Latest Hindi Banking jobs   »   RBI Assistant Mains 24th January 2017...

RBI Assistant Mains 24th January 2017 Exam Analysis

प्रिय पाठकों, 

RBI Assistant Mains 24th January 2017 Exam Analysis | Latest Hindi Banking jobs_3.1

बहुप्रतीक्षित भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) Assistant Mains की परीक्षा समाप्त हो चुकी है, अब यह समय RBI Assistant Mains (24 जनवरी 2017) के परीक्षा विश्लेषण का है. इस वर्ष 2016 में कट-ऑफ के ऊपर जाने के साथ ही हमने बहुत से उतार-चढ़ाव देखे हैं. जो बैंक नौकरी में चुने जा चुके हैं, उनके समेत अनेक छात्र-छात्राएं, इस परीक्षा में शामिल हुए हैं. अतः निश्चित रूप से, प्रतियोगिता बड़ी और कठिन होगी.








RBI Assistant मुख्य परीक्षा में कुल 5 खंड इंग्लिश, रीजनिंग, कंप्यूटर अवेयरनेस, जनरल अवेयरनेस और संख्यात्मक अभियोग्यता या क्वांट थे. 


OVER-ALL ANALYSIS

SECTIONS
GOOD ATTEMPTS
ENGLISH LANGUAGE
23-27
REASONING ABILITY
27-31
QUANTITATIVE APTITUDE  
21-26
COMPUTER AWARENESS
26-30
GENERAL AWARENESS
26-29
TOTAL
177-182


QUANTITATIVE APTITUDE (मध्यम-कठिन)

संख्यात्मक अभियोग्यता का स्तर मध्यम से कठिन था. इसमें दो डीआई के सेट भी थे.
DI(tabular) : महिला पुरुष अनुपात
DI(pie chart) : 1 variable
प्रश्न इस प्रकार थे :

Topic
No. of Questions
Level
Data Sufficiency                
(2 statement)
5
Moderate
Quadratic Equations
5
Easy to moderate
Data Interpretation(2)
10
Moderate to difficult
Miscellaneous(SI,CI, Speed &Time, Profit and Loss, Time and Work, Averages, Ages, Ratio etc.)
15
Moderate to difficult
Number Series (Missing)
5
Moderate to difficult
Total

40
Moderate to difficult


ENGLISH LANGUAGE (मध्यम-कठिन
)

अंग्रेजी का स्तर मुश्किल था. वर्ष 2016 में, IBPS और SBI ने पूरी तरह इंग्लिश खंड में बदलाव किये हैं. सभी बैंकिंग परीक्षाओं में, चाहे वो क्लर्क हो या पीओ, प्रश्नों के प्रकार में नाटकीय रूप से परिवर्तन आया है. बैंकिंग परीक्षाओं में, प्रश्न CAT परीक्षा के पैटर्न पर पूछे जा रहे हैं.

RC Topics:
1. Mobile Technology

2. Japan’s Banking Economy

Topic
No. of Questions
Level
Reading Comprehension (2) 
15
Moderate
Sentence fillers
5
Moderate to difficult
Para-Jumbled
2
Moderate to difficult
Errors (3 Words)
5
Easy to moderate
Word Choice
5
Easy to moderate
Word Usage in Different Sentences
3
Moderate to difficult
We will share rest of the questions very soon….
Total
40
Difficult

In Word choice type of questions, 5 words were in bold font in a sentence and one had to find the correct and incorrect words.

REASONING ABILITY (मध्यम-कठिन)

तर्कशक्ति का स्तर मध्यम से कठिन था.

Puzzle:
Puzzle 1 -> Ranking- 5 questions 
Puzzle 2 -> 8 people working on two different dates (16 and 25) of 4 different months
Puzzle 3 ->  linear (8 people)

प्रश्न इस प्रकार थे :

Topic
No. of Questions
Level
Alpha numeric Series
2
Moderate- Difficult
Sitting Arrangement and  Puzzles
15
Moderate- Difficult
Inequality
          5
Easy
Syllogism 
5
Easy
Blood relation
3
Alphabet Series
5
Data Sufficiency (2 statements)
5
Difficult
Total
40
Difficult



जनरल अवेयरनेस

जनरल अवेयरनेस आसान था और जो बैंकिंग टर्म जानते हैं उनके लिए यह और भी आसान था. अधिकतर प्रश्न हमारे GK POWER Capsule से पूछे गए थे. भारत में सभी बैंकिंग अभ्यर्थियों के लिए, हमारा कैप्सूल पहला और अंतिम स्रोत बन गया है. प्रश्न मुख्यतः बैंकिंग, स्टेटिक और कर्रेंट अफेयर से पूछे जा रहे हैं. 15-20 प्रश्न कर्रेंट अफेयर्स से थे और 10-15 प्रश्न बैंकिंग से थे.


कंप्यूटर अवेयरनेस

इस बार कंप्यूटर थोड़ा कठिन था. हमने हाल-फिलहाल की परीक्षाओं में यह देखा है कि प्रश्न टर्म (शब्द) के संबंध में नहीं बल्कि गहरी जानकारी वाले पूछे जा रहे हैं. इन परीक्षाओं में हमने देखा है कि IBPS एप्लीकेशन पर केन्द्रित प्रश्न पूछ रहा है. हमारे Computer Capsule ने इस खंड में अंक बटोरने में उम्मीदवारों की काफी मदद की.

RBI Assistant Mains 24th January 2017 Exam Analysis | Latest Hindi Banking jobs_4.1
RBI Assistant Mains 24th January 2017 Exam Analysis | Latest Hindi Banking jobs_5.1