TOPIC: Practice Set
Directions (1-5): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, एक प्रश्न और उसके बाद दो कथन I और II दिए गए हैं। आपको निर्णय लेना है कि किस कथन में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है. दोनों कथनों को पढ़िए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
Q6. दी गयी कूट भाषा में ‘ra’ का अर्थ क्या है?
I. उसी कूट भाषा में ‘st qm ra’ का अर्थ है ‘Look at me’ और ‘qm ms st rt’ का अर्थ है ‘don’t look at him’ है.
II. उसी कूट भाषा में ‘ka tv ne ra’ का अर्थ है ‘take me and go’ और ‘vw wx si ra’ का अर्थ है ‘either me or you’.
(a) यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(b) यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने केलिए पर्याप्त नहीं है.
(c) यदि या तो कथन I में दिया गया डाटा अकेले या कथन II में दिया गया डाटा अकेले उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(d) यदि कथन I और II दोनों में दिया गया डाटा एक साथ उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(e) यदि कथन I और II दोनों में दिया गया डाटा एक साथ उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
Q2. सरिता, राजेश से किस प्रकार सम्बंधित है?
I. सोनी, जो राजेश की कजिन है, सरिता की नीस है.
II. स्वर्ण, सरिता की बहन है, सरिता जो ओम की पत्नी है. ओम, राजेश का पिता है.
(a) यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(b) यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने केलिए पर्याप्त नहीं है.
(c) यदि या तो कथन I में दिया गया डाटा अकेले या कथन II में दिया गया डाटा अकेले उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(d) यदि कथन I और II दोनों में दिया गया डाटा एक साथ उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(e) यदि कथन I और II दोनों में दिया गया डाटा एक साथ उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
Q3. किसी 40 विद्यार्थियों की एक कक्षा में शीर्ष से M की रैंक क्या है?
I. S शीर्ष से 9 वीं रैंक पर और R नीचे से 20 वीं रैंक पर है. M, R से ऊँची रैंक पर है.
II. N नीचे से 15 वीं रैंक पर है, N जो M और Q के मध्य में है.
(a) यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(b) यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने केलिए पर्याप्त नहीं है.
(c) यदि या तो कथन I में दिया गया डाटा अकेले या कथन II में दिया गया डाटा अकेले उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(d) यदि कथन I और II दोनों में दिया गया डाटा एक साथ उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(e) यदि कथन I और II दोनों में दिया गया डाटा एक साथ उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
Q4. बिंदु X के सन्दर्भ में, बिंदु Y किस दिशा में है?
I. बिंदु A, बिंदु B के पूर्व में तथा बिंदु X के उत्तर में है. बिंदु Y, बिंदु A के उत्तर-पश्चिम में है.
II. बिंदु X, बिंदु B के पूर्व में है और बिंदु A के उत्तर में है. बिंदु Y, बिंदु A के उत्तर में है.
(a) यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(b) यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने केलिए पर्याप्त नहीं है.
(c) यदि या तो कथन I में दिया गया डाटा अकेले या कथन II में दिया गया डाटा अकेले उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(d) यदि कथन I और II दोनों में दिया गया डाटा एक साथ उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(e) यदि कथन I और II दोनों में दिया गया डाटा एक साथ उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
Q5. A, B, C, D और E में से कौन सबसे तेज टाइप करता है?
I. B, E से तेज टाइप करता है लेकिन उनमें से सबसे तेज टाइप नहीं करता है.
II. C, D और E से तेज टाइप करता है. C, A और B के जितना तेज नहीं टाइप करता है.
(a) यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(b) यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने केलिए पर्याप्त नहीं है.
