Latest Hindi Banking jobs   »   RBI Grade B/ECGC PO प्रीलिम्स 2022...

RBI Grade B/ECGC PO प्रीलिम्स 2022 रीजनिंग क्विज : 27th May – Syllogism, Seating Arrangements, and Data sufficiency

RBI Grade B/ECGC PO प्रीलिम्स 2022 रीजनिंग क्विज : 27th May – Syllogism, Seating Arrangements, and Data sufficiency | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Topic – Syllogism, Seating Arrangements, and Data sufficiency

Direction (1-6): प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथनों के बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए निष्कर्ष को सत्य मानना है, भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों को पढ़िए और तय कीजिए कि कौन सा निष्कर्ष दिए गए कथनों का अनुसरण करता है।

Q1. कथन: कुछ केक पेस्ट्री हैं। सभी पेस्ट्री चॉकलेट हैं। कुछ चॉकलेट वनीला हैं. कोई स्ट्रॉबेरी पेस्ट्री नहीं है।

निष्कर्ष:

I. सभी वनीला के स्ट्राबेरी होने की संभावना है।

II. सभी स्ट्रॉबेरी के केक होने की संभावना है।

(a) केवल I अनुसरण करता हूं

(b) केवल II अनुसरण करता है

(c) या तो I या II अनुसरण करता है

(d) न तो I और न ही II अनुसरण करता है

(e) I और II दोनों अनुसरण करते हैं 

Q2. कथन: सभी पिंक ब्लू हैं. कुछ ग्रीन ब्लू हैं। सभी ऑरेंज ग्रीन हैं। कोई ब्लैक ग्रीन नहीं है.

निष्कर्ष:

I. कोई ब्लैक ऑरेंज नहीं है

II. कुछ ऑरेंज ब्लू हैं

(a) केवल I अनुसरण करता हूं

(b) केवल II अनुसरण करता है

(c) या तो I या II अनुसरण करता है

(d) न तो I और न ही II अनुसरण करता है

(e) I और II दोनों अनुसरण करते हैं 

Q3. कथन: सभी रूस ऑस्ट्रेलिया हैं। कोई ऑस्ट्रेलिया चीन नहीं है। सभी चीन अफगान हैं। कुछ चीन फ्रांस हैं।

निष्कर्ष:

I. सभी ऑस्ट्रेलिया के अफ़ग़ान होने की संभावना है।

  II. कुछ फ़्रांस रूस हैं.

(a) केवल I अनुसरण करता हूं

(b) केवल II अनुसरण करता है

(c) या तो I या II अनुसरण करता है

(d) न तो I और न ही II अनुसरण करता है

(e) I और II दोनों अनुसरण करते हैं 

Q4. कथन: सभी क्रीम सनस्क्रीन हैं। केवल कुछ सनस्क्रीन लोशन हैं। सभी लोशन आयल हैं।

निष्कर्ष:

I. कुछ क्रीम लोशन हैं

II. कोई क्रीम लोशन नहीं है

(a) केवल I अनुसरण करता हूं

(b) केवल II अनुसरण करता है

(c) या तो I या II अनुसरण करता है

(d) न तो I और न ही II अनुसरण करता है

(e) I और II दोनों अनुसरण करते हैं 

Q5. कथन: सभी पंखे कूलर हैं। सभी कूलर एसी हैं। केवल कुछ एसी ब्लोअर हैं।

निष्कर्ष:

I. कुछ ब्लोअर कूलर हैं

II. कुछ एसी पंखे हैं

(a) केवल I अनुसरण करता हूं

(b) केवल II अनुसरण करता है

(c) या तो I या II अनुसरण करता है

(d) न तो I और न ही II अनुसरण करता है

(e) I और II दोनों अनुसरण करते हैं 

Q6. कथन: केवल कुछ मेडिसिन टैबलेट हैं। सभी टैबलेट कैप्सूल हैं। कुछ कैप्सूल सिरप नहीं हैं।

निष्कर्ष:

I. कुछ टैबलेट सिरप नहीं हैं।

II. कुछ कैप्सूल मेडिसिन नहीं हैं।

(a) केवल I अनुसरण करता हूं

(b) केवल II अनुसरण करता है

(c) या तो I या II अनुसरण करता है

(d) न तो I और न ही II अनुसरण करता है

(e) I और II दोनों अनुसरण करते हैं 

Direction (7-11): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उसके अनुसार प्रश्नों के उत्तर दें।

आठ व्यक्ति एक वर्गाकार मेज के चारों ओर बैठे हैं। उनमें से चार बाहर की ओर उन्मुख होकर कोनों पर बैठे हैं और शेष चार अंदर की ओर उन्मुख होकर करके मेज की भुजाओं पर बैठे हैं। V, J के विपरीत बैठा है, J जो बाहर की ओर उन्मुख नहीं है। P, V का पड़ोसी है और M से तीन स्थान दूर बैठा है। Q, M के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। Y, W के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। Y, L का पड़ोसी नहीं है।

Q7. निम्नलिखित में से कौन निकटतम पड़ोसी हैं?

(a) Y, Q 

(b) M, L 

(c) V, Q 

(d) M, Y 

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q8. निम्नलिखित में से कौन W के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है?

