Latest Hindi Banking jobs   »   RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग...

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 – 18th February

Topic- Practice Set

Directions (1-5): प्रत्येक प्रश्नों में कुछ कथन और उन पर आधारित कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है, भलें ही वह सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हो। निष्कर्षों को पढ़िए और निर्णय लीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में कौन-सा दिए गए कथनों का अनुसरण करता है।

Q1. कथन:
कुछ महीने, वर्ष हैं
सभी वर्ष, दिन हैं
सभी दिन, पेपर हैं
निष्कर्ष:
I. कुछ महीने, पेपर नहीं हैं
II. सभी दिन, महीने हैं
III. सभी महीने, पेपर हैं
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) केवल II अनुसरण करता है
(c) या तो I या III अनुसरण करता है
(d) केवल III अनुसरण करता है
(e) कोई अनुसरण नहीं करता है

Q2. कुछ सोमवार, मंगलवार हैं
कुछ मंगलवार, शुक्रवार हैं
सभी शुक्रवार, रविवार हैं
निष्कर्ष:
I. कुछ सोमवार, रविवार हैं
II. कुछ मंगलवार, रविवार हैं
III. कुछ सोमवार, शुक्रवार हैं
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) केवल II अनुसरण करता है
(c) I और II दोनों अनुसरण करते हैं
(d) केवल III अनुसरण करता है
(e) कोई अनुसरण नहीं करता है

Q3. कथन:
कुछ डिजाईन, सिस्टम हैं
सभी सिस्टम, वेब हैं
सभी डिजाईन, डिवाइस हैं
निष्कर्ष:
I. कुछ डिवाइस, सिस्टम हैं
II. सभी वेब, डिजाईन हैं
III. सभी सिस्टम, डिजाईन हैं
(a) केवल II अनुसरण करता है
(b) I और III दोनों अनुसरण करते हैं
(c) II और III दोनों अनुसरण करते हैं
(d) I और II दोनों अनुसरण करते हैं
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. कथन:
कुछ आर्टिकल, विडियो हैं
कोई विडियो, ऑडियो नहीं हैं
केवल कुछ ऑडियो, बोटल हैं
निष्कर्ष:
I. कुछ ऑडियो, आर्टिकल हैं
II. सभी बोटल, आर्टिकल हो सकते हैं
III. सभी ऑडियो, बोटल हो सकते हैं
(a) II और III दोनों अनुसरण करते हैं
(b) केवल II अनुसरण करता है
(c) I और II दोनों अनुसरण करता है
(d) I और III अनुसरण करता है
(e) केवल I अनुसरण करता है

Q5. कथन:
केवल कुछ रेड, कंप्यूटर हैं
सभी CPU, कंप्यूटर हैं
सभी इन्टरनेट, कंप्यूटर हैं
निष्कर्ष:
I. कुछ इन्टरनेट, CPU हैं.
II. सभी कंप्यूटर, रेड हो सकते हैं.
III. कोई CPU, इन्टरनेट नहीं हैं
(a) केवल II अनुसरण करता है
(b) या तो I या III अनुसरण करता है
(c) केवल I अनुसरण करता है
(d) कोई अनुसरण नहीं करता है
(e) या तो I या III और II अनुसरण करते हैं

Directions (6-8): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये

एक परिवार में A, B, D, E, S, P, Q और F तीन पीढ़ी के आठ सदस्य हैं. परिवार के केवल दो विवाहित युगल हैं. B, P की सास है, P जो Q की पत्नी है. S, P का भाई है और F का पिता है, F जो एक पुरुष है. D, A की पुत्रवधू है, A जो F का ग्रैंडफादर है. E, B की पुत्री है.

Q6. A, Q से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पिता
(b) माँ
(c) ससुर
(d) सास
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. यदि G, P की पुत्री है तो B, G से किस प्रकार संबंधित है?
(a) मैटरनल ग्रैंडफादर
(b) पटेर्नल ग्रैंडमदर
(c) ससुर
(d) सास
(e) आंट

Q8. P, F से किस प्रकार संबंधित है?
(a) अंकल
(b) माँ
(c) ग्रैंडमदर
(d) पुत्री
(e) आंट

Directions (9-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें:
‘M × N’ का अर्थ है ‘M, N की पत्नी है’
‘M  N’ का अर्थ है ‘M, N का पति है’
‘M – N’ का अर्थ है ‘M, N का पिता है’
‘M + N’ का अर्थ है ‘M, N की बहन है’

Q9. यदि व्यंजक ‘A + B – D + G × Q’ सत्य है, तो निम्न में से कौन सा सत्य है?
(a) A, Q की माता है
(b) Q, B की पुत्रवधू है
(c) G, A का नेफ्यू है
(d) B, G का पिता है
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. निम्नलिखित में से किसका अर्थ है कि ‘D, M की सास है’?
(a) D × V – A  R + M – T
(b) D + A – V × T – R  M
(c) D × T – V + R  M
(d) R  D + T × A – V + M
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आठ प्रोफेसर- A, B, C, D, M, N, O, और P एक संस्था के तीन विभागों इंजीनियरिंग, मेडिकल, और मैनेजमेंट में कार्य करते हैं जिनमें से कम से कम दो प्रत्येक विभाग में कार्य करते हैं और समान विभागों में तीन से अधिक व्यक्ति कार्य नहीं करते है। उनमें से प्रत्येक अलग-अलग खेल गोल्फ, वॉलीबॉल, तीरंदाजी, मुक्केबाजी, टेनिस, रग्बी, बास्केटबॉल और क्रिकेट पसंद करते हैं लेकिन जरूरी नहीं समान क्रम में हो। P को तीरंदाजी पसंद है और केवल N के साथ एक मैनेजमेंट विभाग में कार्य करता है। B और M समान विभाग में कार्य नहीं करते हैं। O को बॉक्सिंग पसंद है और वह मेडिकल विभाग में कार्य नहीं करता है। M और C एकसाथ कार्य करते हैं लेकिन इंजीनियरिंग विभाग में कार्य नहीं करते हैं। D, C के साथ समान विभाग में कार्य करता है और गोल्फ पसंद करता है। B को बास्केटबॉल पसंद है और विभाग में उसके किसी भी सहयोगी को टेनिस और रग्बी पसंद नहीं है। N को वॉलीबॉल पसंद है और M को टेनिस पसंद नहीं है।

Q11. निम्नलिखित में से कौन B के समान विभाग में कार्य करता है?
(a) C
(b) D
(c) M
(d) O
(e) P

Q12. निम्नलिखित में से कौन-सा खेल M को पसंद है?
(a) क्रिकेट
(b) रग्बी
(c) बास्केटबॉल
(d) वॉलीबॉल
(e) टेनिस

Q13. निम्नलिखित पांच में से चार एक समूह का निर्माण करते हैं, ज्ञात कीजिए कि निम्न में से कौन उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) D- मेडिकल
(b) C- टेनिस
(c) N- मनेजमेंट
(d) A- बास्केटबॉल
(e) O- इंजीनियरिंग

Q14. निम्नलिखित में से कौन टेनिस पसंद करता है?
(a) C
(b) A
(c) M
(d) O
(e) N

Q15. निम्नलिखित में से व्यक्तियों का कौन-सा समूह समान विभाग में कार्य करता है?
(a) N-O
(b) P-C
(c) A-M
(d) O-B
(e) D-A

Solutions:

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 – 18th February | Latest Hindi Banking jobs_3.1

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 – 18th February | Latest Hindi Banking jobs_4.1

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 – 18th February | Latest Hindi Banking jobs_5.1

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 – 18th February | Latest Hindi Banking jobs_6.1

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 – 18th February | Latest Hindi Banking jobs_7.1

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 – 18th February | Latest Hindi Banking jobs_8.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_80.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_90.1

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 – 18th February | Latest Hindi Banking jobs_11.1

FAQs

FILE

Practice Set