Latest Hindi Banking jobs   »   RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग...

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 – 20th March

Topic – Seating Arrangement, Order-ranking

Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उसके अनुसार प्रश्नों के उत्तर दें।
एक निश्चित संख्या में लोग एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर केंद्र की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं। H, T के बायें से चौथे स्थान पर बैठा है। W और T निकटतम पड़ोसी नहीं हैं। W, T के दायें से सातवें स्थान पर बैठा है। H के दायें से गिने जाने पर H और W के बीच एक से अधिक व्यक्ति बैठे हैं। F, W के दायें से चौथे स्थान पर बैठा है। F, H और T का निकटतम पड़ोसी नहीं है। अधिक से अधिक तेरह व्यक्ति इस व्यवस्था में बैठे हैं। J और F के बीच तीन व्यक्ति बैठे हैं। W और H निकटतम पड़ोसी नहीं हैं।

Q1. इस व्यवस्था में कितने लोग बैठे हैं?
(a) 11
(b) 13
(c) 10
(d) 12
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. T के बाएं से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) W
(b) H
(c) F
(d) J
(e) कोई नहीं

Q3. H के बायें से गिने जाने पर H और W के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) तीन
(b) दो
(c) चार
(d) एक
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. W के सन्दर्भ में J का स्थान क्या है?
(a) बाएँ से पाँचवां
(b) दाएं से चौथा
(c) बाएँ से दूसरा
(d) दाएं से छठा
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. निम्नलिखित में से सही कथन/कथनों को ज्ञात कीजिए?
I. H और F के बीच एक व्यक्ति बैठा है।
II. J, T के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है।
III. W और H के मध्य एक व्यक्ति बैठा है।
(a) दोनों I और III
(b) केवल I
(c) केवल II
(d) सभी सत्य हैं
(e) कोई सत्य नहीं है

Direction (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उसके अनुसार प्रश्नों के उत्तर दें।
आठ व्यक्ति एक वर्गाकार मेज के चारों ओर बैठे हैं। उनमें से चार अंदर की ओर उन्मुख होकर कोनों पर बैठे हैं और शेष चार बाहर की ओर उन्मुख होकर मेज की भुजाओं पर बैठे हैं। L कोने पर नहीं बैठा है। C और L के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं। F, C के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। G, F के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। J, G के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। V, Z के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है, Z जो O का पड़ोसी नहीं है।

Q6. C और V के बीच एकमात्र व्यक्ति कौन बैठा है?
(a) F
(b) J
(c) O
(d) G
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. निम्नलिखित में से कौन पड़ोसी हैं?
(a) F, V
(b) G, O
(c) V, J
(d) C, Z
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. यदि उन सभी को वर्णानुक्रम में C (C को छोड़कर) से घड़ी की सुई की दिशा में बैठाया जाता है, तो उनमें से कितने अपने समान स्थान पर बने रहेंगे?
(a) तीन
(b) एक
(c) चार
(d) दो
(e) कोई नहीं

Q9. निम्नलिखित में से सही कथन ज्ञात कीजिए?
(a) J, F के विपरीत बैठा है
(b) O, L का पड़ोसी है
(c) G, L के ठीक बाएँ बैठे व्यक्ति के बाएँ से दूसरे स्थान पर बैठा हैं
(d) V, G के ठीक दाएं बैठा है
(e) कोई सत्य नहीं है

Q10. निम्नलिखित पाँच में से चार एक निश्चित रूप से एक-समान हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं। ज्ञात कीजिए कि कौन उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) C, G
(b) J, V
(c) F, L
(d) Z, L
(e) G, F

Direction (11-12): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
सात व्यक्ति अर्थात, P, Q, R, S, T, U और V अलग-अलग वेतन अर्जित करते हैं। Q, T से अधिक लेकिन केवल दो व्यक्तियों से कम अर्जित करता है। P, S से अधिक लेकिन T से कम अर्जित करता है। R, Q से अधिक अर्जित करता है लेकिन सबसे अधिक अर्जित नहीं करता है। U, T से अधिक लेकिन Q से कम अर्जित करता है। जो सबसे अधिक वेतन अर्जित करता है, वह 20 हजार अर्जित करता है और जो दूसरा सबसे कम वेतन अर्जित करता है, वह 8k अर्जित करता है।

Q11. निम्नलिखित में से कौन दूसरा सबसे अधिक वेतन अर्जित करता है?
(a) R
(b) V
(c) U
(d) T
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. S का संभावित वेतन कितना हो सकता है?
(a) 13 हजार
(b) 10 हजार
(c) 7 हजार
(d) 12 हजार
(e) इनमें से कोई नहीं

Direction (13-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
सात व्यक्ति अर्थात् K, L, M, N, O, P और Q की लंबाई अलग-अलग है। दूसरे सबसे छोटे व्यक्ति की लंबाई 80 सेमी है। M और Q के बीच दो व्यक्ति हैं, Q जो M से छोटा है। P, K से लंबा है लेकिन O से छोटा है। L, N से लंबा है। N, Q से छोटा है लेकिन सबसे छोटा व्यक्ति नहीं है। M, O से लम्बा है लेकिन सबसे लम्बा व्यक्ति नहीं है।

Q13. निम्नलिखित में से दूसरा सबसे लंबा व्यक्ति कौन है?
(a) O
(b) M
(c) L
(d) P
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. N से कितने व्यक्ति लम्बे हैं?
(a) 4
(b) 5
(c) 3
(d) 2
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. यदि P की लंबाई 92 सेमी है, तो Q की संभावित लंबाई क्या होगी?
(a) 93 सेमी
(b) 79 सेमी
(c) 87 सेमी
(d) 78 सेमी
(e) इनमें से कोई नहीं

Solutions:

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 – 20th March | Latest Hindi Banking jobs_3.1

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 – 20th March | Latest Hindi Banking jobs_4.1

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 – 20th March | Latest Hindi Banking jobs_5.1

 

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 – 20th March | Latest Hindi Banking jobs_6.1

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 – 20th March | Latest Hindi Banking jobs_7.1

FAQs

FILE

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *