Latest Hindi Banking jobs   »   Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 -19th...

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 -19th January

Topic – Direction

Direction (1-3): निम्नलिखित आँकड़ों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और तदनुसार प्रश्नों के उत्तर दें।
रमेश बिंदु S से दक्षिण दिशा में चलना शुरू करता है, 30 मीटर चलने के बाद वह बिंदु D पर पहुंच जाता है। फिर वह बाएं मुड़ता है और बिंदु T पर पहुंचने के लिए 14 मीटर चलता है। उसके बाद वह उत्तर दिशा में चलता है और बिंदु P पर पहुंचने के लिए 20 मीटर चलता है। बिंदु E, बिंदु P के 10 मीटर पश्चिम में है। बिंदु U, बिंदु E के 44 मी दक्षिण में है। बिंदु F, बिंदु U के 20मी पूर्व में है।

Q1. निम्नलिखित में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और एक समूह से संबंधित हैं, निम्नलिखित में से कौन सा समूह से संबंधित नहीं है?
(a) S, E
(b) E, T
(c) D, U
(d) P, D
(e) T, F

Q2. बिंदु T, बिंदु F की किस दिशा में है?
(a) दक्षिण
(b) उत्तर-पश्चिम
(c) दक्षिण-पश्चिम
(d) दक्षिण-पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. बिंदु E और T के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 13√11मी
(b) 15√7 मी
(c) 10√5 मी
(d) 11√2 मी
(e) इनमें से कोई नहीं

Direction (4-6): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें।
एक व्यक्ति बिंदु Q से पूर्व दिशा में चलना शुरू करता है। 3मी चलने के बाद वह बिंदु R से दाएं मुड़ता है और 4मी चलता है, फिर वह बिंदु S से बाएं मुड़ता है और 2मी चलता है और फिर बिंदु T से बाएं मुड़ता है। वह 8मी चलता है और बिंदु U से दाएं मुड़ता है। वह 3मी चलता है और बिंदु V से वह दाएं मुड़ता है और 10मी चलता है। फिर वह बिंदु W से दायें मुड़ता है और बिंदु X तक 8मी चलता है।

Q4. Q और S के मध्य न्यूनतम दूरी क्या है?
(a) 3 मी
(b) 6 मी
(c) 5 मी
(d) 4 मी
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. बिंदु W के सन्दर्भ में बिंदु U किस दिशा में है?
(a) पश्चिम
(b) उत्तर-पश्चिम
(c) पूर्व
(d) उत्तर
(e) दक्षिण

Q6. बिंदु X के सन्दर्भ में बिंदु Q किस दिशा में है?
(a) उत्तर
(b) उत्तर-पश्चिम
(c) उत्तर-पूर्व
(d) दक्षिण-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं

Direction (7-9): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें।
कुछ खिलाड़ी खेल के मैदान में खड़े हैं। शिव, कीर्ति के 5मी पूर्व में है, कीर्ति जो पवन के 4मी दक्षिण में है। रिधि, शिव के 6मी दक्षिण में है, शिव जो अर्णव और रिधि के ठीक बीच में है। ललित, अर्नव के 5मी पूर्व में है। ललित, निशा के 14मी पूर्व में है। अर्णव, रिधि के उत्तर में है।

Q7. यदि एक व्यक्ति सिया, पवन के 2मी उत्तर में है, तो रिधि और सिया के बीच न्यूनतम दूरी क्या है?
(a) 14 मी
(b) 17 मी
(c) 12 मी
(d) 13 मी
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. कीर्ति के सन्दर्भ में निशा की दिशा क्या है?
(a) उत्तर पूर्व
(b) दक्षिण पश्चिम
(c) दक्षिण पूर्व
(d) उत्तर पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. ललित के सन्दर्भ में कीर्ति की दिशा क्या है?
(a) उत्तर पूर्व
(b) दक्षिण पूर्व
(c) दक्षिण पश्चिम
(d) उत्तर पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं

Direction (10-12): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें।
छह व्यक्ति, A, B, C, D, E और F एक दूसरे से समान दूरी पर बैठे हैं। A, E से 5मी पश्चिम में बैठा है। C, F के 7मी उत्तर में बैठा है, F जो D से 4मी पूर्व में बैठा है। E, B के 3मी उत्तर में बैठा है, B जो D से 2मी पूर्व में बैठा है।

Q10. F के सन्दर्भ में A की दिशा क्या है?
(a) उत्तर
(b) दक्षिण पूर्व
(c) उत्तर पूर्व
(d) उत्तर पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं

Q11. यदि एक व्यक्ति M, E के 2मी पूर्व में बैठा है, तो D और M के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 5 मी
(b) 3 मी
(c) 6 मी
(d) 10 मी
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. D के सन्दर्भ में C की दिशा क्या है?
(a) दक्षिण
(b) उत्तर-पूर्व
(c) उत्तर-पश्चिम
(d) उत्तर
(e) इनमें से कोई नहीं

Direction (13-15): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें:
सात व्यक्ति, अमन, बिमल, चित्रा, धवल, एमिली, फराह और गर्वित एक दूसरे से कुछ दूरी पर बैठे हैं। धवल, फराह से 3मी उत्तर में बैठा है, फराह जो गर्वित से 4मी पश्चिम में बैठा है। चित्रा, बिमल से 4मी पश्चिम में बैठी है। एमिली, धवल से 4मी पश्चिम में बैठी है। अमन, चित्रा के 9मी दक्षिण में बैठा है। बिमल, एमिली से 3मी दक्षिण में बैठा है।

Q13. अमन के सन्दर्भ में एमिली की दिशा क्या है?
(a) उत्तर
(b) उत्तर पूर्व
(c) उत्तर पश्चिम
(d) दक्षिण पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. गरवित और अमन के बीच न्यूनतम दूरी क्या है?
(a) 15 मी
(b) 10 मी
(c) 12 मी
(d) 8 मी
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. चित्रा और एमिली के बीच न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 5 मी
(b) 10 मी
(c) 12 मी
(d) 8 मी
(e) इनमें से कोई नहीं

Solution:

Solutions (1-3):
Sol.

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 -19th January | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 -19th January | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 -19th January | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 -19th January | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 -19th January | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 -19th January | Latest Hindi Banking jobs_8.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 -19th January | Latest Hindi Banking jobs_9.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 -19th January | Latest Hindi Banking jobs_10.1

 

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 -19th January | Latest Hindi Banking jobs_11.1

FAQs

Topic Of Quiz

Direction