Topic: Practice Set
Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
आठ व्यक्ति अर्थात् A, B, C, D, E, F, G, और H एक वृत्ताकार मेज़ के चारों ओर बैठे हैं लेकिन आवश्यक नहीं की समान क्रम में हो. वे सभी मेज़ के अन्दर की ओर उन्मुख है. उनमें से प्रत्येक को अलग-अलग कार अर्थात् फोर्ड, रोल्स-रॉयस, ऑस्टिन, फेरारी, लेम्बोर्गिनी, पोर्श, रेनॉल्ट और होंडा पसंद है. D ऑस्टिन पसंद करने वाले व्यक्ति के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. C को फेरारी पसंद है और वह लेम्बोर्गिनी पसंद करने वाले व्यक्ति के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है. D को लेम्बोर्गिनी पसंद नहीं है. D, C का निकटतम पडोसी नहीं है. D, उस व्यक्ति का निकटतम पड़ोसी नहीं है जिसे लेम्बोर्गिनी पसंद है. D और रोल्स-रॉयस पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं. G और H के मध्य केवल A बैठा है. F, G के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है. पोर्श और फोर्ड पसंद करने वाले व्यक्तियों के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं. हौंडा पसंद करने वाला व्यक्ति लेम्बोर्गिनी पसंद करने वाले व्यक्ति के विपरीत नहीं बैठा है. जिस व्यक्ति को रेनॉल्ट पसंद है वह पोर्श पसंद करने वाले व्यक्ति का निकटतम पड़ोसी नहीं है. लेम्बोर्गिनी पसंद करने वाला व्यक्ति, E के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है.
Q1. रेनॉल्ट कार पसंद करने वाले व्यक्ति के दाएं से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) E
(b) D
(c) A
(d) C
(e) H
Q2. यदि A से घड़ी की विपरीत दिशा में गिने जाने पर A और हौंडा कार पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) कोई नहीं
Q3. G के ठीक विपरीत कौन बैठा है?
(a) B
(b) पोर्श कार पसंद करने वाला व्यक्ति
(c) हौंडा कार पसंद करने वाला व्यक्ति
(d) दोनों (a) और (b)
(e) दोनों (a) और (c)
Q4. दी गई बैठक व्यवस्था के अनुसार, B फोर्ड से सम्बंधित है तथा G ऑस्टिन से सम्बंधित है. इसी प्रकार, A निम्न में से किससे सम्बंधित होगा?
(a) फेरारी
(b) पोर्श
(c) हौंडा
(d) लेम्बोर्गिनी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. यदि F, H से अपना स्थान बदल लेता है तथा G, B से अपना स्थान बदल लेता है, तो G के दाएं से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) E
(b) C
(c) फेरारी पसंद करने वाला व्यक्ति
(d) पोर्श पसंद करने वाला व्यक्ति
(e) दोनों (b) और (c)
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथन दिए गये हैं जिनके नीचे कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं. आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों. सभी निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है.
(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है.
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं.
Q6. कथन:
कुछ टॉम जेरी हैं
सभी जेरी कैट हैं
सभी कैट एनिमल हैं
निष्कर्ष:
I: कुछ टॉम एनिमल नहीं हैं
II: सभी टॉम एनिमल हैं
Q7. कथन:
कुछ बॉय क्रिकेटर हैं
सभी क्रिकेटर बल्लेबाज हैं
कोई बॉय बॉलर नहीं है
निष्कर्ष:
I: कुछ क्रिकेटर बॉलर नहीं हैं
II: सभी बल्लेबाज कभी भी बॉलर नहीं हो सकते
Q8. कथन:
सभी कॉफ़ी समर हैं
कुछ चाय कॉफ़ी है
कुछ समर कोल्ड हैं
निष्कर्ष:
I. सभी चाय के कोल्ड होने की संभावना है
II. कुछ कॉफ़ी निश्चित रूप से कोल्ड नहीं है.
Q9. कथन:
कुछ नीले हरे हैं
कुछ ग्रे नीले हैं
सभी हरे सफ़ेद हैं
निष्कर्ष:
I. कुछ ग्रे के सफ़ेद होने की संभावना है
II. सभी हरे के ग्रे होने की संभावना है
Q10. कथन:
सभी सोइल प्लांट है
कोई अर्थ प्लांट नहीं है
सभी अर्थ वॉटर है
निष्कर्ष:
I. कुछ प्लांट के वॉटर होने की सम्भावना है.
II. कोई वॉटर सोइल नहीं है
Directions (11-13): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
D, L, N, X, W और V छह मित्र हैं। उनमें से प्रत्येक का भार अलग-अलग है। L, केवल N से भारी है। W, केवल दो व्यक्तियों से हल्का है। V सबसे भारी नहीं है। तीसरे सबसे हल्के और सबसे हल्के व्यक्ति के भार के मध्य 12 किग्रा का अंतर है। D, W से भारी है लेकिन सबसे भारी नहीं है। V का भार 70 किग्रा है।
Q11. V से कितने व्यक्ति भारी है?
(a) चार
(b) तीन
(c) दो
(d) एक
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है यदि L का भार 66 किग्रा है?
(a) V और L के भार के मध्य 6 किग्रा का अंतर है।
(b) W का भार 65 किग्रा है।
(c) D का भार 24 किग्रा है।
(d) L और N के भार के मध्य 8 किग्रा का अंतर है।
(e) कोई सत्य नहीं है
Q13. W का संभावित भार क्या हो सकता है?
(a) 62 किग्रा
(b) 66 किग्रा
(c) 80 किग्रा
(d) 69 किग्रा
(e) 59 किग्रा
Directions (14-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
X, Y के दक्षिण में 10 मी है, Y जो B के उत्तर पश्चिम में है। Y, Z के पश्चिम में 10 मी है। C, A के पूर्व में 10 मी है, A जो Z के दक्षिण में 15 मीटर है। B, A के उत्तर में है।
Q14. B के सन्दर्भ में X किस दिशा में है?
(a) दक्षिण-पश्चिम
(b) दक्षिण पूर्व
(c) उत्तरपश्चिम
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. बिंदु C और Y के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 35 मी
(b) 25 मी
(c) 30 मी
(d) 20 मी
(e) इनमें से कोई नहीं
SOLUTIONS: