Topic – Practice Set
Direction (1-3): दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें।
पांच व्यक्ति अर्थात् M, N, O, P और Q मूवी देख रहे हैं। वे अलग-अलग ऊंचाई और अलग-अलग वजन के हैं लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। P, Q जितना भारी नहीं है। P, O जितना लंबा नहीं है। O, M जितना भारी नहीं है। N, M और O से भारी है। O, N से लंबा है। P, N से भारी है और N से छोटा है। M सबसे छोटा है। O, Q जितना लंबा नहीं है। N का वजन 50 किग्रा है और O का वजन 43 किग्रा है।
Q1. निम्नलिखित में से तीसरा सबसे भारी कौन है?
(a) M
(b) P
(c) O
(d) Q
(e) N
Q2. निम्नलिखित में से कौन उनमें से सबसे लंबा है?
(a) N
(b) P
(c) O
(d) Q
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. कितने व्यक्ति क्रमशः P से लम्बे और भारी है/हैं?
(a) तीन, एक
(b) दो, तीन
(c) चार, एक
(d) दो, चार
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Direction (4-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उसके बाद आने वाले प्रश्नों के उत्तर दें।
बिंदु A, बिंदु U के 6 मीटर पूर्व में है, बिंदु U जो बिंदु E के 10 मीटर दक्षिण में है। बिंदु T, बिंदु E के 9 मीटर पश्चिम में है। बिंदु P, बिंदु D के 15 मीटर उत्तर में है। बिंदु Z, बिंदु T के 8 मीटर उत्तर में है। बिंदु K, बिंदु A के 12 मीटर पश्चिम में है। बिंदु D, बिंदु T के 14 मीटर पूर्व में है, बिंदु T जो बिंदु S के 8 मीटर उत्तर में है।
Q4. बिंदु P और बिंदु A के बीच की कुल दूरी कितनी है?
(a) 36 मी
(b) 42 मी
(c) 50 मी
(d) 70 मी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. बिंदु E के सन्दर्भ में बिंदु Z की दिशा क्या है?
(a) उत्तर-पूर्व
(b) दक्षिण-पश्चिम
(c) उत्तर-पश्चिम
(d) दक्षिण-पूर्व
(e) उत्तर
Direction (6-8): डेटा का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उसके अनुसार प्रश्नों के उत्तर दें।
बिंदु L, बिंदु K के 20 मीटर पश्चिम में और बिंदु U के 20 मीटर उत्तर में है। बिंदु N, बिंदु U के 30 मीटर पूर्व में है। बिंदु O, बिंदु N के 30 मीटर उत्तर में और बिंदु P के 15 मीटर पूर्व में है। बिंदु Q, बिंदु P के 20 मीटर पश्चिम में और बिंदु R के 35 मीटर उत्तर में है।
Q6. बिंदु O, बिंदु U की किस दिशा में है?
(a) पूर्व
(b) दक्षिण-पश्चिम
(c) दक्षिण
(d) उत्तर-पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. बिंदु Q और बिंदु K के बीच न्यूनतम दूरी क्या है?
(a) 7√23 मी
(b) 25 मी
(c) 5√29 मी
(d) 20 मी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. बिंदु R, बिंदु N की किस दिशा में है?
(a) पूर्व
(b) दक्षिण-पश्चिम
(c) पश्चिम
(d) उत्तर-पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (9-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
सात व्यक्ति G, H, J, K, L, M और N ने अपनी परीक्षा में अलग-अलग अंक प्राप्त किए लेकिन आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो। L ने M से अधिक अंक प्राप्त किए लेकिन G से कम। न तो H और न ही J ने उच्चतम अंक प्राप्त किए। G को K और M से अधिक अंक मिले लेकिन J और H से कम। L को तीसरे सबसे कम अंक नहीं मिले। दूसरे उच्चतम अंक 82 है जबकि तीसरे निम्नतम अंक 58 है।
Q9. निम्नलिखित में से किसने तीसरे उच्चतम अंक प्राप्त किए?
(a) J
(b) G
(c) H
(d) या तो H या J
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. दी गई व्यवस्था के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) कम से कम दो व्यक्तियों ने L से कम अंक प्राप्त किए।
(b) H ने 58 से कम अंक प्राप्त किए।
(c) N ने उच्चतम अंक प्राप्त किए।
(d) G ने तीसरे सबसे कम अंक प्राप्त किए।
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर दें-
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘How to change key’ को ‘nm bm vm cm’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘Lock the floor’ को ‘om km jm’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘Change my lock’ को ‘bm km hm’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘Floor flip how’ को ‘jm cm tm’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है।
Q11. ‘the’ के लिए क्या कूट है?
(a) km
(b) om
(c) jm
(d) rm
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता है
Q12. ‘Key to floor’ के लिए क्या कूट हैं?
(a) nm vm jm
(b) nm om jm
(c) bm vm cm
(d) km jm hm
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता है
Q13. ‘Key lock’ के लिए क्या कूट है?
(a) nm km
(b) cm km
(c) vm km
(d) jmhm
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता है
Q14. निम्नलिखित में से किस शब्द को ‘hm cm km’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है?
(a) How to change
(b) How the lock
(c) The change to
(d) How my lock
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता है
Q15. यदि ‘far’ को ‘pm’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है तो ‘Change far flip’ के लिए क्या कूट होगा?
(a) hm jm tm
(b) om im um
(c) km jm hm
(d) bm tm pm
(e) bm nm gm
Solutions








Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 - 13t...
Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 - 12t...
Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 - 11t...


