गया है?
(a) S
(b) U
(c) V
(d) Q
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. बॉक्स U और बॉक्स Q के मध्य कितने बॉक्स रखे गए हैं?
(a) एक
(b) तीन से अधिक
(c) दो
(d) कोई नहीं
(e) तीन
Q3. निम्न में से कौन सा बॉक्स T का रंग है?
(a) नारंगी
(b) हरा
(c) पीला
(d) नीला
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन सत्य है?
(a) W-गुलाबी
(b) P-लाल
(c) S-नारंगी
(d) R- सफ़ेद
(e) कोई भी सत्य नहीं है
Q5. निम्न में से कौन सा कथन V के सन्दर्भ में सत्य नहीं है?
(a) V को लाल रंग पसंद है
(b) बॉक्स V को गुलाबी रंग के बॉक्स के नीचे रखा गया है
(c) R और V के बीच दो बॉक्स रखे गए हैं
(d) बॉक्स V को बॉक्स P के नीचे रखा गया है
(e) सभी सत्य है
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथनों के बाद कुछ कथन दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों को पढ़िए और फिर तय कीजिये कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा निष्कर्ष सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों की अवहेलना करते हुए दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है।
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं।
Q6. कथन:
केवल कुछ म्यूजिक स्वीट हैं
कोई स्वीट टेस्टी नहीं है
सभी टेस्टी मैंगो हैं
निष्कर्ष:
I: कुछ मैंगो स्वीट नहीं है
II: कोई म्यूजिक टेस्टी नहीं है
Q7. कथन:
सभी बस ट्रक हैं
सभी ट्रक कार हैं
कुछ ट्रक ट्रेन हैं
निष्कर्ष:
I: कुछ बस ट्रेन हैं
II: कोई ट्रेन बस नहीं है
Q8. कथन:
कुछ हॉट कोल्ड हैं
सभी कोल्ड वाटर हैं
सभी वाटर स्टीम हैं
निष्कर्ष:
I. कुछ वाटर हॉट हैं
II. कुछ स्टीम हॉट हैं
Q9. कथन:
केवल कुछ अंगूर आम हैं
केवल कुछ आम प्याज़ हैं
सभी प्याज़ सेब हैं
निष्कर्ष:
I. कुछ अंगूर के सेब होने की एक संभावना है
II. कुछ आम के सेब होने की एक संभावना है
Q10. कथन:
कोई सैंड स्मोक नहीं है
सभी स्मोक स्मोग हैं
कोई स्मोग फोग नहीं है
निष्कर्ष:
I. कुछ स्मोग सैंड नहीं हैं
II. कुछ स्मोक फोग नहीं है
Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथन दिए गये हैं जिनके नीचे कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं. आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों. सभी निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और ज्ञात कीजिए कि कौन-सा/से निष्कर्ष अनुसरण करता/करते है/हैं-
Q11. कथन:
कुछ सोमवार मंगलवार है.
कुछ मंगलवार शुक्रवार हैं.
सभी शुक्रवार रविवार हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ सोमवार रविवार हैं
II. कुछ मंगलवार रविवार हैं.
III. कुछ सोमवार शुक्रवार हैं.
(a) केवल I सत्य है
(b) केवल II सत्य है
(c) दोनों I और II सत्य है
(d) केवल III सत्य है
(e) कोई सत्य नहीं है
Q12. कथन:
कुछ संतरी ब्राउन हैं.
कुछ संतरी पीले हैं
कोई बैंगनी पीला नहीं है.
निष्कर्ष:
I. कुछ बैंगनी ब्राउन हैं.
II. कुछ संतरी बैंगनी हैं.
III. कुछ पीले ब्राउन हैं.
(a) केवल II सत्य है
(b) दोनों II और III सत्य है
(c) केवल I सत्य है
(d) कोई अनुसरण नहीं करता
(e) दोनों I और II सत्य है
Q13. कथन:
सभी किताबें नोट्स हैं.
सभी नोट्स मार्कर हैं.
कोई नोट्स पेन नहीं है.
निष्कर्ष:
I. कुछ मार्कर बुक हैं.
II. कोई बुक मार्कर नहीं है
III. कोई बुक पेन नहीं है.
(a) दोनों II और III सत्य है
(b) केवल III सत्य है
(c) दोनों I और II सत्य है
(d) दोनों I और III सत्य है
(e) केवल I सत्य है
Q14. कथन:
सभी अमरुद पपीते हैं.
कुछ पपीते आम हैं.
कुछ सेब आम हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ सेब पपीते हैं.
II. कुछ आम अमरुद हैं.
III. कुछ अमरुद सेब हैं.
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) केवल II अनुसरण करता है
(c) केवल I और III अनुसरण करते है
(d) केवल III अनुसरण करता है
(e) कोई अनुसरण नहीं करता है
Q15. कथन:
कुछ डार्क नाईट हैं.
सभी नाईट लाइट हैं.
सभी डार्क शाइन हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ शाइन नाईट हैं.
II. कुछ लाइट डार्क नहीं है.
III. सभी नाईट डार्क हैं.
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) केवल II और III अनुसरण करते है
(c) केवल I और III अनुसरण करते है
(d) केवल I और II अनुसरण करते है
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions:








RRB PO Prelims 2025 Shift 4 Analysis: Re...
RRB NTPC Cut Off 2025 OUT: ज़ोन-वाइज UG ...
IBPS RRB PO Exam Analysis 2025 Shift 3 (...