(a) Y 

(b) L 

(c) P 

(d) Q 

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q9. J के विपरीत बैठा व्यक्ति _______बैठा है?

(a) M के पास

(b) P के ठीक बाएँ 

(c) L के दाएं से तीसरा

(d) Q के ठीक बाएँ 

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q10. Q के पड़ोसियों के स्थानीय मानों का योग क्या है?

(a) 26 

(b) 22 

(c) 36 

(d) 43 

(e) सभी गलत हैं 

Q11. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक-समान हैं और इसलिए एक समूह का निर्माण करते हैं। ज्ञात कीजिए कि कौन उस समूह से संबंधित नहीं है?

(a) W, Q 

(b) Y, P 

(c) M, L 

(d) V, J 

(e) Q, Y

Direction (12-15): निम्नलिखित प्रश्नों में दो कथन I और II दिए गए हैं। आपको तय करना है कि क्या ये कथन पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं या नहीं और उसके अनुसार सही विकल्प को का चयन कीजिए।

Q12. छह बॉक्स, M, N, O, J, K और L को एक दूसरे के ऊपर रखा गया है, जहां सबसे नीचे का स्थान 1 है और इसके ऊपर का स्थान 2 है और इसी तरह आगे भी। कौन सा बॉक्स सबसे नीचे के स्थान पर रखा गया है?

कथन:

I. O को M के ऊपर दूसरे स्थान पर रखा गया है, M जो L के ठीक ऊपर रखा गया है। N और J के बीच एक बॉक्स रखा गया है। J, K के नीचे रखा गया है।

II. N और M के बीच दो बॉक्स रखे गए हैं। O और M के बीच एक बॉक्स रखा गया है।

(a) यदि कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डेटा

अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

(b) यदि कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डेटा

अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

(c) यदि या तो कथन I का डेटा अकेले या कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए

पर्याप्त है।

(d) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

(e) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं। 

Q13. दी गई कूट भाषा में ‘alphabets’ शब्द को किस प्रकार कूटबद्ध किया गया है?

कथन:

I. ‘Dividents followed by Assets’ को ‘zx, ar, cp, lt’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है और ‘coded alphabets and digits’ को ‘mk, kr, dn, st’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है. 

II. ‘Alphabets and Dividents numbers’ को ‘lt, mk, ar, st’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है और ‘digits with alphabets coded’ को ‘dn, zx, mk, kr’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है

(a) यदि कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डेटा

अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

(b) यदि कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डेटा

अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

(c) यदि या तो कथन I का डेटा अकेले या कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए

पर्याप्त है।

(d) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

(e) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं। 


Q14. अमिता, बंटी, चीकू, दिव्या, टिया और फातिमा नाम की छह लड़कियां एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर केंद्र की ओर उन्मुख होकर बैठी हैं। बंटी के बायें से दूसरा कौन है?

कथन:

I. दीया, टिया के विपरीत बैठी है तथा फातिमा और अमिता की निकटतम पड़ोसी है। चीकू, अमिता के बायें से तीसरे स्थान पर है।

II. टिया, बंटी और चीकू की निकटतम पडोसी है. फातिमा, अमिता के बायें से दूसरी है।

(a) यदि कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डेटा

अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

(b) यदि कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डेटा

अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

(c) यदि या तो कथन I का डेटा अकेले या कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए

पर्याप्त है।

(d) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

(e) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं। 

Q15. दी गई कूट भाषा में, ‘loudly’ शब्द को किस प्रकार से कूटबद्ध किया गया है?

कथन:

I. एक निश्चित कूटभाषा में, ‘they are fool’ को ‘di ci ni’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है और ‘fool loudly clearly’ को ‘ni pi qi’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है। 

II. एक निश्चित कूटभाषा में, ‘loudly part difference’ को ‘qi ei fi’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है और ‘precious difference slice’ को ‘fi gi mi’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है।

(a) यदि कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डेटा

अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

(b) यदि कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डेटा

अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

(c) यदि या तो कथन I का डेटा अकेले या कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए

पर्याप्त है।

(d) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

(e) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं। 


Solutions:


RBI Grade B/ECGC PO प्रीलिम्स 2022 रीजनिंग क्विज : 27th May – Syllogism, Seating Arrangements, and Data sufficiency | Latest Hindi Banking jobs_4.1

RBI Grade B/ECGC PO प्रीलिम्स 2022 रीजनिंग क्विज : 27th May – Syllogism, Seating Arrangements, and Data sufficiency | Latest Hindi Banking jobs_5.1

RBI Grade B/ECGC PO प्रीलिम्स 2022 रीजनिंग क्विज : 27th May – Syllogism, Seating Arrangements, and Data sufficiency | Latest Hindi Banking jobs_6.1

RBI Grade B/ECGC PO प्रीलिम्स 2022 रीजनिंग क्विज : 27th May – Syllogism, Seating Arrangements, and Data sufficiency | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_80.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_90.1

RBI Grade B/ECGC PO प्रीलिम्स 2022 रीजनिंग क्विज : 27th May – Syllogism, Seating Arrangements, and Data sufficiency | Latest Hindi Banking jobs_10.1