(c) यदि या तो कथन I में दिया गया डाटा अकेले या कथन II में दिया गया डाटा अकेले उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(d) यदि कथन I और II दोनों में दिया गया डाटा एक साथ उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(e) यदि कथन I और II दोनों में दिया गया डाटा एक साथ उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
Directions (6-10): निम्नलिखित प्रश्नों में, प्रतीक @, #,%, * और $ का प्रयोग निम्न अर्थों के साथ किया गया है:
‘P @ Q’ का अर्थ है ‘P, Q से छोटा नहीं है’।
‘P # Q ‘का अर्थ है’ P, Q से बड़ा नहीं है ‘।
‘P% Q ‘का अर्थ है’ P न तो Q से बड़ा है और न ही बराबर है ‘।
‘P * Q ‘का अर्थ है’ P, Q से न तो छोटा है और न ही बड़ा है ‘
‘P $ Q’ का अर्थ है ‘P, Q से न तो छोटा है और न ही बराबर है’।
नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में दिए गए कथनों को सत्य मानते हुए, नीचे दिए गए तीनों निष्कर्षों I, II और III में से कौन सा निष्कर्ष निश्चित रूप से सत्य है और उसी के अनुसार अपना उत्तर दें।
Q6. कथन: M % O# R # S $ T * N
निष्कर्ष:
I. N * R
II. N $ R
III. S $ M
(a) सभी अनुसरण करते हैं
(b) केवल I या II अनुसरण करता है
(c) केवल III अनुसरण करता है
(d) केवल I या III और II अनुसरण करते हैं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. कथन: J #N *O @M $ T $ K
निष्कर्ष:
I. J % T
II. K % N
III. N @ J
(a) कोई भी अनुसरण नहीं करता है
(b) केवल I और II अनुसरण करते हैं
(c) केवल I और III अनुसरण करते हैं
(d) केवल II और III अनुसरण करते हैं
(e) सभी अनुसरण करते हैं
Q8. कथन: B * D $ E @ H * G % F
निष्कर्ष:
I. B $ F
II. D # F
III. D $ F
(a) कोई भी अनुसरण नहीं करता है
(b) केवल II अनुसरण करता है
(c) केवल II या III अनुसरण करता है
(d) केवल III अनुसरण करता है
(e) सभी अनुसरण करते हैं
Q9. कथन: T $ U % K # L * R @ M
निष्कर्ष:
I. M # L
II. R $ U
III. R @ K
(a) सभी अनुसरण करते हैं
(b) केवल I या III अनुसरण करता है
(c) केवल I या II अनुसरण करता है
(d) केवल II या III अनुसरण करता है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. कथन: V @ M *A $ P * R # N
निष्कर्ष:
I. R # A
II. V @ R
III. R $ M
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) केवल II अनुसरण करता है
(c) केवल III अनुसरण करता है
(d) कोई भी अनुसरण नहीं करता है
(e) सभी अनुसरण करते हैं
Directions (11-15): जानकारी का अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें:
सात व्यक्ति P, Q, R, S, T, U और V एक ही इमारत के सात अलग-अलग तलों पर रहते हैं। भूतल संख्या 1 है, पहली तल संख्या 2 है और इसी प्रकार शीर्ष तल संख्या 7 है। उनमें से प्रत्येक व्यक्ति का जन्म जनवरी से जुलाई तक समान वर्ष के अलग-अलग महीने में होता है, लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम हो। V सबसे बड़ा व्यक्ति नहीं है। P और सबसे छोटे व्यक्ति के बीच केवल एक व्यक्ति रहता है। दूसरा सबसे छोटा व्यक्ति सम संख्या वाले तल पर रहता है। Q उस तल के न तो ठीक ऊपर न ही ठीक नीचे रहता है, जिसपर तीसरा सबसे छोटा व्यक्ति रहता है। जुलाई और अप्रैल में जन्म लेने वाले व्यक्तियों के बीच केवल तीन व्यक्ति रहते हैं। R उस व्यक्ति के ठीक नीचे रहता है, जिसपर T रहता है। Q और तीसरे सबसे बड़े व्यक्ति के बीच केवल दो व्यक्ति रहते हैं। जिस तल पर P रहता है, उस तल के ऊपर केवल तीन व्यक्ति रहते हैं। जिस व्यक्ति का जन्म मार्च में होता है, वह उस के नीचे किसी एक तल पर रहता है जिसपर Q रहता है। P, S के ठीक ऊपर और ठीक नीचे नहीं रहता है। जून के महीने में जन्म लेने वाला व्यक्ति उस तल पर रहता है, जो उस तल के ठीक ऊपर है जिसपर U रहता है। जो व्यक्ति V के ठीक ऊपर रहता है उसका जन्म जुलाई में नहीं होता है।
Q11. V से ऊपर रहने वाले कितने व्यक्ति V से बड़े हैं?
(a)एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e)इनमें से कोई नहीं
Q12. निम्नलिखित में से कौन तीसरे तल पर रहता है?
(a) सबसे बड़ा व्यक्ति
(b) U
(c) R
(d) V
(e) T
Q13. जिस तल पर T रहता है, उसके तल के ठीक ऊपर कौन रहता है?
(a) P
(b) Q
(c) S
(d) V
(e) U
Q14. S से नीचे रहने वाले कितने व्यक्ति S से छोटे हैं?
(a) कोई नहीं
(b) दो
(c) एक
(d) तीन से अधिक
(e) तीन
Q15. सबसे छोटा और सबसे बड़ा व्यक्ति जिस मंजिल पर रहता है, उनके बीच कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) कोई नहीं
(b) दो
(c) एक
(d) तीन से अधिक
(e) तीन
SOLUTIONS: