Latest Hindi Banking jobs   »   FCI Phase I रीजनिंग क्विज 2022...

FCI Phase I रीजनिंग क्विज 2022 : 05th November – Practice Set

Topic – Practice Set

Direction (1-5): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथनों के बाद दो निष्कर्ष दिए गए हैं। सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न होने पर भी आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है। सभी निष्कर्षों को पढ़िए और फिर सर्वज्ञात तथ्यों को नज़रंदाज़ करते हुए निर्णय लीजिये कि दिए गए कथनों में से कौन सा निष्कर्ष दिए गए कथनों से तार्किक रूप से अनुसरण करता है।
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) यदि ना तो I और ना ही II अनुसरण करता है।
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।

Q1. कथन: केवल कुछ ही चीन, अमेरिका है। कोई अमेरिका, भारत नहीं है। सभी भारत, यूरोप हैं।
निष्कर्ष: I. सभी यूरोप, अमेरिका हो सकते हैं।
II. कुछ चीन, भारत नहीं हैं।

Q2. कथन: केवल कुछ फोन, बिजी है। केवल बिजी, ऑनलाइन है। कुछ बिजी, कनेक्शन है।
निष्कर्ष: I. कुछ कनेक्शन, फोन हो सकते हैं।
II. कुछ फोन, ऑनलाइन हो सकते हैं।

Q3. कथन: सभी पिंक, ब्लू है। सभी ब्लू, पर्पल हैं। केवल कुछ पिंक, वाइट है।
निष्कर्ष: I. सभी वाइट, पर्पल हो सकते हैं।
II. कुछ वाइट, ब्लू हो सकते हैं।

Q4. कथन: कोई भी मेटल, लॉक नहीं है। कुछ लॉक, की है। केवल कुछ मेटल, आयरन है।
निष्कर्ष: I. सभी आयरन, मेटल हो सकते हैं।
II. सभी की कभी भी मेटल नहीं हो सकते।

Q5. कथन: केवल कुछ सीरीज, एपिसोड है। केवल कुछ एपिसोड, फ्री है। सभी फ्री, सब्सक्रिप्शन हैं।
निष्कर्ष: I. कुछ सीरीज, फ्री है।
II. कुछ सब्सक्रिप्शन, एपिसोड हो सकते है।

Directions (6-10): इन प्रश्नों में, कथनों में विभिन्न तत्वों के बीच संबंध दर्शाया गया है। इन कथनों के बाद दो निष्कर्ष दिए गए हैं।
उत्तर दीजिये:
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।

Q6. कथन: W ≥ D < M < P < A
निष्कर्ष: I. W<A II. A ≥ W

Q7. कथन: S<B, H ≥ M > F < A = B
निष्कर्ष: I. F < B II. M > S

Q8. कथन: A > T > M > R= S, T ≤ Q
निष्कर्ष: I. Q > S II. R < Q

Q9. कथन: S ≤ B > Q, Z < Q
निष्कर्ष: I. Z > Q II. B > Z

Q10. कथन: Q ≥ B < Y = Z > M > T
निष्कर्ष: I. B ≥ M II. Q < M

Directions (11-13): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए.
शिवानी बिंदु R से बिंदु S तक दक्षिण दिशा में चल कर 15 किमी की दूरी तय करती है. वह बाएं मुड़ती है और बिंदु Q पर पहुचने के लिए 24 किमी चलती है, वह दोबारा बाएं मुड़ती है और बिंदु T पर पहुचने के लिए 8 किमी की दूरी तय करती है. बिंदु T से पूर्व दिशा में 6 किमी चलने के बाद वह बिंदु U पर पहुँचती है, वह अंतिम बार बाएं मुड़ती है और बिंदु V पर पहुचने के लिए 5 किमी की दूरी तय करती है.

Q11. यदि A, S और Q का मध्यबिंदु है, तो A से R के मध्य की न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 11 मी
(b) 13 मी
(c) 25 मी
(d) 20 मी
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. बिंदु R के संदर्भ में बिंदु V किस दिशा में है?
(a) पूर्व
(b) उत्तर
(c) उत्तर-पूर्व
(d) दक्षिण-पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. बिंदु Q के संदर्भ में बिंदु U की न्यूनतम दूरी और दिशा क्या है?
(a) 15 मी, दक्षिण-पश्चिम
(b) 12 मी, पश्चिम
(c) 10 मी, उत्तर-पूर्व
(d) 13 मी, दक्षिण-पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं

Direction (14-15): नीचे दिए प्रश्नों में, प्रतीक #, &, @ और $ का निम्नलिखित अर्थों के साथ प्रयोग किया गया है. निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

नोट: जो निर्देश दिए गए हैं, वे सटीक दिशाएँ इंगित करते हैं.
P#Q – Q, P की दक्षिण दिशा में है.
P@Q – Q, P की उत्तर दिशा में है
P&Q – Q, P की पूर्व दिशा में है.
P$Q – Q, P की पश्चिम दिशा में है.
P#&Q – Q या P, P या Q की दक्षिण-पूर्व दिशा में है.
P@&Q – P या Q, Q या P की उत्तर-पूर्व दिशा में है.

Q14. यदि व्यंजक ‘A@D$F#C&B, B#&A’ सत्य है, तो बिंदु B के संदर्भ में, बिंदु F किस दिशा में है?
(a) दक्षिण-पूर्व
(b) उत्तर-पश्चिम
(c) दक्षिण
(d) उत्तर-पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. यदि व्यंजक ‘L$R#U&T@V@&L, V$X#L’ सत्य है, तो U के संदर्भ में, X किस दिशा में है?
(a) दक्षिण-पश्चिम
(b) दक्षिण
(c) पश्चिम
(d) उत्तर-पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं

Solutions

FCI Phase I रीजनिंग क्विज 2022 : 05th November – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_3.1

FCI Phase I रीजनिंग क्विज 2022 : 05th November – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Reasoning Ability Quiz For FCI Phase I 2022- 26th September_110.1

Reasoning Ability Quiz For FCI Phase I 2022- 26th September_120.1

FCI Phase I रीजनिंग क्विज 2022 : 05th November – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_7.1