31 दिसंबर RBI असिस्टेंट क्वांट क्विज़
Directions (1-5): निम्नलिखित पाई चार्ट दिल्ली से शिमला तक 5 अलग-अलग बसों से यात्रा करने वाले यात्रियों के वितरण को दर्शाता है। पाई चार्ट का अध्ययन करें और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
Q1. SPS, SRS और नीता ट्रेवेल्स से यात्रा करने वाले यात्रियों की औसत संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 750
(b) 445
(c) 500
(d) 520
(e) 525
Q2. यदि नीता ट्रेवेल्स से और SRS ट्रेवेल्स से यात्रा करने वाले पुरुष और महिला यात्रियों का क्रमशः अनुपात 2: 3 और 3: 2 हैं, तो SRS ट्रेवेल्स और नीता ट्रेवेल्स से मिलाकर यात्रा करने वाली महिला यात्रियों की संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 525
(b) 384
(c) 465
(d) 625
(e) 685
Q3. दिए गए पाई चार्ट में सैनी ट्रेवेल्स द्वारा निर्मित केंद्रीय कोण ज्ञात कीजिए।
(a) 100.8°
(b) 126°
(c) 86.4°
(d) 115.2°
(e) None of these
Q5. यदि सैनी ट्रेवेल्स के 25% यात्री सैनी ट्रेवेल्स के स्थान पर नूर ट्रेवेल्स से यात्रा करेंगे, तो नूर और नीता ट्रेवेल्स से यात्रा करने वाले यात्री का अनुपात SRS ट्रेवेल्स और सैनी ट्रेवेल्स से यात्रा करने वाले यात्रियों के अनुपात से कितना है।
(a) 19 : 13
(b) 53 : 41
(c) 37 : 49
(d) 41 : 39
(e) इनमें से कोई नहीं
Q6. एक व्यक्ति अपनी आय का 6% बचत करता है। 2 वर्ष बाद, उसकी आय में 15% की वृद्धि होती है लेकिन उसकी बचत का मान समान रहता है। उसके व्यय में वृद्धि (लगभग प्रतिशत में) ज्ञात कीजिए।
(a) 13.65%
(b) 12.45%
(c) 14.85%
(d) 15.95%
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. दूध और पानी के एक मिश्रण में, भार द्वारा पानी का अनुपात 75% था। यदि 60 ग्राम मिश्रण में 15 ग्राम पानी मिलाया जाता है, तो पानी का प्रतिशत कितना होगा? (भार ग्राम में)
(a) 75%
(b) 88%
(c) 90%
(d) 100%
(e) 80%
Q8. एक रेडियो सेट का अंकित मूल्य 480 रु है। दुकानदार 10% की छूट देता है और 8% लाभ अर्जित करता है। यदि कोई छूट नहीं दी जाती, तो उसका लाभ प्रतिशत कितना होगा?
(a) 25%
(b) 18%
(c) 18.5%
(d) 20%
(e) 30%
Directions (9-11): निम्नलिखित प्रश्नों का सरलीकरण कीजिए-
Q9.958 का 56% + 1008 का 67% = 2000 का ?%
(a) 60.592
(b) 47.622
(c) 42.86
(d) 91.455
(e) 65.092
Q11.(47 × 588) ÷ (28 × 120) = ?
(a) 6.284
(b) 7.625
(c) 8.225
(d) 8.285
(e) 82.25
Directions (12-15): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए-
Q12. 738, 765, 819, 900, 1008, 1143, ?
(a) 1445
(b) 1565
(c) 1305
(d) 1275
(e) 1075
Q13. ?, 9, 10, 16.5, 35, 90
(a) 16
(b) 15
(c) 17
(d) 18
(e) 20
Q14. 16, 17, 15, 18, 14, ?
(a) 10
(b) 17
(c) 18
(d) 20
(e) 19
Q15. 456, 467, 446, 477, 436, ?
(a) 487
(b) 486
(c) 488
(d) 492
(e) 477