Topic – Puzzle, Miscellaneous, and Blood Relation
Direction (1-5): निम्नलिखित आँकड़ों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और तदनुसार प्रश्नों के उत्तर दें।
नौ लोग एक नौ मंजिला इमारत में इस प्रकार रहते हैं कि भूतल की संख्या 1 है और शीर्ष मंजिल की संख्या 9 है। L एक सम संख्या वाली मंजिल पर नहीं रहता है। B, R के ऊपर नहीं रहता है। R और S के बीच तीन व्यक्ति रहते हैं। C और J के बीच दो व्यक्ति रहते हैं। J सातवीं मंजिल के नीचे एक विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है। W, Q के ऊपर रहता है लेकिन सबसे ऊपरी मंजिल पर नहीं रहता है। E और R के बीच एक व्यक्ति रहता है। S, C से दो मंजिल नीचे रहता है। B, J के नीचे रहता है।
Q1. S के ऊपर कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) पांच
(b) तीन
(c) चार
(d) दो
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन सबसे ऊपरी मंजिल पर रहता है?
(a) B
(b) Q
(c) L
(d) J
(e) कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से कौन चौथी मंजिल पर रहता है?
(a) Q
(b) E
(c) R
(d) C
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन E और S के मध्य रहता है?
(a) W
(b) C
(c) R
(d) J
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5.निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक-समान हैं और एक समूह से संबंधित हैं। निम्नलिखित में से कौन उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) B, E
(b) J, R
(c) Q, B
(d) C, J
(e) L, S
Direction (6-8): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
तीन पीढ़ी के एक परिवार में, सात सदस्य और दो विवाहित जोड़े हैं। C, B की बहन है, B जो F का पुत्र है। D, A का जीवनसाथी है। A, E की पैटर्नल ग्रैंडमदर है, E जो F का पुत्र है। C, परिवार का अविवाहित सदस्य है। G परिवार का पुरुष सदस्य है। F, B की माता है।
Q6. A के सन्दर्भ में F का संबंध क्या है?
(a) दामाद
(b) पुत्रवधू
(c) पुत्र
(d) पुत्री
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. परिवार में कितनी महिला सदस्य हैं?
(a) 2
(b) 3
(c) 1
(d) 4
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q8. D का ग्रैंडसन कौन है/हैं?
(a) B
(b) E
(c) दोनों B और E
(d) C
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (9-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
R, N का पिता है, K, M की माता है और T की बहन है। T, N की माता है। परिवार में तीन महिलाएं हैं। P, N की बहन है।
Q9. R, P से किस प्रकार संबंधित है?
(a) माता
(b) पिता
(c) भाई
(d) बहन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. T, M से किस प्रकार संबंधित है?
(a) माता
(b) बहन
(c) सिस्टर-इन-लॉ
(d) आंट
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. शब्द “EXPANSION” में अक्षरों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक के बीच शब्द में आगे और पीछे दोनों दिशाओं में उतने ही अक्षर हैं जितने अंग्रेजी वर्णमाला में होते हैं?
(a) तीन
(b) दो
(c) चार
(d) कोई नहीं
(e) एक
Q12. शब्द “PURGATORY” के पहले, तीसरे, पांचवें, छठे और नौवें वर्णों का प्रयोग करके प्रत्येक शब्द में प्रत्येक वर्ण का केवल एक बार प्रयोग करके कितने पाँच वर्णों के अर्थपूर्ण शब्द बनाए जा सकते हैं?
(a) कोई नहीं
(b) 1
(c) 2
(d) 3
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. शब्द ‘Wildebeest’ में वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक के बीच उतने ही वर्ण हैं जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला में (आगे और पीछे दोनों दिशाओं) में होते हैं?
(a) कोई नहीं
(b) 1
(c) 2
(d) 3
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. शब्द “CHECKER” में वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक के बीच उतने ही वर्ण हैं जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला में आगे और पीछे दोनों दिशाओं में होते हैं?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
(e) पाँच से अधिक
Q15. शब्द “DESULTORY” में वर्णों के ऐसे कितने जोड़े हैं, जिनमें से प्रत्येक के बीच उतने ही वर्ण हैं जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला में (आगे और पीछे दोनों दिशाओं में) होते हैं?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
(e) चार से अधिक
Solutions
S12. Ans. (b)
Sol. 1st, 3rd, 5th, 6th and 9th letters of the word = P, R, A, T, Y
Meaningful word = Party