प्रिय पाठकों,
भारतीय रिज़र्व बैंक ने असिस्टेंट 2016 के पद के लिए भर्ती प्रक्रिया के संबंध में महत्वपूर्ण अधिसूचना जारी की है.
चयनित उम्मीदवारों को 07 फरवरी 2017 को अधिसूचना में अधिसूचित, भाषा प्रवीणता परीक्षा (एलपीटी) में प्रस्तुत होना होगा.
22 फरवरी, 2017 को बैंक की वेबसाइट पर प्रदर्शित रोल नंबरों की सूची वापस ले ली गई है और उसकी जगह उम्मीदवारों की एक नयी सूची बैंक की वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएगी. इसका मतलब यह नहीं है कि परिणाम रद्द कर दिया गया है. नयी सूची का मतलब, केवल एलपीटी में सत्यापन और निष्पादन के आधार पर अद्यतन सूची होगा.
उम्मीदवारों का अंतिम चयन अब मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों, एलपीटी में प्रदर्शन, आरक्षण की आवश्यकताओं, चिकित्सा योग्यता और आयु, शैक्षिक योग्यता, श्रेणी, वैधानिक नियमों के अनुसार जाति प्रमाण पत्र आदि सभी पात्रता मानदंडों के संबंध में स्वीकार्य दस्तावेजी साक्ष्य के आधार पर समग्र प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.