Latest Hindi Banking jobs   »   RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स क्वांट क्विज़ :...

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स क्वांट क्विज़ : 2 जनवरी 2020

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स क्वांट क्विज़ : 2 जनवरी 2020 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

31 दिसंबर RBI असिस्टेंट क्वांट क्विज़

परीक्षा में बढ़ते स्तर के साथ, संख्यात्मक अभियोग्यता अयोग्य अड़चन बन गई है। आम तौर पर, इस खंड में पूछे जाने वाले प्रश्न गणनात्मक और लंबे होते हैं जिसमें समय भी अधिक लगता  हैं। यह विषय आपको परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करवा सकता है, यदि आप हमेशा अपनी सटीकता, गति और समय का ध्यान रखते हैं। सटीकता सबसे ज्यादा मायने रखती है। हमने इस अनुभाग को तैयार करने के लिए एक अच्छी तरह से परिभाषित RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा के लिए  बेहतर स्टडी प्लान  प्रदान किया है। आप अपनी बेसिक्स कॉन्सेप्ट्स को स्पष्ट करने के लिए स्टडी नोट्स से भी तैयारी कर सकते हैं। यहाँ 02 जनवरी 2020 की  संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी प्रदान की जा रही है जिससे आप अपनी आगामी RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा 2019 के लिए अपनी तैयारी का परिक्षण क्र सकते हैं: 


Q1. एक वस्तु को 1728 रूपये पर बेचने से दुकानदार को लागत मूल्य पर 28% की हानि होती है. यदि इसे 15% लाभ पर बेचा जाता है तो वस्तु का विक्रय मूल्य ज्ञात कीजिये?
(a) 2670 रूपये
(b) 2340 रूपये
(c) 2760 रूपये
(d) 2820 रूपये
(e) 2450 रूपये

Q2. वीर और अनुराग एक वस्तु को 20% लाभ पर बेचते हैं लेकिन वीर अपने लाभ की गणना विक्रय मूल्य पर करता है जबकि अनुराग अपने लाभ की गणना लागत मूल्य पर करता है यदि दोनों वस्तुओं का लागत मुल्य्स मान है तो अनुराग और वीर के विक्रय मूल्य का अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a) 24:25
(b) 23:24
(c)  1:1
(d) 6:5
(e) 5:6

Q3. दो वस्तुओं का विक्रय मूल्य 3:5 है. यदि पहली वस्तु के विक्रय मूल्य को x% द्वारा बढ़ाया जाता है और दूसरी वस्तु के विक्रय मूल्य को 25% से घटाया जाता है, तो नया विक्रय मूल्य का अनुपात 1:1 हो जाता है. x ज्ञात कीजिये?
(a) 30%
(b) 28%
(c) 20%
(d) 25%
(e) 32%

Q4. एक ग्राहक अंकित मूल्य पर x% की तीन क्रमागत छूट प्राप्त होने के बाद कुछ 48.8% की छूट प्राप्त होती है. x का मान ज्ञात कीजिये?
(a) 15%
(b) 20%
(c) 18%
(d) 16%
(e) 24%

Q5. एक वस्तु को 20% और 10% की दो क्रमागत छूट के बाद 9216 रूपये पर बेचा जाता है/ वस्तु का अंकित मूल्य ज्ञात कीजिये?
(a) 12800 रूपये
(b) 14200 रूपये
(c) 13200 रूपये
(d) 12400 रूपये
(e) 13000 रूपये

Q6. एक मिश्रण में अल्कोहल और पानी 3:2 के अनुपात में है. इसमें 4 लीटर पानी मिलाये जाने पर अल्कोहल और पानी का अनुपात 7:6 हो जाता है. आरंभिक मिश्रण में अल्कोहल की मात्रा ज्ञात कीजिये.
(a) 28 लीटर
(b) 14 लीटर
(c) 21 लीटर
(d) 18 लीटर
(e) 15 लीटर

Q7. एक पात्र में 98 लीटर मिश्रण है जिसमें 5 भाग दूध और 9 भाग पानी है. इसमें मिश्रण की कितनी मात्रा को दूध से प्रतिस्थापित किया जाना चाहिए जिस से दूध और पानी का अनुपात 22:27 हो जाए?
(a) 14 लीटर
(b) 11 लीटर
(c) 13 लीटर
(d) 23 लीटर
(e) 21 लीटर

Q8. एक 240 लीटर मिश्रण में, अल्कोहल और पानी का अनुपात 5:7 है. मिश्रण में कितना अल्कोहल मिलाया जाना चाहिए जिस से अल्कोहल और पानी का अनुपात आपस में बदल जाए?
(a) 72 लीटर
(b) 64 लीटर
(c) 86 लीटर
(d) 96 लीटर
(e) 80 लीटर

Q9. एक मिश्रित धांतु में सिल्वर और कॉपर 1:2 के अनुपात में है और अन्य मिश्रित धांतु में सिल्वर और कॉपर 5:7 के अनुपात में है. यदि दोनों मिश्रित धांतुओं में से समान मात्रा को पिघलाया जाता है, तो परिणामिक मिश्रण में सिल्वर और कॉपर का अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a) 3:7
(b) 2:3
(c) 1:3
(d) 3: 2
(e) 3: 5

Q10. 25 रूपये प्रति कि.ग्रा वाले चावल की कितनी मात्रा को 72 रूपये प्रति कि.ग्रा वाले चावल के 45कि.ग्रा में मिलाया जाना चाहिए, जिस से मिश्रित प्रकार के चावल को 48 रूपये पर बेचने से 20% का लाभ प्राप्त हो.
(a) 84 कि.ग्रा
(b) 96 कि.ग्रा
(c) 85 कि.ग्रा
(d) 78 कि.ग्रा
(e) 98 कि.ग्रा

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स क्वांट क्विज़ : 2 जनवरी 2020 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q11. जनवरी और अप्रैल के महीने में संदीप की आय एक साथ मई और जून के महीने में संदीप की आय से कितने प्रतिशत कम है?  
(a) 20%
(b) 30%
(c) 40%
(d) 50%
(e) 70%

Q12. मई और जून में संदीप की आय एक साथ फरवरी और मार्च में संदीप की आय से कितनी अधिक है?  
(a) 1500
(b) 1800
(c) 1200
(d) 2400
(e) 2700

Q13.पिछले महीने की तुलना में किस महीने में आय में सबसे अधिक प्रतिशत वृद्धि देखी गई है?
(a) फरवरी
(b) मार्च
(c) अप्रैल
(d) मई
(e) दोनों (b) और (c)

Q14.मार्च और अप्रैल के महीने की आय एक साथ कुल का कितना केंद्रीय कोण बनाती है?  
(a) 115.2°
(b) 158.4°
(c) 144°
(d) 100.8°
(e) 129.6°

Q15.दिए गए छह महीनों में चार महीने की शुरुआत में संदीप की औसत आय, दिए गए छह महीनों में पिछले चार महीनों में संदीप की औसत आय से कितनी कम है?  
(a) 300
(b) 600
(c) 900
(d) 1200
(e) 1500

Solution:

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स क्वांट क्विज़ : 2 जनवरी 2020 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स क्वांट क्विज़ : 2 जनवरी 2020 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स क्वांट क्विज़ : 2 जनवरी 2020 | Latest Hindi Banking jobs_7.1

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स क्वांट क्विज़ : 2 जनवरी 2020 | Latest Hindi Banking jobs_8.1

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स क्वांट क्विज़ : 2 जनवरी 2020 | Latest Hindi Banking jobs_9.1

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स क्वांट क्विज़ : 2 जनवरी 2020 | Latest Hindi Banking jobs_10.1

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स क्वांट क्विज़ : 2 जनवरी 2020 | Latest Hindi Banking jobs_11.1

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स क्वांट क्विज़ : 2 जनवरी 2020 | Latest Hindi Banking jobs_12.1
RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स क्वांट क्विज़ : 2 जनवरी 2020 | Latest Hindi Banking jobs_14.1