Latest Hindi Banking jobs   »   Computer Capsule for RBI Assistant Mains...

Computer Capsule for RBI Assistant Mains 2020 | अभी डाउनलोड करें कम्प्यूटर कैप्सूल PDF

Computer Capsule for RBI Assistant Mains 2020 | अभी डाउनलोड करें कम्प्यूटर कैप्सूल PDF | Latest Hindi Banking jobs_2.1

Computer Awareness for RBI Assistant Mains 2020 in English | Adda247 capsule 


Computer Awareness for RBI Assistant Mains 2020: भारतीय रिज़र्व बैंक RBI Assistant Mains 2020 का आयोजन 22 नवम्बर 2020 को करने वाला है, इससे पहले मेंस परीक्षा मार्च में होने वाली थी, जिसे कोरोना के चलते स्थगित किया गया था. अब परीक्षा का आयोजन किया जा  रहा है. असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा 2020 का रिजल्ट पहले जारी कर दिया गया था. जिसमें Success होने वाले स्टूडेंट्स हो मेंस में बैठने का मौका मिल रहा है. RBI असिस्टेंट मेंस परीक्षा में 5 सेक्शन है जिनमें से एक  कंप्यूटर नॉलेज का सेक्शन है. यह सेक्शन 200 अंकों में से 40 अंक की महत्वपूर्ण भूमिका रखता है. कम्पूटर सेक्शन की प्रिपरेशन के  लिए अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि adda247 आपकी Preparation में Help करने के लिए RBI असिस्टेंट 2020 कंप्यूटर कैप्सूल(RBI Assistant Computer Capsule ) प्रदान कर रहा है.
कंप्यूटर कैप्सूल आगामी RBI असिस्टेंट मेन्स परीक्षा के लिए Study Material की एक संक्षिप्त Kit और practice questions है. इसमें वह सब कुछ शामिल है जो आपको RBI सहायक मेन्स 2020 के कंप्यूटर अवेयरनेस सेक्शन में स्कोर करने और सीखने के लिए आवश्यक है. RBI असिस्टेंट मेंस के लिए महत्वपूर्ण विषय और उनके सिद्धांत(theory),  Abbreviations, Definitions और Examples, बैंक परीक्षा में कंप्यूटर के Previous Year Questions और  प्रैक्टिस सेट आदि को हम इसके माध्यम से आपको प्रदान कर रहे हैं. जिससे आप आसानी से अपनी तैयारी कर सकते हैं. जिससे आपका  समय बर्बाद न हों और RBI असिस्टेंट मेंस परीक्षा के लिए Important Topics का रिवीजन कर सकते हैं. इसे RBI असिस्टेंट मेंस परीक्षा को ध्यान में रख कर एक्सपर्ट्स ने तैयार किया है. उम्मीदवारों को इस आखरी समय में एक बाद इससे रिवीजन जरुर करना चाहिए. कम्प्यूटर की टेक्निकल भाषा को ध्यान में रखते हुए हम यह कैप्सूल अंग्रेजी में ही उपलब्ध करा रहे हैं. 

कंप्यूटर सेक्शन की तैयारी के लिए आप इनकी मदद भी ले सकते हैं,

Computer Awareness एक ऐसा विषय है जिसका विस्तृत क्षेत्र है. ऐसे में परीक्षा के लिए क्या तैयार करना है और क्या नहीं, इस बात को लेकर स्टूडेंट्स हमेशा परेशान हो जाते हैं. आपकी इसी टेंशन को दूर करने और आपकी प्रिपरेशन में मदद करने के लिए हम यह कैप्सूल ले कर आये हैं.  RBI असिस्टेंट मेन्स परीक्षा में पूछे जाने वाले सभी टॉपिक्स को कंप्यूटर अवेयरनेस कैप्सूल में कवर किया गया है जो इस प्रकार हैं –
  • History
  • Generation of Computer
  • Types of computer
  • Hardware and I/O Devices
  • Memory Management
  • Software and Operating System
  • Computer Languages
  • Programming Language
  • Number System
  • Computer Network
  • Internet
  • Computer Security
  • Microsoft Office
  • Database management system
  • Abbreviations
अगर आप RBI असिस्टेंट मेंस 2020 परीक्षा के कंप्यूटर अवेयरनेस सेक्शन में अच्छा स्कोर करना चाहते हैं तो आपको कंप्यूटर सेक्शन की तैयारी अच्छे से करनी होगी जिसमें हमारे द्वारा प्रदान की गई यह कैप्सूल आपके लिए Help Full होगा. RBI में अच्छा स्कोर करने के  लिए सभी सेक्शन में अच्छा स्कोर जरुरी है, क्योंकि फाइनल चयन के लिए मेरिट लिस्ट इसी परीक्षा के  आधार पर बनाई जाएगी.
Computer Awareness एक ऐसा विषय है जो Technical term पर आधारित है. इसीलिए हम यहाँ कैप्सूल English में दे रहे है.  

Register Here and Get Direct Link to Download Computer Capsule