Latest Hindi Banking jobs   »   Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 –...

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 22nd March

Topic: Blood Relation, Seating Arrangement

Directions (1-3): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक घर में एक परिवार के सात सदस्य रहते हैं. इस परिवार में तीन विवाहित युगल और तीन पीढ़ियाँ हैं. D, C की ग्रैंडमदर है, C जो L की नीस है. A के केवल दो संतान हैं. B, K की सिस्टर-इन-लॉ है. F, C की माता है, C जिसके कोई सहोदर नहीं है. F, L की बहन नहीं है.

Q1. यदि E, B की बहन है, तो L, E से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) बहन
(b) भाई
(c) ब्रदर-इन-लॉ
(d) पिता
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. A, F से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) पिता
(b) ससुर
(c) पुत्र
(d) ब्रदर-इन-लॉ
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. यदि M, L का पुत्र है, तो M, D से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) ग्रैंडफादर
(b) नेफ्यू
(c) ग्रैंडसन
(d) पुत्र
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. S, O की इकलौती बहन है. H, S की माता है. K, O से विवाहित है. H के केवल दो पुत्र है. M, S और N की नीस है. K के कोई सहोदर नहीं है. S अविवाहित है. तो N, K से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) बहन
(b) पुत्र
(c) भाई
(d) ब्रदर-इन-लॉ
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. T की माता, O की सिस्टर-इन-लॉ है और O, V की इकलौती पुत्री है. R, T का भाई है. O, R से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) ग्रैंडमदर
(b) आंट
(c) बहन
(d) कजिन
(e) माता

Q6. एक लड़की का परिचय देते हुए, एक लड़का कहता है, “वह मेरे पिता के इकलौते ब्रदर-इन-लॉ की पुत्री है”। लड़की, लड़के से किस प्रकार संबंधित है?
(a) सिस्टर-इन-लॉ
(b) ग्रैंडडॉटर
(c) कजिन
(d) पुत्री
(e) आंट

Directions (7-10): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक परिवार में आठ सदस्य हैं, जिनमें तीन विवाहित युगल हैं. J, L का दामाद है, L जो K से विवाहित है. N के केवल एक पुत्र और एक पुत्री है. M, S की आंट है. K, G की सास है, G जिसके कोई संतान नहीं है. R, S की बहन है.

Q7. J, R से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) भाई
(b) अंकल
(c) ग्रैंडफादर
(d) पिता
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. निम्नलिखित में से कौन G की सिस्टर-इन-लॉ है?
(a) R
(b) N
(c) M
(d) J
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?
(a) R, N की पुत्री है
(b) N, G का ब्रदर-इन-लॉ है
(c) J, M का ब्रदर-इन-लॉ है
(d) S, K का ग्रैंडसन है
(e) दोनों (b) और (d)

Q10. M, K से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) पुत्रवधू
(b) नीस
(c) पुत्री
(d) सिस्टर-इन-लॉ
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

आठ व्यक्ति एक आयताकार मेज़ की चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं कि मेज़ की प्रत्येक भुजा पर दो व्यक्ति बैठे हैं। मेज़ की छोटी भुजा पर बैठे व्यक्ति केंद्र के बाहर की ओर उन्मुख हैं तथा मेज़ की लम्बी भुजा पर बैठे व्यक्ति केंद्र की ओर उन्मुख है। एक दूसरे के विपरीत ओर बैठे कोई दो व्यक्ति, वर्णमाला क्रमानुसार एक दूसरे के बाद नहीं बैठे हैं। E , व्यक्तियों में से एक है। A , G के ठीक बायीं ओर है, G जो मेज़ की छोटी भुजा पर बैठा है। H, F के दायें से दूसरे स्थान पर है। C, B के ठीक बायीं ओर है, B जो D के विपरीत बैठा है। A, C के एक निकटतम पड़ोसी के विपरीत बैठा है।

Q11. निम्नलिखित में से कौन H के विपरीत बैठा है?
(a) E
(b) F
(c) C
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. निम्नलिखित में से कौन, A के बायें से दूसरे व्यक्ति के बायें से चौथे स्थान पर है?
(a) E
(b) F
(c) C
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. निम्नलिखित में से कौन-सा C के सन्दर्भ में, G का स्थान दर्शाता है?
(a) ठीक बाएं
(b) ठीक दाएं
(c) दायें से दूसरा
(d) बायें से चौथा
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. B के सम्बन्ध में, निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) E, B की ओर उन्मुख है
(b) F, B के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है
(c) B और G, मेज़ की समान भुजा पर बैठे हैं
(d) B, मेज़ के केंद्र की ओर उन्मुख है
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. H के बायें से गिनने पर, D और H के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) 2
(b) 1
(c) 3
(d) 4
(e) इनमें से कोई नहीं

Solutions

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 22nd March | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 22nd March | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 22nd March | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 22nd March | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 22nd March | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 22nd March | Latest Hindi Banking jobs_8.1

FAQs

FILE

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023