Topic: Direction Sense
Q1. स्नेहा अपने घर से ऑफिस जाना आरम्भ करती है। उसने पूर्व दिशा से आरम्भ किया। 4 मीटर तक चलने के बाद वह अपनी बाईं ओर मुड़ी और 8 मीटर चली, अब वह बाईं ओर मुड़ गई और 2 मीटर चली। इसके बाद वह दाएं मुड़कर 4 मी चली। अंत में, वह अपने दाईं ओर मुड़ती है, वह 13 मीटर चलती है और ऑफिस पहुंची। उसके ऑफिस और घर के बीच की सबसे कम दूरी का पता लगाएं।
(a) 82 मी
(b) 26 मी
(c) 3√41 मी
(d) 9√41 मी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. एक आदमी दक्षिण की ओर 10 किमी की दूरी तय करता है, फिर वह अपनी बाईं ओर मुड़ता है और 5 किमी चलता है। वहाँ से वह दायीं ओर मुड़ता है और 6 किमी चलता है तथा एक बिंदु A पर रुकता है। A के सन्दर्भ में शुरुआती बिंदु कितनी दूर और किस दिशा में है?
(a) √281मी, उत्तर पश्चिम
(b) √391 किमी दक्षिण पूर्व
(c) √410किमी, उत्तर पश्चिम
(d) √387किमी, दक्षिण पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. एक दिन हेमंत पार्क से चला और 5 किमी उत्तर की ओर चला गया, दाएं ओर मुड़ा और 10 किमी तक चला गया और बाएं मुड़कर 5 किमी और चला गया तथा अंत में बाएं मुड़कर घर पहुंचने के लिए 10 किमी चला। उसे सीधे अपने पार्क तक पहुँचने के लिए कितने किलोमीटर चलना पड़ेगा?
(a) 15 किमी
(b) 10 किमी
(c) 5 किमी
(d) 20 किमी
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (4–5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये—
बिंदु H से, अंकुर उत्तर दिशा में चलना शुरू करता है और 5 मीटर की दूरी तय करता है फिर वह दायें मुड़ता है और 4 मीटर की दूरी तय करता है और अंत में वह बाएं मुड़ता है और 5 मीटर की दूरी तय करता है और बिंदु B पर पहुँचता है. बिंदु A से, हर्ष दक्षिण दिशा की ओर चलना शुरू करता है और 10 मीटर की दूरी तय करता है, फिर वह बाएं मुड़ता है और 16 मीटर की दूरी तय करता है और बिंदु B पर पहुचता है.
Q4. बिंदु H, बिंदु A से किस दिशा में है?
(a) पूर्व
(b) दक्षिण
(c) उत्तर
(d) दक्षिण -पूर्व
(e) दक्षिण – पश्चिम
Q5. बिंदु H, बिंदु B के संदर्भ में किस दिशा में है?
(a) उत्तर पश्चिम
(b) उत्तर
(c) दक्षिण-पूर्व
(d) दक्षिण
(e) दक्षिण-पश्चिम
Q6. मैं अपने घर से पूर्व दिशा की ओर चलना शुरू करता हूँ और 14 मीटर चलता हूँ फिर मैं दक्षिण मुड़ता हूँ और 20 मीटर चलता हूँ और दोबारा पश्चिम की ओर मुड़ता हूँ और 9 मीटर की दूरी तय करता हूँ और अंत में मैं उत्तर की ओर मुड़ता हूँ और 8 मीटर की दूरी तय करता हूँ और अपने मित्र के घर पहुँचता हूँ. मेरे मित्र का घर मेरे घर के किस दिशा में है?
(a) दक्षिण
(b) पूर्व
(c) दक्षिण- पश्चिम
(d) दक्षिण- पूर्व
(e) उत्तर – पश्चिम
Directions (7–8): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये—
हर्ष उत्तर दिशा की ओर चलना शुरू करता है और 5 मीटर बाद वह बाएं मुड़ता है और 8 मीटर की दूरी तय करता है और दायें मुड़कर 3मीटर चलता है और दोबारा दायें मुड़कर और 6 मीटर चलने के बाद रुकता है.
Q7. हर्ष की आरंभिक स्थिति से उसकी अंतिम स्थिति किस दिशा में है?
(a) पूर्व
(b) दक्षिण
(c) उत्तर- पश्चिम
(d) उत्तर-पूर्व
(e) दक्षिण- पश्चिम
Q8. हर्ष की अंतिम और उसकी आरंभिक स्थिति के मध्य न्यूनतम दूरी क्या है?
(a) 10मी
(b)8 मी
(c) 6 मी
(d) √80 मी
(e) √70 मी
Directions (9–10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये-
हर्ष दक्षिण की दिशा में 2मी चलता है फिर वह बाएं मुड़ता है और 3 मीटर की दूरी तय करता है और फिर बाएं मुड़ता है और 5 मीटर चलता है और दोबारा बाएं मुड़ता है और 8मी चलने के बाद रुक जाता है.
Q9. हर्ष की अंतिम स्थिति, उसकी आरंभिक स्थिति से किस दिशा में है?
(a) पूर्व
(b) दक्षिण
(c) उत्तर-पश्चिम
(d) उत्तर-पूर्व
(e) दक्षिण-पश्चिम
Q10. हर्ष की अंतिम स्थिति और उसकी आरंभिक स्थिति के मध्य न्यूनतम दूरी क्या है?
(a) 10मी
(b)8 मी
(c) 6 मी
(d) √80 मी
(e) इनमें से कोई नही
Direction (11-12): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
बिंदु P, N के 8 मी पश्चिम में है. X, R के 12 मी पश्चिम में है. M, N के उत्तर में है, N जो X के दक्षिण में है. R और N के मध्य की दूरी 13 मी है. N और X के मध्य की दूरी, X और M के मध्य की दूरी की आधी है. S, M के 8 मी पश्चिम में है.
Q11. R के सन्दर्भ में S किस दिशा में है?
(a) दक्षिण
(b) पश्चिम
(c) उत्तर-पश्चिम
(d) दक्षिण-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. N और M के मध्य कितनी दूरी है?
(a) 12मी
(b) 15 मी
(c) 17 मी
(d) 10 मी
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (13-14): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें.
शिवानी बिंदु A से दक्षिण की ओर चलना शुरू करती है और बिंदु B तक पहुंचने के लिए 10 मीटर चलती है. वह बिंदु B से लगातार दो बार दायें मुड़ती हैं और क्रमशः 5मी और 6मी चलती है. अंत में, वह बाएं मुड़ती है और बिंदु E तक पहुंचने के लिए 2 मीटर चलती है. वह फिर से चलना शुरू करती है और बाएं मुड़ती है और 12 मीटर चलती है और फिर दाएं मुड़ती है और बिंदु D तक पहुंचने के लिए 5 मीटर चलती है.
Q13. बिंदु D और E के बीच की न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 13
(b) √29
(c) √17
(d) 12
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. बिंदु B, D की किस दिशा में है?
(a) दक्षिण पश्चिम
(b) पूर्व
(c) पश्चिम
(d) उत्तर – पूर्व
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q15. यदि कोई व्यक्ति उत्तर दिशा में बिंदु D से चलना शुरू करता है, तो वह बिंदु B से कितनी दूर और किस दिशा में है?
(a) 12 मीटर, उत्तर-पश्चिम
(b) 10 मी, दक्षिण-पूर्व
(c) 14 मीटर, पश्चिम
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता है
(e) इनमे से कोई नहीं
Solutions: