Q1. भारत-मलेशिया ने हाल ही में शिक्षा और खेल में एयर सर्विसेज एग्रीमेंट और एमओयू सहित सात समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं. मलेशिया की राजधानी क्या है?
(a) पेनांग
(b) सेलेगोर
(c) कुआलालुम्पुर
(d) मलेशियन सिटी
(e) मालक्का
Q2. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य उज्जवल डिस्काम एश्योरेंस योजना (यूडीए) में शामिल होने वाला 27 वां राज्य बन गया है.
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) मिजोरम
(c) त्रिपुरा
(d) केरला
(e) अरुणाचल प्रदेश
Q3. निम्नलिखित में से किसे हालही में मद्रास उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया.
(a) कुमारी भटनागर
(b) जया बिस्वास
(c) नीलम सुलेमा
(d) इंदिरा बनर्जी
(e) सुलेखा सुब्रेटो
Q4. सरकार ने हाल ही में देश में 45 स्थानों पर बिजली के क्षेत्र के विकास के लिए एक व्यापक योजना शुरू की है. इस योजना का नाम क्या है?
(a) पावरटेक्स इंडिया
(b) लूमपॉवर इंडिया
(c) टेक्सटाइलपॉवर इंडिया
(d) पावरलूम इंडिया
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नही है
Q5. ब्रिक्स न्यू डेवलपमेंट बैंक की पहली बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक जुलाई 7, 2015 को ____________ में आयोजित हुई थी जहां बैंक औपचारिक रूप से एक कानूनी इकाई के रूप में अस्तित्व में आया था.
(a) ब्राजील
(b) रूस
(c), दक्षिण अफ्रीका
(d) भारत
(e) चीन
Q6. नई विकास बैंक (एनडीबी) का उद्देश्य ब्रिक्स, उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं और विकासशील देशों में विकास परियोजनाओं के लिए संसाधनों को जुड़ाव करना है. एनडीबी का मुख्यालय कहां है?
(a) डरबन, दक्षिण अफ्रीका
(b) ब्रासीलिया, ब्राजील
(c) मास्को, रूस
(d) शंघाई, चीन
(e) नई दिल्ली भारत
Q7. $ 912.7 मिलियन के प्रारंभिक फंडिंग के साथ, अंतर्राष्ट्रीय विकास संघ (आईडीए) को कब लॉन्च किया गया था-
(a) 24 सितंबर 1960
(b) 17 दिसंबर 1920
(c) 22 नवंबर 1959
(d) 23 मई 1919
(e) 15 अक्टूबर 1945
Q8. भारतीय रिज़र्व बैंक ने बैंक प्रबंधन में अनुसंधान, प्रशिक्षण, शिक्षा और परामर्श के लिए एक स्वायत्त शीर्ष संस्थान के रूप में, भारत सरकार के परामर्श से एनआईबीएम को ____________________ में स्थापित किया था.
(a) 1982
(b) 1949
(c) 1921
(d) 1934
(e) 1969
Q9. 2017-18 में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए आवंटित राशि कितनी है?
(a) 1,05,340 करोड़ रुपए
(b)9,96,130 करोड़ रुपए
(c)7,10,118 करोड़ रुपए
(d)4,96,170 करोड़ रुपए
(e)3,96,135 करोड़ रुपए
Q10. 2017-18 में विधानसभाओं के साथ राज्यों और संघ शासित प्रदेशों में स्थानांतरित किए जा रहे कुल संसाधन कितने हैं?
(a) 8.27 लाख करोड़ रुपये
(b) 1.23 लाख करोड़ रुपये
(c) 5.70 लाख करोड़ रुपये
(d) 4.11 लाख करोड़ रुपये
(e) 6.23 लाख करोड़ रुपये
Q11. जिनेवा, स्विट्ज़रलैंड में संयुक्त राष्ट्र के कार्यालयों में भारत के राजदूत और स्थायी प्रतिनिधि के रूप में किसे नियुक्त किया गया है.
(a) संदीप जजोडिया
(b) बी पी कानुगो
(c) सुमित कुमार राव
(d) अमित गुप्ता
(e) राजीव कुमार चंदर
Q12. मध्यप्रदेश सरकार ने विभिन्न नगरपालिका सेवाओं को ऑनलाइन उपलब्ध कराने के लिए ____________ नामक ऐप लॉन्च किया है.
(a) एमपी आई-सेवा
(b) एमपी ई-सफाई
(c) एमपी आई-सफाई
(d) एमपी ई-नगरपालिका
(e) एमपी ई-सफाई
Q13. एचआरडी मंत्रालय द्वारा हाल ही में घोषित की गयी भारतीय विश्वविद्यालयों की आधिकारिक उच्च शिक्षा रैंकिंग की सूची में शीर्ष स्थान किसे प्रदान किया गया?
(a) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
(b) जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय
(c) आईआईएससी-बैंगलोर
(d) दिल्ली विश्वविद्यालय
(e) अलीगढ़ विश्वविद्यालय
Q14. बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान, किस दक्षिणी भारतीय राज्य में एक 874 वर्ग किमी-जंगली रिजर्व है-
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक
(d) तेलंगाना
(e) आंध्र प्रदेश
Q15. हिलेरी रोधाम क्लिंटन निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में प्रसिद्ध है?
(a) सिनेमा
(b) राजनीति
(c) खेल
(d) कला और संस्कृति
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है